क्रिसमस आने में सिर्फ कुछ ही दिन शेष है, ऐसे में सभी के घरों में तैयारियां पहले से शुरू हो जाती है। साथ ही जो चीज इस फेस्टिवल को और भी ज्यादा स्पेशल बनाती है, वो है क्रिसमस पर बनने वाली कोई स्वीट डिश। जो आपके फेमिली डिनर को और भी ज्यादा स्पेशल बनाती हैं। अगर इस क्रिसमस आप भी कुछ अलग और स्पेशल बनाने की सोच रही हैं, तो आज की हमारी हेल्दी स्वीट डिश आपके लिए अच्छा ऑपशन साबित हो सकती है।
हेल्थ शॉट्स के इस लेख में आज हम आपको बताएंगे विंटर स्पेशल अंगूर की रबड़ी (Angoor ki rabdi) की हेल्दी रेसिपी, जो इस सीजन में आपके लिए एक बेहतर इम्युनिटी बूस्टर डिश साबित होगी।
इसके लिए आपको चाहिए
हरे अंगूर – दो कटोरी
फेट फ्री मिल्क – 2 लीटर
मल्टी ग्रेन ब्रेड – 3
देसी खांड – 10 चम्मच
ग्रीन फूड कलर – आधा चम्मच
इलायची पाउडर – आधा चम्मच
दालचीनी पाउडर – आधा चम्मच
काजू – 12 से 15
बादाम – 12 से 15
किशमिश – 8 से 10
ऐसे तैयार करें अंगूर की रबड़ी
यह भी पढ़े – आपकी सेहत के लिए कमाल कर सकते हैं मटर के ये छोटे दाने, यहां जानें इसकी 2 लाजवाब रेसिपी
अंगूर को विंटर सीजन का इम्यूनिटी बूस्टर फ्रूट माना जाता है। इसमें कार्बस और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होने के साथ फाइबर, कॉपर, विटामिन ई, के, सी, b6, b1, b2, पोटेशियम और मैग्नीशियम की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है। यें सभी पोषक तत्व बीमारियों से दूर रखने के साथ इम्यूनिटी बनाए रखने में मदद करते हैं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंपबमेड सेंट्रल की रिसर्च के अनुसार अंगूर में पाए जानें वाले एंटीऑक्सीडेंट प्राकृतिक रूप से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस रखने में मदद करते हैं। रिसर्च में यह भी पाया गया कि अंगूर का सेवन एजिंग के लक्षण कम करने में मदद करता हैं।
अंगूर की रबड़ी में फेट फ्री मिल्क के साथ देसी खांड का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह आपके वेट लॉस के लिए एक परफेक्ट डिश हो सकती है।
आहार विशेषज्ञों के मुताबिक देसी खांड में एंटी ऑक्सीडेंट होने के साथ फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, की अच्छी मात्रा होती है। जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी है।
इस रेसिपी में ड्राई फ्रूटस का भी भरपूर मात्रा में इस्तेमाल किया गया है। जिससे आपको हेल्दी फेट्स के साथ फाइबर की भी अच्छी मात्रा मिलेगी। ड्राई फ्रूटस आपकी एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करके आपके पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाएंगे। साथ ही शरीर में एनर्जी बनाए रखने में भी मदद करेंगे।
यह भी पढ़े – आपकी सेहत के लिए कमाल कर सकते हैं मटर के ये छोटे दाने, यहां जानें इसकी 2 लाजवाब रेसिपी