आपको यह जानकर हैरानी होगी की आपकी बॉडी शारीरिक गतिविधि से अधिक मानसिक गतिविधि करती है, परन्तु यही सच्चाई है। महामारी के इस दौर में भी शारीरिक गतिविधियां जहां बिल्कुल ठप हो गईं हैं, वहीं आपके ब्रेन पर लोड दो गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है।
ऐसे में याद्दाश्त और तर्कशक्ति दोनों की बैंड बजी हुई है। अगर आप भी अपने ब्रेन को बूस्ट करना चाहती हैं, तो हम बता रहे हैं वे सात आहार, जो आपकी मदद कर सकते हैं।
आहार विशेषज्ञ मानसिक रूप से मजबूती के लिए ब्रेन बूस्टिंग फूड डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। हम यहां आपकी मदद के लिए बना रहे हैं उन फूड्स की एक लिस्ट जो आपकी मस्तिष्ट को तुरंत सक्रिय कर सकते हैं।
पत्तेदार साग जैसे पालक, सरसों और ब्रोकोली विटामिन-के, ल्यूटिन, फोलेट और बीटा कैरोटीन जैसे मस्तिष्क के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। ब्रोकोली, वसा में घुलनशील विटामिन स्पिंगोलिपिड्स बनाने के लिए आवश्यक है। यह ऐसी वसा है, जो मस्तिष्क कोशिकाओं के लिए बहुत जरूरी होती है।
जब आप ब्रेन बूस्ट फूड की बात करते है तो,आप फैटी फिश को उसमे जरूर शामिल करें।इसमें शामिल टूना फिश, सेलमोंन फिश आदि में ओमेगा थ्री की मात्रा भरपुर होती है।
ओमेगा थ्री आपके मस्तिष्क को मजबूती प्रदान करता है एवं नर्व सेल के निर्माण में सहायक होता है।
ब्लूबेरी और अन्य गहरे रंग के बैरीज में एंथोसायनिन की मात्रा मौजूद होती है। यह पौधे का एक ऐसा समूह है जिसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुण शामिल होते हैं। एंटीऑक्सिडेंट, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और इन्फ्लेमेटरी, दोनों स्थितियों के खिलाफ काम करते हैं। जिससे मस्तिष्क की उम्र बढ़ने और न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों से बचाव करते हैं।
ब्लूबेरी में मौजूद कुछ एंटीऑक्सिडेंट मस्तिष्क की कोशिकाओं के बीच संचार को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
कॉफी आपकी सुबह के साथ-साथ सेहत भी बनाती है। इसमें मौजूद कैफ़ीन और एंटीऑक्सिडेंट आपके ब्रेन के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। कैफ़ीन आपके मस्तिष्क को तुरंत कार्य करने की फुर्ती देती है तो दूसरी तरफ आपके मूड को तरोताजा रखती है।
अगर आप लंबे समय से कॉफ़ी पी रहे है, तो आप न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के जोखिम से भी बचे हुए है, जैसे कि पार्किंसंस और अल्जाइमर। तो, देरी किस बात की अब से दिन की शुरुआत करें एक मग कॉफी के साथ।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंअंडे मस्तिष्क के स्वास्थ्य से जुड़े कई पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत हैं, जिनमें विटामिन बी 6 और बी 12, फोलेट और कोलीन शामिल हैं। यह आपको तनाव के साथ-साथ डिमेंशिया जैसी खतरनाक स्थिति से भी बचाता है।
कोलीन एक महत्वपूर्ण माइक्रोन्यूट्रिएंट है जिसे आपका शरीर एसिटाइलकोलाइन बनाने के लिए उपयोग करता है, एक यह न्यूरोट्रांसमीटर है जो मूड और मेमोरी को विनियमित करने में मदद करता है।
हल्दी में मौजूद एक्टिव तत्व करक्यूमिन को ब्लड ब्रेन बैरियर को पार करने के लिए जाना जाता है, जिसका अर्थ है कि यह सीधे मस्तिष्क में प्रवेश करके वहां की कोशिकाओं को लाभ पहुंचाता है।
यह सेरोटोनिन और डोपामाइन को बढ़ाता है, जो मूड में बदलाव करते हैं।
नट्स प्रोटीन और स्वस्थ वसा से भरा हुआ एक अच्छा स्रोत हैं। विशेष रूप से अखरोट आपकी स्मृति में सुधार कर सकता है। UCLA के 2015 के एक अध्ययन में पता चला है कि अखरोट में एक प्रकार का ओमेगा -3 फैटी एसिड होता है जिसे अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (ALA) कहा जाता है, जो निम्न रक्तचाप में मदद करता है और आर्टरीज की रक्षा करता है। यह दिल और दिमाग दोनों के लिए अच्छा होता है।
यह भी देखे:अकसर कुछ रख कर भूल जाती हैं! तो पता करें कहीं आप में विटामिन बी 12 की कमी तो नहीं