scorecardresearch

प्रोटीन की पावर डोज है पिस्ता, पर क्या आप जानती हैं असली और नकली पिस्ता में फर्क?

पिस्ता के पोषक तत्वों का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप असली पिस्ता खा रही होंगी। इसलिए पिस्ता खरीदने से पहले जरूरी है कि आप उसकी शुद्धता जांच लें।
Published On: 18 Dec 2022, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Pista faydemand hota hai
पिस्ता की क्वालिटी किस तरह से करें चेक । चित्र:शटरस्टॉक

सूखे मेवे यानी ड्राई फ्रूट्स स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। सर्दियों में हर कोई आपको मेवे खाता हुआ दिख जाएगा। यह पोषण से भरपूर होते हैं और शरीर को गरम रखने में मदद करते हैं। आपको हर कोई ड्राई फ्रूट्स के फ़ायदों का गुणगान करता हुआ नज़र आ जाएगा क्योंकि ये होते ही इतने फायदेमंद हैं। मगर, यह सिर्फ तभी फायदेमंद साबित हो सकते हैं जब आपको पता हो कि जो ड्राई फ्रूट्स आप खा रही हैं, वो अच्छी क्वालिटी के हैं।

कई बार हम बाज़ार से ड्राई फ्रूट्स (dry fruits) ले तो आते हैं, लेकिन यह हमारे स्वास्थ्य को कितना फायदा पहुंचा रहे हैं यह पता कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें नहीं पता होता है कि इनकी क्वालिटी कैसी है? ये काफी महंगे भी आते हैं, इसलिए यह जानना बहुत ज़रूरी है कि आखिर इन क्वालिटी है कैसे?

तो आज इस लेख के माध्यम से हम पता करने वाले हैं पिस्ता की क्वालिटी और बताएंगे सही तरीका पिस्ता कि क्वालिटी जांचने का –

दो भागों में खुले हुये और हल्के हरे रंग के पिस्ता की तलाश करें

पिस्ता (pistachio) चुनते समय, हमेशा ऐसे मेवों की तलाश करें जो एक सिरे से खुले हुए हों। यदि आप जो पिस्ता खरीद रहे हैं वह पूरी तरह से बंद है, तो आपको इसे खोलने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। इसका मतलब हो सकता है कि पिस्ता अभी ठीक से पका नहीं है या अंदर से कच्चा है।

यदि पिस्ता का खोल बंद है तो यह अंदर से कड़वा भी हो सकता है। हमेशा पिस्ते को चखकर लें। इससे आपको इसके स्वाद और हल्के हरे रंग का पता चलेगा, जो सही और अच्छे क्वालिटी के पिस्ते की पहचान है।

यदि पिस्ता दो भागों में अच्छे से बंटा है, खुलने में आसान है, हल्का मीठा है और हरे रंग का है। तो आपके पिस्ता की क्वालिटी फ़ाइन है।

janiye kaise karein pista ko check
पिस्ता विटामिन E, फेनोलिक एसिड और फ्लेवोनोइड से बना होता है. चित्र : शटरस्टॉक

जब भी आप पिस्ता खरीदें तो इन बातों का रखें खास ख्याल

किसी अच्छी दुकान या ब्रांड से खरीदें पिस्ता

आजकल हर चीज़ को ऑनलाइन खरीदने का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसा माना जाता है कि ऑनलाइन समान सस्ता और अच्छा मिलता है। मगर ड्राई फ्रूट्स के केस में ये थोड़ा अलग हो सकता है जैसे – कि ड्राई फ्रूट्स आमतौर पर महंगे ही आते हैं। इसके अलावा, अगर आप जहां से ड्राई फ्रूट्स खरीद रही हैं और वे सस्ते हैं तो हो सकता है कि उनकी क्वालिटी अच्छी न हो।

इसलिए यदि आप ऑनलाइन खरीद रही हैं तो किसी अच्छे ब्रांड का पिस्ता खरीदें जो काफी समय से यह बीच रहा हो। यदि आप पिस्ता बाज़ार में जाकर खुले रूप से खरीदना पसंद करती हैं तो किसी अच्छी सुनी हुई दुकान से ही इसे खरीदें, जो सही समान बेचते हों।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

देखें कि आपके पिस्ता कहां से आते हैं

पिस्ता की उत्पत्ति मध्य पूर्व से हुई, जहां उन्हे पनपने के लिए गर्म और शुष्क वातावरण मिलता है। मगर, अब भारत, चीन, अमेरिका जैसे देशों नें भी पिस्ता उगाना शुरू कर दिया है। मगर, अभी पिस्ता उगाने के लिए मध्य पूर्व ही सबसे सही वातावरण प्रदान करता है। इस कारण से, मध्य पूर्वी पिस्ता को अभी भी दुनिया में सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले पिस्ता के रूप में माना जाता है। तो जांच लें कि आपका पिस्ता मिडिल ईस्ट के इलाकों से ही आया ही।

गो लोकल

ज़्यादातर खाद्य पदार्थों की तरह, पिस्ता अब बड़े पैमाने पर व्यावसायिक पैमाने पर उगाए जा रहे हैं। कुछ अमेरिकी पिस्ता बाग कई हजारों एकड़ में फैले हुए हैं! यहां के ब्रांड काफी बड़े होते हैं, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि वे आपको सही क्वालिटी भी प्रदान करें। इसलिए, यदि कोई लोकल फार्मर है जो पिस्ता की खेती करता है और उसके पिस्ता में एक हल्का मीठा स्वाद है, तो उसी से पिस्ता खरीदें। इस तरह से खरीदना आपको गारंटी देने में भी मदद करता है कि आप जो पिस्ता खा रहे हैं उसके बारे में आपको सब पता है।

यह भी पढ़ें : 2023 है बाजरे का साल, तो इस सर्दी लेते हैं बाजरे के लड्डू का लाभ, नोट कीजिए इसके फायदे और रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख