scorecardresearch

Hara Hachi Bu : पसंदीदा खाना खाते हुए वेट लॉस करना है, तो ट्राई करें ये जापानी तकनीक

अगर आपकी अनहेल्दी फूड्स खाने की आदत नहीं जा पा रही है तो आपको हारा हाची बू जरूर आजमाना चाहिए। यह जापानी खाने की विधि वजन कम करने और पाचन में सुधार करने में आपकी मदद कर सकती है।
Published On: 2 Mar 2025, 12:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Hara hachi bu for weight loss
'हारा हाची बु' जापानी खाने की विधि वजन कम करने और पाचन में सुधार करने में आपकी मदद कर सकती है। चित्र : अडोबीस्टॉक

आपके के जीवन में ऐसे दिन भी आते हैं जब आप अनहेल्दी फूड्स छोड़कर हेल्दी आहार लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं, चाहे आप अपना वजन कम करना चाहते हों या पाचन स्वास्थ्य को बढ़ाना चाहते हों। इसमें सबसे पहला कदम यही होता है कि ज्यादा खाना बंद करना पड़ जाता है। इसमें पेट भरने से पहले खाना बंद करना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए एक जापानी तरीका ‘हारा हाची बु’ (Hara hachi bu for weight loss ) अपनाया जा सकता है। कई जापानी अपना वजन मेंटेन रखने के लिए 80 प्रतिशत पेट भरा होने तक भोजन करते हैं। आपको भी इस आहार पद्धति का पालन करना चाहिए ताकि भारी भोजन करने के बाद पेट फूलने की समस्या से बचा जा सके। इसके कई लाभ हैं, जैसे वजन कम करना और आंतों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। इस विधि से आपकी उम्र लंबी होगी साथ ही स्वास्थ्य में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। यह पद्धति ओकिनावा के लोगों द्वारा अपनाई जाती है जो लंबे समय तक जीने के लिए जाने जाते हैं।

हारा हची बू क्या है? (What is Hara Hachi Bu?)

आहार विशेषज्ञ श्रुति के भारद्वाज कहती हैं कि हारा हाची बू एक जापानी आहार पद्धति है (Hara hachi bu for weight loss ) जिसका अर्थ है “जब तक आपका पेट 80 प्रतिशत तक न भरे, तब तक खाएं। ऐसा माना जाता है कि जापान में यह तरीका पिछले 300 वर्षों से अपनाया जा रहा है। आहार का यह तरीका ज्यादातर कैलोरी गिनने या फूड ग्रुप्स को खत्म करने में मदद करता है। हालांकि, हारा हाची बू खाने का एक सरल तरीका है जो संयम और आत्म-जागरूकता को प्रोत्साहित करता है। यह खाद्य समूहों को प्रतिबंधित नहीं करता है, लेकिन संतुलित आहार को प्रोत्साहित करता है। यह आपके शरीर को पोषण देने के लिए पर्याप्त भोजन करने और 80 प्रतिशत पेट भर जाने पर खाना बंद करने को प्रोत्साहित करता है।

weight-loss
वजन कम करने में मदद करेगी सही डाइट। चित्र : अडॉबीस्टॉक

हारा हाची बु के क्या लाभ हैं?(What are the benefits of Hara Hachi Bu?)

आपको हारा हाची बु पद्धति को जरूर आजमाना चाहिए। इस विधि से कई लाभ मिलते हैं जो कई तरीकों से आपके सेहत को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।

1. उम्र बढ़ाने में मदद कर सकता है(can help increase lifespan)

हारा हाची बू के सबसे महत्वपूर्ण लाभों में से एक इसका लंबी उम्र से जुड़ा होना है। ओकिनावा के लोग, जो 100 साल या उससे ज्यादा जीने के लिए जाने जाते हैं, वे अपनी लंबी उम्र का श्रेय हारा हची बू (Hara hachi bu for weight loss ) को ही देते हैं। अमेरिकन जर्नल ऑफ लाइफस्टाइल मेडिसिन में प्रकाशित 2016 के एक शोध के अनुसार, यह उन्हें ज्यादा खाने से रोकता है। भारद्वाज कहती हैं कि ज्यादा खाने से रोककर, यह खाने की अवधारणा को बनाए रखने और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करती है।

2. वजन घटाने में मददगार (helpful in weight loss)

हारा हाची बू पद्धति ध्यानपूर्वक खाना खाने में मदद करती है। यह समस्याग्रस्त खाने के व्यवहार पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। 2015 में ईटिंग बिहेवियर में प्रकाशित शोध के अनुसार, यह खाने की लालसा और भावनात्मक खाने के स्तर को कम कर सकता है। विशेषज्ञ कहते हैं, यह एक ऐसा तरीका है जो भोजन करते समय पेट फूलने से पहले ही आपको ज्यादा खाने से रोक देता है। इससे अनावश्यक वजन बढ़ने के जोखिम भी कम हो जाते हैं। यह तरीका ध्यानपूर्वक खाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

3. पाचन क्रिया में सुधार करता है (Improves digestion)

यदि आपका पेट पूरी तरह से भर जाता है या आप भरपेट खाना खा लेते हैं, तो खाने से आपके पाचन तंत्र पर दबाव पड़ सकता है और पेट फूल सकता है, एसिड रिफ्लक्स हो सकता है और पेट में तकलीफ हो सकती है। हारा हची बू आपके पेट को बिना ज्यादा बोझ डाले भोजन को कुशलतापूर्वक पचाने में मदद करता है। विशेषज्ञ का कहना है कि जब आप संयम से खाते हैं, तो आपके पाचन एंजाइम और आंत के बैक्टीरिया बेहतर तरीके से काम करते हैं साथ ही पोषक तत्वों के अवशोषण में सुधार करते हैं और पाचन संबंधी समस्याओं को कम करते हैं।

4. पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करता है(Reduces the risk of chronic diseases)

ज्यादा खाना, खास तौर पर प्रोसेस्ड और ज्यादा कैलोरी वाले खाद्य पदार्थ, आपके लिए अच्छे नहीं हैं। जर्नल ऑफ ईटिंग डिसऑर्डर में 2022 में प्रकाशित शोध के अनुसार, यह हृदय रोग और मधुमेह के जोखिम से जुड़ा है। विशेषज्ञ कहते हैं, (Hara hachi bu for weight loss ) “हारा हची बू अत्यधिक भोजन के सेवन को रोककर रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

5. ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है(Increases energy levels)

बहुत से लोग ज्यादा खाना खाने के बाद सुस्त हो जाते हैं। अधिक खाने से पाचन में काफी ऊर्जा खर्च हो सकती है, जिससे आपको थकान महसूस होने लगती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि हारा हाची बू सुनिश्चित करता है कि आप अपने शरीर को ज्यादा ऊर्जा दिए बिना खाना खाएं। इससे पूरे दिन ऊर्जा का स्तर सामान्य रहता है। अगर आप बढ़ते वजन और अधिक खाना खाने से परेशान हैं, तो आप हारा हची बू का सेवन कर सकती है। ये जापानी खाना है जो वजन कम करते और पाचन में सुधार करने में मदद कर सकती है।

Hara hachi bu for weight loss
आपको भी इस आहार पद्धति का पालन करना चाहिए ताकि भारी भोजन करने के बाद पेट फूलने की समस्या से बचा जा सके। चित्र : अडोबीस्टॉक

80 प्रतिशत पेट भरा होने तक कैसे खाएं? (How to eat until 80 percent full?)

हारा हाची बु डाइ़़ट को कैसे फॉलो करें इसके लिए यहां आपको कुछ सुझाव दिए गए हैं

धीरे-धीरे खाएं: (eat slowly)

मस्तिष्क को आपके पेट से संकेत मिलने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है, कि आपका पेट भर गया है। जल्दी-जल्दी खाने से आप पेट भरने से पहले ही ज्यादा खा खाना खा लेते हैं, भारद्वाज कहती हैं, कि आप खाने को अच्छी तरह चबाएं, हर निवाले का मजा लें और दूसरे निवाले के बीच में रुकें ताकि आपके दिमाग को संकेत मिल सके और शरीर तृप्ति महसूस कर सके।

छोटी प्लेटों का उपयोग करें (use small plates)

छोटी प्लेटों में खाना परोसने से आप खाना कम लेते हैं। जब आप छोटी प्लेट का उपयोग करते हैं, तो आप कम खाना खाते हैं। क्योंकि इससे आपको ये भ्रम होता है की प्लेट भरी हुई है।

अपने शरीर की भूख के संकेतों को सुनें: (Listen to your body’s hunger signals)

विशेषज्ञ सुझाव देते हैं, शारीरिक भूख और भावनात्मक खाने के बीच अंतर करें। अगर आप शारीरिक भूख के बजाय तनाव, ऊब या आदत के कारण खाना खा रहे हैं, तो खाने से पहले खुद को समझें की आपको भूख लगी है या नहीं।

स्क्रीन के सामने खाने से बचें: (Avoid eating in front of screens)

स्क्रीन के सामने बैठकर खाने से आप बिना सोचे-समझे ज्यादा खा सकते हैं। अपने खाने का ध्यान दें, हर खाने के स्वाद का आनंद लें और ध्यान भटकाए बिना खाएं।

पेट भरने से पहले खाना बंद कर दें : (stop eating before you feel full)

जब आपका पेट 80 प्रतिशत तक भर जाए , तब खाना बंद कर दें , न कि तब तक का इंतजार करें जब तक कि आपका पेट पूरी तरह से भर न जाए।

हारा हाची बु का पालन करने के क्या दुष्प्रभाव हैं? (What are the side effects of following Hara Hachi Bu?)

  • हारा हाची बु आपकी हेल्थ के लिए फायदेमंद तो है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं।अगर आप इसे सही तरीके से नहीं कर रही हैं, तो इस कारण कुछ लोग कम खाना खा पाते हैं और उन्हें पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिल पाते।
  • कुछ लोगों को यह पता लगाने में कठिनाई होती है कि वे 80% खाना कब खा चुके, इसके लिए अभ्यास और खुद की जागरूकता की जरूरत होती है।
  • हारा हाची बू एक सरल लेकिन खाना खाने का सचेत तरीका है जो लंबी उम्र को बढ़ावा दे सकता है, और वजन कम करने में मदद (Hara hachi bu for weight loss) कर सकता है। इसके लिए अभ्यास जरूरी है, लेकिन समय के साथ यह जीवनभर के लिए स्वस्थ खाने की आदत बन सकती है।

यह भी पढ़ें-वजन बढ़ता ही जा रहा है, तो आपको अपने आहार में शामिल करने चाहिए ये 8 फैट बर्निंग फूड्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
रूबी शुक्ला
रूबी शुक्ला

रूबी शुक्ला युवा हिंदी कंटेट क्रिएटर हैं। वे स्किन केयर, हेयर केयर, हेल्दी लाइफस्टाइल और पारंपरिक उपचार पद्धति के बारे में लिखती हैं।

अगला लेख