scorecardresearch

दुबई वाली खजूर की बर्फी पसंद है, तो इस आसान रेसिपी से इसे घर पर ही बनाएं

कुछ चीजें किसी खास जगह के नाम से ही मशहूर होती हैं। ऐसी ही एक फेमस मिठाई है खजूर की बर्फी। पर अब आपको इसके लिए दुबई जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास है इसकी आसान रेसिपी।
Published On: 6 Nov 2021, 10:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Healthy anjeer ko alag alag recipe me pryog kar sakti hain.
अंजीर वजन घटाने में मदद करते हैं। चित्र:शटरस्टॉक

कोविड-19 और मिलावटी चीजों के डर से अब हम सभी बाजार से मिठाइयां खरीदने से कतराते हैं। ऐसे में उन चीजों से हमें अपने आपको दूर रखना पड़ता है जो कभी हमारी फेवरिट हुआ करती थीं। इन्हीं में से एक है दुबई में बनने वाली खजूर की बर्फी।

दुनिया भर में यह मिठाई बहुत लोकप्रिय है। मगर चिंता न करें, क्योंकि हमारे पास इसकी आसान रेसिपी है। जिससे आप घर पर ही इस वर्ल्ड फेमस मिठाई का आनंद ले सकते हैं। तो क्या आप तैयार हैं, घर पर ही दुबई वाली मशहूर खजूर की बर्फी बनाने के लिए? 

आज हम आपके लिए दुबई (Dubai) की वर्ल्ड फेमस खजूर की बर्फी ( Date barfi ) बनाने की विधि लेकर आए हैं। जिससे आपको लाजवाब स्वाद के साथ सेहत के बेहतरीन लाभ भी मिलेंगे। आमतौर पर लोगों को खजूर (Date )  काफी पसंद होते हैं।

Cheeni ka healthy option hai khajoor
चीनी का स्वस्थ विकल्प है खजूर। चित्र:शटरस्टॉक

यह खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है, उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। खजूर औषधीय गुणों ( medicinal properties of dates) से भरपूर होते हैं, जो शरीर में एनर्जी भरने के साथ-साथ कई बीमारियों से भी बचाने का काम करता है।

पोषक तत्वों का भंडार है खजूर 

खजूर एनर्जी बूस्टर ( Energy Booster ) के तौर पर भी जाना जाता है। पतंजलि ( Patanjali )  कंपनी के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के अनुसार यदि कोई व्यक्ति थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खजूर का सेवन करता है, तो वह सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बच सकता है। खजूर में कैल्शयिम, सेलेनियम, मैगनीज और कॉपर की भरपूर मात्रा होती है। खजूर में मौजूद लवण हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है।

अब जानते हैं खजूर की कतली बनाने की रेसिपी 

इसके लिए आपको चाहिए 

  • एक कप खजूर ( a cup of dates ) 
  • ड्राई फ्रूट्स ( Dry Fruits ) के छोटे टुकड़े ( बादाम, अखरोट, पिस्ता, किशमिश, गरी, चिरौंजी शामिल करें )
  • शुद्ध देसी घी ( Pure Desi ghee ) 
  • स्वादानुसार गुड़ ( Jaggery) 
  • 1 कप दूध ( 1 Cup Milk ) 
Nutrients se bharpur hai khajoor
पौष्टिक गुणों का भंडार है खजूर। चित्र:शटरस्टॉक

खजूर की बर्फी बनाने की विधि

1. खजूर की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले खजूर का बीज हटाकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे एक रात पहले दूध में भिगो देना है। अगले दिन 7-8 घंटे भीगने के बाद टुकड़ों को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें और पेस्ट तैयार करें।

2. अब गुड़ की चाशनी बनाएं। चाशनी बनाने के लिए कढ़ाही में थोड़ा सा पानी डाल कर गुड़ शामिल करें और हल्की आंच पर पकाएं। चम्मच से बीच-बीच में चलाते रहें ताकि कढ़ाही के निचले हिस्से में गुड़ चुपके न। थोड़ी देर पकने के बाद जब चाशनी गाढ़ी होने लगे, तो इसे आंच से उतार लें। 

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

3. एक दूसरी कढ़ाही में घी डालकर गर्म कर लें। गर्म हो जाने के बाद घी में खजूर का पेस्ट डालकर भून लें। जब खजूर घी छोड़ने लगे, तो इसमें सभी बारीक कटे हुए मेवे डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

khajoor ki barfi
इन हेल्दी और स्वादिष्ट खजूर से जल्दी बनाएं बर्फ़ी। चित्र-शटरस्टॉक।

4. घी में मिक्स हुए खजूर के इस पेस्ट में अपनी आवश्यकता के अनुसार चाशनी मिलाएं और थोड़ी देर पकने दें। इसके बाद गैस को बंद कर दें और एक प्लेट में थोड़ा सा घी लगाकर यह मिश्रण प्लेट में निकालें।

5. ठंडा हो जाने के बाद अपने मनचाहे आकार में बर्फी के टुकड़े काट लें। कद्दूकस किए हुए नारियल से बर्फी को सजाएं और सर्व करें। आपकी दुबई की फेमस खजूर की बर्फी घर पर ही तैयार है।

यह भी पढ़ें: अभी जारी है फेस्टिव सीजन और हेल्दी रेसिपी श्रृंखला, तो आज ट्राई करें पिस्ता बर्फी रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अक्षांश कुलश्रेष्ठ
अक्षांश कुलश्रेष्ठ

सेहत, तंदुरुस्ती और सौंदर्य के लिए कुछ नई जानकारियों की खोज में

अगला लेख