इस आसान समा राइस ढोकला रेसिपी के साथ दें अपने नवरात्रि व्रत को एक हेल्दी ट्विस्ट

अपने आहार में कुछ स्वस्थ विकल्प जोड़कर इस नवरात्रि खुद को लाइट फील करवाएं। समा चावल ढोकला रेसिपी उनमें से एक है।
chickpea dhokla recipe
ढोकला भारत में सबसे लोकप्रिय स्नैक्स में से एक है। गुजरात का एक देशी व्यंजन है। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 17 Oct 2023, 10:16 am IST
  • 75

आलू और तले हुए पकौड़े ज्यादा खाने से आपको एसिडिटी हो सकती है और आपका पेट भी ख़राब हो सकता है। चूंकि इस तरह के आहार में कोई फाइबर नहीं होता। इसलिए यह आपकी गट हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि अपने नवरात्रि व्रत के दौरान स्वस्थ भोजन करके अपने लिए ऐसी असहज स्थिति से बचें। समा चावल ढोकला रेसिपी ऐसी समस्याओं से बचने का शानदार तरीका है वो भी बिना वज़न बढ़ाये।

समा चावल मूल रूप से एक प्रकार का बाजरा है, जो प्रोटीन फाइबर और आयरन से भरपूर होता है। एक और बात यह है कि यह बाजरा बिल्कुल ग्लूटेन फ्री होता है। इसलिए यदि आप मधुमेह के रोगी हैं, तो आप भी इसे बिना किसी समस्या के खा सकती हैं।

नवरात्रि व्रत में कुछ हेल्‍दी खाएं। चित्र: शटरस्‍टॉक
नवरात्रि व्रत में कुछ हेल्‍दी खाएं। चित्र: शटरस्‍टॉक

अब आइए सीखते हैं कि इस नवरात्रि में समा चावल ढोकला कैसे बनाया जाता है।

सामग्री:

1 कप समा चावल

1/4 कप साबुदाना

2 बड़े चम्मच दही

1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

1 ½ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

नमक स्वादानुसार

जैतून का तेल

2 कटी हुई मिर्च (गार्निशिंग के लिए)

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

कटा हरा धनिया (गार्निशिंग के लिए)

तड़के के लिए:

2 बड़ा चम्मच घी

3 से 4 हरी मिर्च

5 से 8 करी पत्ते

1 चम्मच सरसों के बीज

1 चम्मच धनिया के बीज

नवरात्रि व्रत में खुद को भूखा रखने की बजाए सही और संतुलित आहार चुनें। चित्र: शटरस्‍टॉक
नवरात्रि व्रत में खुद को भूखा रखने की बजाए सही और संतुलित आहार चुनें। चित्र: शटरस्‍टॉक

समा राइस ढोकला बनाने की विधि:

1 जब तक यह साफ न हो जाए तब तक चावल को पानी में धोएं और साइड में रख दें।
2 एक ग्राइंडर में कच्चे साबुदाना को रखें।
3 ब्लेंडर को ढक दें और साबूदाना को तब तक पीसें जब तक कि यह एक महीन पाउडर जैसी स्थिरता तक न पहुंच जाए।
4 एक कटोरे में साबुदाना और समा चावल मिलाएं। मिश्रण को भिगोने के लिए पर्याप्त पानी डालें। इसे फ्रिज में 3-4 घंटे या रात भर के लिए अलग रख दें।
5 सुबह इस मिश्रण को मिक्सी में पीस कर अच्छा पेस्ट तैयार कर लें। ये पेस्ट स्मूद होना चाहिए, न कि दानेदार। यदि यह दानेदार है, तो चिकना होने तक मिश्रण को पीसें।
अब इसमें दही, नींबू का रस और नमक मिलाएं। बैटर पतला होना चाहिए। यदि यह मोटा है, तो स्थिरता को समायोजित करने के लिए पानी जोड़ें।

हेल्‍दी रेसिपी आपको पाचन संबंधी समस्‍याओं से बचाएगी। चित्र: शटरस्‍टॉक
हेल्‍दी रेसिपी आपको पाचन संबंधी समस्‍याओं से बचाएगी। चित्र: शटरस्‍टॉक

6 एक ट्रे या थाली को तेल से ग्रीस करें।
7 जब भाप बनकर तैयार हो जाए, तो बेकिंग पाउडर डालें और घोल को फेंट लें। इसे जितने फेटेंगी ढोकला उतना हल्का बन जाएगा।
8 घी लगी ट्रे में घोल डालें और 12- 15 मिनट तक स्टीम करें। जब तक कि चाकू साफ न निकल जाए। इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।
9 इसे सावधानी से पलटें। तड़के के लिए सामग्री इकट्ठा करें।
10 तड़का तैयार करें और 2-3 बड़ा चम्मच पानी डालें। इसे ढोकले के ऊपर डालें।
11 चौकोर टुकड़ों में काटें और इसे दही के कटोरे के साथ परोसें या जैसा चाहें आनंद लें।

इस ढोकला में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए बुरा हो। तो इस नवरात्रि, उन गहरी तली हुई विकल्पों को न खाएं और कुछ स्वस्थ और स्वादिष्ट व्यंजनों से हाथ मिलाएं।

यह भी पढ़ें- एक दिन का उपवास भी आपकी सेहत के लिए हो सकता है फायदेमंद, जानिए कैसे

  • 75
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख