scorecardresearch

पैनकेक की शौकीन हैं तो इस बार ट्राई कीजिए रागी और चिया सीड्स पैनकेक रेसिपी

पैनकेक का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ गया होगा। ये वाकई बहुत स्वादिष्ट होता है। पर क्या आपको मालूम है कि रागी और चिया सिड्स का पैनकेक कुछ ज्यादा ही टेस्टी होता है। साथ ही, यह पोषक तत्वों का पावरहाउस है।
Published On: 2 Oct 2021, 08:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Cornflour pancake mei shahad milaane ke fayde
पैनकेक और शहद का कॉम्बिनेशन हेल्थी नाश्ते के लिए उपयुक्त है। इससे व्यक्ति दिनभर ऊर्जावान रहता है। चित्र: शटरस्टॉक

बड़े हों या बच्चे पैनकेक (Pancake) सभी को पसंद होते हैं। मगर इनके साथ बहुत सारा शुगर और कैलोरी होने के कारण फिटनेस फ्रीक्स इससे बचते हैं। पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी पैनकेक रेसिपी, जो न केवल टेस्टी है, बल्कि इसमें ढेर सारे पोषक तत्व भी शामिल हैं। तो हो जाएं तैयार रागी चिया सीड्स पैनकेक (Ragi chia seeds Pancake Recipe) बनाने के लिए।

पहले जानिए क्यों आपके लिए जरूरी है रागी का सेवन करना

रागी एक बहुत ही लाभदायक और फायदेमंद अनाज है। यह देखने में सरसों के दाने जैसा लगता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, मेथिओनाइन, प्रोटीन, खनिज, रेशा और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। रागी एक मोटा और क्रंची अनाज है और इसकी शेल्फ लाइफ भी काफी लंबी होती है।

Ragi nutrition ka power house hai
अपने आहार में शामिल करें रागी का आटा, ये स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. चित्र : शटरस्टॉक

इसका उत्पादन भारत के साथ – साथ कई और देशों में भी होता है। रागी से बहुत सारी चीज़ें बनाई जाती हैं जैसे डोसा, हलवा, इडली, दलिया, खिचड़ी बाटी आदि।

यहां हैं चिया सीड्स के फायदे

छोटे से दिखने वाले चीया के बीज असल में गुणों का खजाना हैं। यह शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ कई बीमारियों के लक्षणों को कम करने में भी मदद कर सकते हैं। चिया बीज में मौजूद औषधीय गुणों के कारण इसे डेली डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। यह सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों के लिए भी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

अब तैयार करते हैं रागी और चिया सीड्स का पैनकेक

इस यम्मी पैनकेक को बनाने के लिए हम अंडे की जगह चिया सीड्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आप लस मुक्त रागी पैनकेक रेसिपी चाहते हैं या अंडे के साथ रागी पैनकेक की तलाश कर रहे हैं, तो पूरे गेहूं के आटे के बजाय इसमें एक अंडा शामिल करें।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

1/2 कप रागी का आटा
1/2 कप साबुत गेहूं का आटा
1 मैश किया हुआ पका हुआ केला
1 बड़ा चम्मच चिया सीड्स, थोड़े से पानी में भिगोए हुए
पैनकेक पकाने के लिए घी
शहद
चुटकी भर दालचीनी पाउडर

ye pancake ek healthy dessert hai
ये पैनकेक एक हेल्दी व्यंजन है। चित्र: शटरस्टॉक

अब जानिए रागी चिया सीड्स पैनकेक बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले रागी का आटा, गेहूं का आटा, मैश किया पका हुआ केला, भीगे हुए चिया बीज और नमक को पानी के साथ मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार करें।
  2. बैटर को 10-15 मिनट के लिए एक साइड पर रख दें।
  3. इस बीच, शहद में दालचीनी पाउडर डालें और मिलाएं।
  4. एक लोहे का तवा गरम करें, घी लगाकर चिकना कर लें।
  5. गरम होने पर, गोल पैनकेक बनाने के लिए एक कड़छी घोल डालें।
  6. दोनों तरफ से मध्यम आंच पर पकाएं। पैनकेक को आसानी से पलटने के लिए घी डालें।
  7. गरमागरम दालचीनी शहद के साथ सर्व करें।

यह भी पढ़ें – बिना मैदा और चीनी के बनाएं गाजर की ये पौष्टिक और स्वादिष्ट बर्फी

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख