लौकी यानी घीया सुपर वेजी है। पाचन संबंधी दिक्कतें हो या बॉडी हीट को कंट्रोल करना हो, हर जगह लौकी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। वेट लॉस फ्रीक्स की भी ये पसंदीदा सब्जी है। अच्छी बात यह कि इसे किसी भी मौसम में खाया जा सकता है और ये उतनी ही आसानी से मिल भी जाती है। सेहत के लिए इतनी ज्यादा फायदेमंद लौकी में मिठास जोड़ दी जाए तो ये एक हेल्दी डेज़र्ट रेसिपी के लिए भी बेस्ट है। तो इस बार सावन की तीज पर आइए बनाते हैं लौकी की हरियाली खीर (Lauki kheer recipe)।
लोकी की खीर का सेवन करने से आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिल सकती है। यह आपके टेस्ट बड्स के साथ आपकी सेहद के लिए भी लाभदायक होती है।
लौकी स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक मानी जाती है। आयुर्वेद के अनुसार अपनी डाइट में लौकी लेने से आपको वजन कम करने के साथ दिल की बीमारियों से भी राहत मिलती है। इसके अलावा सिरदर्द और पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए भी लौकी खाना फायदेमंद है। आप जूस, सब्जी, हलवा और लौकी की बर्फी, किसी भी तरह लौकी को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। इसी श्रृंखला में आज हम आपके लिए लाए हैं लौकी की खीर की रेसिपी। तो हरियाली तीज के मौसम में जरूर ट्राई करें मिठास भरी ये हरियाली रेसिपी।
तो चलिए जानते है इस हेल्दी लोकी की खीर की विधि।
1 लीटर लो फैट मिल्क
½ कप देसी खांड
2 कप कद्दूकस की हुई लौकी
3-4 इलायची
½ कप सूखे मेवे (काजू, बादाम, किशमिश)
3 चम्मच देसी घी
लौकी की हरियाली खीर बनाने के लिए सबसे पहले इलायची को छील-कूट कर अलग रख लें। सभी मेवा को भी एक साथ कूट लें या बारीक काट लें।
अब एक भगोने में घी डालकर लौकी भूनें। इस प्रक्रिया से पहले लौकी को निचोड़ कर पानी अलग कर लें। लौकी के भुनने पर हल्की खुशबु के साथ उसका रंग भी बदलने लगेगा।
अब दूध डालकर इसे धीमी आंच पर पकने दें। 1 से 2 उबाल लेने के बाद इसमें देसी खांड और कटे हुए मेवा डालकर और पकने दें।
दूध गाढ़ा होने पर इसमें इलायची डालकर दूध आधा होने तक पकाएं। आखिर में आंच बंद कर दें और हल्का ठण्डा होने पर परोसें।
लौकी की खीर में लो फैट मिल्क इस्तेमाल करने से यह आपका वजन नही बढ़ने देगा। साथ ही लो फैट मिल्क में 70% कैल्शियम होता है, जो आपकी हड्डियों के साथ दांतों के लिए भी लाभदायक है।
इलायची के इस्तेमाल से ये खीर पेट की समस्याओं जैसे कि पेट दर्द, एसिडिटी में भी राहत देने वाली है। इसके अलावा इलायची में मैग्नीज पाया जाता है, जिससे मधुमेह के मरीजों को लाभ होता है।
लौकी की खीर में सूखे मेवा जैसे कि काजू, बादाम, किशमिश के मिश्रण का उपयोग किया जाता है। इनमें मौजूद विटामिन ई, विटामिन बी-6, जिंक, आयरन, कैल्शियम, कॉपर, सेलेनियम तथा पोटैशियम पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर के लिए बेहद लाभदायक होते हैं।
इस खीर में मिठास के लिए हमने चीनी की बजाए देसी खांड का इस्तेमाल किया है। इससे आपको जोड़ो का दर्द, डायबिटीज और बढ़ते वजन से राहत मिलती है। इसमें फाइबर होता है, जो पेट की सफाई के लिए फायदेमंद होता है।
यह भी पढे – Navratri Recipes : अपनी नवरात्रि थाली के लिए लौकी से तैयार करें ये तीन लज़ीज व्यंजन
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।