scorecardresearch

बाहर की प्रोसेस्ड आइसक्रीम खाने की बजाए, इस रेसिपी के साथ घर पर ही बनाएं हेल्दी मैंगो आइसक्रीम

गर्मियों के बारे में यदि सबसे अच्छी चीज़ कोई है, तो वो है आम और दूसरा आइसक्रीम! तो क्यों न दोनों के कॉम्बिनेशन मैंगो आइसक्रीम (Mango ice cream recipe) का आनंद लिया जाए।
Updated On: 20 Apr 2022, 02:12 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
tray karein mango icecream recipe
घर पर ट्राई करें ये रिफ्रेशिंग मैंगो आइसक्रीम रेसिपी। चित्र : शटरस्टॉक

वैसे तो गर्मी का मौसम अपनी चुभती जलती धूप के लिए जाना जाता है। जिसमें शरीर से लगातार रिसता पसीना हम में से कईयों का चैन छीन लेता है और कईयों की खाने की इच्छा। लोग इस मौसम से राहत पाने के हर संभव उपाय तलाशते हैंं। कभी ठंडा पानी तो कभी सुपरफूड्स का रस पीकर। ऊपर से मौसमी आम की रेसिपीज मिल जाए तो सोने पर सुहागा। आम से बने सभी व्यजंनों के लिए खास माना जाता है ये मौसम। हम अपने घरो से लेकर बाजारों तक आम और उससे बने उत्पादो को प्राथमिकता देते हैं।

फलों के राजा आम की इन दिनों खूब मांग बढ़ गई है। ऐसे में हम आपके मूड को रिफ्रेश करने के लिए लाए हैं होममेड मैंगो आइसक्रीम रेसिपी। यह आइसक्रीम घर की बनी है और पोषण से भरपूर है। चलिये जानते हैं मैंगो आइसक्रीम की रेसिपी।

मैंगो आइसक्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए

3 कप फ्रोजेन आम के टुकड़े (आम के टुकड़ों को काटकर फ्रीजर में लगा दें)
1/2 कप डिब्बाबंद नारियल का दूध
1/2 चम्मच शुद्ध वेनिला एसेंस
2-4 बड़े चम्मच एगेव सीरप / शहद या मेपल सिरप

नोट कीजिए मैंगो आइसक्रीम बनाने की विधि

ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में सभी सामग्री डाल दें।

तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको एक चिकना और मलाईदार मिश्रण न मिल जाए और आम के टुकड़े न रहें।

अधिक ब्लेंड न करें नहीं तो यह पिघलना शुरू हो जाएगी।

आइसक्रीम को एक सर्विंग बोल में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

जानिए मैंगो आइसक्रीम के पोषण मूल्य

सर्विंग साइज़: 1 सर्विंग, कैलोरी: 160, शुगर: 24.1g, सोडियम: 77.6mg, फैट: 6.5g, सैचुरेटेड फैट: 5.5g, कार्बोहाइड्रेट: 27g, फाइबर: 2.5g, प्रोटीन: 1.6g

mango aapke liye faydemand hai
आम खाने से आप मोटे नहीं होते हैं. चित्र : शटरस्टॉक

गर्मी का राजा है आम, जानिए इसके स्वास्थ्य लाभ

इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करती है

आम में विटामिन A भरपूर मात्रा में पाया जाता है। नेचर मेडिसिन जर्नल में छपे शोध के मुताबिक, बेहतर इम्यूनिटी के लिए विटामिन ए आवश्यक है। इसके आलावा इसमें विटामिन सी की भी पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। जर्नल ऑफ ल्यूकोसाईट बॉयोलॉजी में छपे एक शोध के मुताबिक, शरीर में बनने वाली सफेद रक्त कोशिकाओं (WBC) की मात्रा को बढ़ाने के लिए आम फायदेमंद है। इसलिए, गर्मियों में आम ज़रूर खाएं।

पाचन तंत्र में सुधार करे

मालेक्यूलर न्यूट्रीशन एंड फूड रिसर्च जर्नल में छपे एक शोध में पाया गया कि आम कब्ज से राहत दिलाने में भी मददगार है। अगर आपको भी कब्ज या पाचन संबंधी शिकायत है, तो 4 सप्ताह फाइबर युक्त आम का सेवन करने से आपको आराम मिल सकता है।

आखों के स्वास्थ में सुधार

आम में विटामिन ए भरपूर मात्रा में मौजूद है। अगर यह बच्चों को खिलाया जाए तो उनमें रतौंधी होने की शिकायत कम होती है। नेपालीज जर्नल ऑफ ऑफ्थैल्मोलॉजी में छपे शोध में बताया गया कि डाइट में विटामिन ए की कमी से बच्चों में रतौंधी हो जाती है। इसलिए इस टेस्टी रेसिपी के साथ आपके पास है, बच्चों को आम खिलाने का एक और शानदार बहाना।

यह भी पढ़ें : सुपरफूड है जुकिनी, ग्रिल्ड जुकिनी रेसिपी के साथ लें इसकी गुडनेस का लाभ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख