scorecardresearch

Holi Recipe 2025 : होली में घर पर बनाएं स्वादिष्ट चावल की पापड़ी, ऐसे करें तैयार

कुछ ही दिनों में रंगों का त्योहार होली आने वाली है। हर कोई गुलाल और रंग की खुशबू से महकेगा। लेकिन इसके साथ ही होली के दिन लोगों को सबसे ज्यादा किसी चीज का इंतजार रहता है, तो वो है स्वादिष्ट पकवान, जिसे कुछ दिन पहले से ही बनाना शुरू कर दिया जाता है।
Published On: 8 Mar 2025, 12:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Rice Flour Papdi Recipe
घर पर चावल के आटे से आसानी से पापड़ी तैयार किए जा सकते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 30 mins
Cook Time
Cook Time 25 mins
Total Time
Total Time 30 mins
Serves
Serves 4

होली (Holi Recipe 2025) पर लगभग हर घर में स्नैक्स बनते हैं। सभी के यहां टेस्टी स्नैक्स, गुजिया, मालपुआ, ठंडाई, लस्सी, कचौड़ी, दही बड़ा, समोसा, पकौड़े, आलू चाट, और कांजी वड़े, नमकीन और मिठाइयों जैसे पकवान बनाए जाते हैं। अगर आप भी इस साल की होली पर कुछ नया बनाने का सोच रही हैं तो आप चावल के आटे की पापड़ी बना सकती हैं। ये खाने में हेल्दी और टेस्टी दोनों हैं। इन्हें आप घर में आने वाले मेहमानों को चाय के साथ सर्व कर सकती हैं। यही नहीं आप इन पापड़ी को चाट में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए बताते हैं कि इसे आप घर पर कैसे बना सकती हैं।

चावल की पापड़ी बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

  • चावल का आटा – 3 कप
  • भीगा साबूदाना – 3 बड़े चम्मच
  • भीगी हुई मूंग दाल – 3 बड़े चम्मच
  • कटा हुआ करी पत्ता – 4 बड़े चम्मच
  • अदरक – 1 टुकड़ा
  • लहसुन की कलियां – 7-8
  • हरी मिर्च – 6-7
  • तेल मोयन के लिए – 5 बड़े चम्मच
  • जीरा – 1/2 चम्मच
  • पापड़ी तलने के लिए तेल
Rice Flour Papdi Recipe
घर में आने वाले मेहमानों को चाय के साथ सर्व कर सकती हैं। यही नहीं आप इन पापड़ी को चाट में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

ऐसे बनाएं पापड़ी (Holi Recipe 2025 Rice Papadi)

स्टेप 1

चावल के आटे की पापड़ी बनाना बेहद आसान काम है। इसके लिए सबसे पहले आप साबूदाना और मूंग दाल दोनों को कुछ देर के लिए भिगो कर रख दें। इनको लगभग 2 घंटे के लिए भिगोए रहने दें।

स्टेप 2

अब तब तक ये दोनों चीजें भींग रही हैं। तब तक आप मसाला बना कर तैयार कर लें। इसे बनाने के लिए लहसुन, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सर में डालकर इसका पेस्ट बना कर तैयार कर लें और या फिर अगर आप चाहें तो इसे सिलबट्टे की मदद से भी बना सकती हैं लेकिन इसका पेस्ट एक दम महीन होना चाहिए।

स्टेप 3

अब एक बर्तन में चावल का आटा लें और इसमें नमक-जीरा और थोड़ा तेल डालें। इसके बाद आटे को सही से मिक्स कर लें। आप चाहें तो मोयन के लिए घी का प्रयोग भी कर सकती हैं। इसे केवल 5 ही चम्मच डालें इससे ज्यादा नहीं।

स्टेप 4

अब साबूदाना और दाल को दरदरा पीस कर तैयार कर लें और अब इसे भी आटे में मिक्स कर लें। इसके साथ ही मसाले और कड़ी पत्ता भी डालें। इसे हाथों की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें जब तक कि आटा, मसाला, साबूदाना और दाल एकसाथ अच्छे से न मिल जाएं।

स्टेप 5

गुनगुने पानी की सहायता से इसका सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लें गुनगुने पानी से चावल का आटा मुलायम रहता है। इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोई लें और बेल कर पापड़ी तैयार कर लें। अब गर्म तेल में सभी पापड़ी को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। चावल की पापड़ी बन कर तैयार हैं। इसे आप चाय के साथ या फिर इसकी चाट बना कर खा सकती, अपने दोस्तों और घरवालों को एक बार ये पापड़ी बना कर जरूर खिलाएं हैं।

besan papad recipe
चावल में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और मैग्नीशियम पाया जाता है। इससे हड्डियों को मज़बूती प्रदान होती है। चित्र : शटरस्टॉक

हेल्दी स्नैक्स है चावल की पापड़ी (Holi Recipe 2025 Rice papadi benefits)

1. भरपूर फाइबर

चावल के आटे में उच्च मात्रा में डाइटरी फाइबर की पाई जाती है। इससे गट हेल्थ मज़बूत होती है और कब्ज व अपच की समस्या भी दूर हो जाती है। नियमित रूप से चावल के आटे की पापड़ी खाने से शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ डिटॉक्स हो जाते हैं। साथ ही कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रहता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

2. लिवर के लिए हेल्दी

चावल के आटे में मौजूद कोलीन की मात्रा लिवर को हेल्दी बनाए रखने में सहायक होती है। इसमें पाई जाने वाली कोलीन की मात्रा शरीर में लिपिड के सिंथीसीज़ और ट्रांसपोर्टेशन में मददगार होती है। चावल के आटे से बनी पापड़ी में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन बी होता है।

3. ग्लूटन मुक्त होता है

ग्लूटन इंटॉलरेंस के शिकार लोगों के लिए चावल का आटा बेहद फायदेमंद है। वे लोग जो सीलिएक डिज़ीज़ से ग्रस्त हैं उनके लिए चावल के आटे से बनी पापड़ी हेल्दी होती है। इससे इम्यून सिस्टम को भी ताकत मिलती है।

4. हड्डियों की मज़बूती के लिए

चावल में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और मैग्नीशियम पाया जाता है। इससे हड्डियों को मज़बूती प्रदान होती है। साथ ही शरीर में आस्टियोपिरोसिस का खतरा भी नहीं रहता है। आप चावल के आटे की पापड़ी को अपने आहार में मॉडरेट तरीके से शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- लो कैलोरी फैट फ्री होली सेलिब्रेशन के लिए ट्राई करें ये बेक्ड गुझिया रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
रूबी शुक्ला
रूबी शुक्ला

रूबी शुक्ला युवा हिंदी कंटेट क्रिएटर हैं। वे स्किन केयर, हेयर केयर, हेल्दी लाइफस्टाइल और पारंपरिक उपचार पद्धति के बारे में लिखती हैं।

अगला लेख