कोविड-19 और मिलावटी चीजों के डर से अब हम सभी बाजार से मिठाइयां खरीदने से कतराते हैं। ऐसे में उन चीजों से हमें अपने आपको दूर रखना पड़ता है जो कभी हमारी फेवरिट हुआ करती थीं। इन्हीं में से एक है दुबई में बनने वाली खजूर की बर्फी।
दुनिया भर में यह मिठाई बहुत लोकप्रिय है। मगर चिंता न करें, क्योंकि हमारे पास इसकी आसान रेसिपी है। जिससे आप घर पर ही इस वर्ल्ड फेमस मिठाई का आनंद ले सकते हैं। तो क्या आप तैयार हैं, घर पर ही दुबई वाली मशहूर खजूर की बर्फी बनाने के लिए?
आज हम आपके लिए दुबई (Dubai) की वर्ल्ड फेमस खजूर की बर्फी ( Date barfi ) बनाने की विधि लेकर आए हैं। जिससे आपको लाजवाब स्वाद के साथ सेहत के बेहतरीन लाभ भी मिलेंगे। आमतौर पर लोगों को खजूर (Date ) काफी पसंद होते हैं।
यह खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है, उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। खजूर औषधीय गुणों ( medicinal properties of dates) से भरपूर होते हैं, जो शरीर में एनर्जी भरने के साथ-साथ कई बीमारियों से भी बचाने का काम करता है।
खजूर एनर्जी बूस्टर ( Energy Booster ) के तौर पर भी जाना जाता है। पतंजलि ( Patanjali ) कंपनी के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के अनुसार यदि कोई व्यक्ति थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खजूर का सेवन करता है, तो वह सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बच सकता है। खजूर में कैल्शयिम, सेलेनियम, मैगनीज और कॉपर की भरपूर मात्रा होती है। खजूर में मौजूद लवण हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है।
1. खजूर की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले खजूर का बीज हटाकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे एक रात पहले दूध में भिगो देना है। अगले दिन 7-8 घंटे भीगने के बाद टुकड़ों को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें और पेस्ट तैयार करें।
2. अब गुड़ की चाशनी बनाएं। चाशनी बनाने के लिए कढ़ाही में थोड़ा सा पानी डाल कर गुड़ शामिल करें और हल्की आंच पर पकाएं। चम्मच से बीच-बीच में चलाते रहें ताकि कढ़ाही के निचले हिस्से में गुड़ चुपके न। थोड़ी देर पकने के बाद जब चाशनी गाढ़ी होने लगे, तो इसे आंच से उतार लें।
3. एक दूसरी कढ़ाही में घी डालकर गर्म कर लें। गर्म हो जाने के बाद घी में खजूर का पेस्ट डालकर भून लें। जब खजूर घी छोड़ने लगे, तो इसमें सभी बारीक कटे हुए मेवे डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
4. घी में मिक्स हुए खजूर के इस पेस्ट में अपनी आवश्यकता के अनुसार चाशनी मिलाएं और थोड़ी देर पकने दें। इसके बाद गैस को बंद कर दें और एक प्लेट में थोड़ा सा घी लगाकर यह मिश्रण प्लेट में निकालें।
5. ठंडा हो जाने के बाद अपने मनचाहे आकार में बर्फी के टुकड़े काट लें। कद्दूकस किए हुए नारियल से बर्फी को सजाएं और सर्व करें। आपकी दुबई की फेमस खजूर की बर्फी घर पर ही तैयार है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयह भी पढ़ें: अभी जारी है फेस्टिव सीजन और हेल्दी रेसिपी श्रृंखला, तो आज ट्राई करें पिस्ता बर्फी रेसिपी