scorecardresearch facebook

सुबह खाली पेट करें तुलसी का सेवन, आपकी सेहत को मिलेंगे ये 10 लाभ

तुलसी की पत्तियों से न केवल ऑक्सीडेटिव तनाव कम होता है बल्कि शरीर में दिनभर ताज़गी बनी रहती है। इससे शरीर को विटामिन, ए, डी, आयरन, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम की प्राप्ति होती है। एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक गुणों के चलते खाली पेट तुलसी खाने के फायदे मिलते हैं।
tulsi ke fayade
इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं और इसमें एंटी.बैक्टीरियल गुण होते हैं। शरीर को कई तरह के संक्रमणों से बचा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक
Updated On: 19 Feb 2025, 11:34 am IST

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर तुलसी की पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर हैं। मौसम में आने वाले परिवर्तन से शरीर में कई बदलाव आने लगते है और उसका प्रभाव रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी दिखने लगता है। ऐसे में तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर पीने के अलावा चबाकर या निगलने से भी शरीर को फायदा मिलता है। धर्म और आयुर्वेद की दृष्टि से तुलसी का विशेष महत्व है। इससे पाचन सबंध समस्याओं को सुलझाने समेत इम्यून बूस्टिंग गुणों की भी प्राप्ति होती है। सबसे पहले जानते हैं तुलसी क्यों है खास और खाली पेट इसका सेवन (Tulsi leaf on an empty stomach) करने से शरीर को मिलने वाले फायदे।

तुलसी की पत्तियों से मिलने वाले पोषक तत्व (Tulsi leaf benefits)

अक्सर बचपन में दादी खांसी जुकाम को दूर करने के लिए आंगन में लगी तुलसी की पत्तियों को चाय में उबालकर पिलाया करती थीं। इससे न केवल ऑक्सीडेटिव तनाव कम होता है बल्कि शरीर में दिनभर ताज़गी बनी रहती है। इसके अलावा ग्री टी और पानी में उबालकर भी इसका सेवन किया जाता है। इससे शरीर को विटामिन, ए, डी, आयरन, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम की प्राप्ति होती है। एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक गुणों के चलते खाली पेट तुलसी खाने के फायदे मिलते हैं (Tulsi leaf on an empty stomach) ।

Khansi me kaun sa drink piyen
सर्दी, खांसी सहित त्वचा संबंधी समस्याओं में इसका प्रयोग कमाल कर सकता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

कितने दिन लगातार खाएं तुलसी (How many days should Tulsi be consumed continuously?)

इस बारे में योग गुरू और आयुर्वेदिक एक्सपर्ट हंसाजी योगेन्द्र बताती हैं कि लगातार चौदह दिनों तक खाली पेट तुलसी की पत्तियों का सेवन करने से शरीर में फ्री रेडिकल्स का प्रभाव बढ़ने से सेल्स क्षतिग्रस्त होने लगते है। ऐसे में तुलसी लीव्स का सवेन (Tulsi leaf on an empty stomach) करने से एंटीआूक्सीडेंट्स की मात्रा बढ़ती है, तो कोशिकाओं को न्यूट्रिलाइज़ करने में मदद करते हैं। फ्री रेडिकल्स से कैंसर और अर्थराइटिस की भी संभावना बढ़ जाती है। इसमें यूजेनॉल, सिट्रोनेलोल और लिनालोल तत्व पाए जाते हैं, जिसमें एंटीमाइक्रोबियल प्रोपर्टीज़ पाई जाती है।

तुलसी की पत्तियों से मिलने वाले फायदे (Tulsi leaf on an empty stomach benefits)

1. डाइजेशन को करे बूस्ट

रोज़ाना तुलसी का सेवन करने से पाचनतंत्र की मज़बूती बढ़ने लगती है और बॉवल मूवमेंट नियमित बना रहता है। इसके अलावा एसिड रिफ्लक्स को संतुलित करके गट हेल्थ को फायदा मिलता है। इससे डाइजेस्टिव एंजाइम की मात्रा बढ़ती है, जो ब्लोटिंग, गैस और अपच दूर करता है।

2 रक्त शर्करा के स्तर को करता है नियंत्रित

तुलसी में ऐसे वाइटल मौजूद होते हैं जो इंसुलिन को जारी करते है। इससे रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद मिलती है। तुलसी कार्बोहाइड्रेट और वसा के चयापचय को भी बेहतर बनाने में मदद करती है। इसके अलावा रक्त में मौजूद ग्लूकोज़ ऊर्जा के लिए इस्तेमाल करने में मदद करती है।

3. सर्दी जु़काम को करे दूर

रेस्पीरेटरी हेल्थ को बूस्ट करने के लिए तुलसी बेहद उपयोगी है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण संक्रमण के प्रभाव को कम करता है। इसका नियमित रूप से सेवन करने से चेस्ट कंजेशन की समस्या हल होने लगती है। ऐसे में तुलसी का काढ़ा बेहद फायदेमंद साबित होता है।

tulsi kadha
सर्दी-जुकाम से लेकर वायरल फीवर तक में कारगर है तुलसी। चित्र शटरस्टॉक।

4. कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोके

साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार इसका सेवन करने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिलती है। 2018 के एक रिसर्च में पाया गया कि तुलसी की मदद से बुजुर्गों में लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन यानि एलडीएल और वेरी लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन यानि वीएलडीएल कम करने में सक्षम है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

5. सांसों की बदबू से राहत

वे लोग सांसों की दुर्गंध से परेशान हैं, उन्हें नियमित रूप से सुबह उठकर तुलसी का सेवन करना चाहिए। इससे सांसों की ताज़गी बरकरार रहती है और शरीर हेलदी व एक्टिव रहता है। इसके अलावा दांतों से संबधी समस्याओं को कम किया जा सकता है।

6. तनाव से राहत दिलाता है

तुलसी के पत्तियों में एडाप्टोजेन्स तत्व मौजूद होता है, जिससे तनाव के स्तर को कम करने में मदद मिलती हैं। इससे नर्वस सिस्टम को आराम मिलता है और ब्लड के सर्कुलेशन को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा इनसे तैयार तेल को कैरीयर ऑयल में मिलाकर मसाज करने से भी तनाव को कम करने मेंमदद मिलती है।

7. इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं और इसमें एंटी.बैक्टीरियल गुण होते हैं। शरीर को कई तरह के संक्रमणों से बचा सकता है। यह हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से लड़ता है, जिससे स्वस्थ प्रतिरक्षा कोशिकाओं का निर्माण होता है।

tulsi ke fayde
तुलसी एंटी बैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लामेटरी, एंटीट्यूसिव (खांसी से राहत देने वाला) और एंटी एलर्जिक भी होती है। चित्र: शटरस्टॉक

8. इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

खाली पेट तुलसी का सेवन करने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों की प्राप्ति होते हैं। इससे शरीर में संक्रमण से राहत मिलती है। साथ ही हेल्दी ब्लड सेलस की मात्रा बढ़ने लगती है। साथ ही एंटीवायरल गुण प्राप्त होते हैं।

9. त्वचा का रखे ख्याल

ब्लड में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों को इसकी मदद से दूर किया जा सकता है, जिससे बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन में मदद मिलती है। इससे मुंहासे और दाग धब्बे कम होते हैं और त्वचा बेदाग रहती है। दरअसल एंटीऑक्सीडेंट से कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और आपकी त्वचा को जवां बनाए रखती है!

10. वजन घटाने में सहायक

डाइजेशन को बूस्ट करने के अलावा चयापचय को बनाए रखने में भी तुलसी बेहद सहायक है। शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने से वजन घटाने में मदद मिलती है। साथ ही शरीर में मौजूद अतिरिक्त कैलोरीज़ की मात्रा से भी राहत मिलती है।

Tulsi ka kaise karein sewan
डाइजेशन को बूस्ट करने के अलावा चयापचय को बनाए रखने में भी तुलसी बेहद सहायक है। चित्र- अडोबी स्टॉक

कैसे करें तुलसी का सेवन

  • सबसे पहले 4 से 5 तुलसी के पत्ते लेकर उन्हें धो लें। अब उन्हें खाली पेट चबाकर खा सकते हैं।
  • इसके अलावा तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर छान लें और फिर उसका सेवन करें। इसके अलावा चाय में मिलाएं। तुलसी की चाय बनाकर भी पी सकते हैं।
  • खांसी जुकाम को दूर करने के लिए तुलसी को पीसकर शहद की कुछ बूंदे डालकर मिलाएं। अब उसका सेवन करें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख