scorecardresearch

डायबिटीज और हाइपरटेंशन में फायदेमंद हो सकता है मैक्सिकन ब्लैक बींस का सेवन, नोट कीजिए रेसिपी

तमाम आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर ब्लैक बींस को अभी तक ट्राई नहीं किया है, तो सेहत संबंधी तमाम फायदों के लिए आज ही इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।
Updated On: 23 Oct 2023, 09:31 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
black beans benefits
ब्लैक बीन्स आपकी त्वचा स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

आपने तरह-तरह के पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ खाए होंगे परंतु क्या आपने कभी ब्लैक बीन्स ट्राई किया है। यदि अपने आजतक इस सुपरफूड की गुणवत्ता का आनंद नहीं लिया है तो आपको इसे जरूर खाना चाहिए। इसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। इसका सेवन शरीर में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की उचित मात्रा को बनाए रखता है और आपके सेहत संबंधी तमाम समस्याओं का एक उचित समाधान हो सकता है।

आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लेकर आया है ब्लैक बीन्स के स्वास्थ्य लाभ (black beans benefits) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। साथ ही इसे डाइट में शामिल करने के लिए आप मैक्सिकन ब्लैक बीन्स की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।

जानें क्यों इतनी खास है ब्लैक बीन्स

यूएसडीए फूड कंपोजीशन डेटाबेस के अनुसार ब्लैक बीन्स में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की बेहतरीन मात्रा मौजूद होती है। यह एनर्जी, प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम, जिंक, थायमीन, नियासिन, फॉलेट और विटामिन के का एक बेहतरीन स्रोत है। इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी इसे और ज्यादा खास बना देती हैं।

black beans benefits
बेहद फायदेमंद हैं ब्लैक बीन्स। चित्र : एडॉबीस्टॉक

यहां हैं ब्लैक बीन्स के कुछ महत्वपूर्ण फायदे

1. हड्डियों को बनाए मजबूत

ब्लैक बीन्स में आयरन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज, कॉपर और जिंक जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हड्डियों की संरचना और ताकत को बढ़ाते हैं और इन्हें लंबे समय तक बनाए रखने में योगदान देते हैं।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार कैल्शियम और फास्फोरस हड्डियों की संरचना (bone structure) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जबकि आयरन और जिंक हड्डियों और जोड़ों की ताकत और इलास्टिसिटी को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

2 हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में कारगर है

रिसर्च गेट के अनुसार सोडियम का सीमित सेवन ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है। ब्लैक बीन्स स्वाभाविक रूप से सोडियम में कम होते हैं और इसमें पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है, ऐसे में इसका सेवन ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है।

3. कंट्रोल करे ब्लड शुगर लेवल

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार ब्लैक बीन्स में फाइबर की उच्च मात्रा मौजूद होती है, इस प्रकार यह टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति में ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त, टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों में रक्त शर्करा, लिपिड और इंसुलिन के स्तर में सुधार हो सकता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

4. दिल की सेहत को स्वस्थ रखे

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार ब्लैक बीन्स में फाइबर, पोटेशियम, फोलेट, विटामिन बी 6 की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है। वहीं काली बीन्स में मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट कोलेस्ट्रॉल को संतुलित रखते हुए हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखते हैं।

ब्लैक बीन्स में मौजूद विटामिन बी6 और फोलेट होमोसिस्टीन नामक कंपाउंड के निर्माण को रोकते हैं। जब शरीर में अत्यधिक मात्रा में होमोसिस्टीन जमा हो जाता है, तो यह ब्लड।वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकता है और हृदय की समस्याओं को जन्म दे सकता है।

ब्लैक बीन्स में पाए जाने वाले क्वेरसेटिन और सैपोनिन्स कार्डियोप्रोटेक्शन में भी मदद करते हैं। क्वार्सेटिन एक नेचुरल एंटी इन्फ्लेमेटरी कंपाउंड है जो एथेरोस्क्लेरोसिस के जोखिम को कम करता है और कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (एलडीएल) कोलेस्ट्रॉल के कारण होने वाले नुकसान से बचाता है।

5. कैंसर के खतरे को कम करता है

पब मेड सेंट्रल की माने तो सेलेनियम एक प्रकार का मिनरल है जो ज्यादातर फल और सब्जियों में मौजूद होता है साथ ही यह ब्लैक बीन्स में भी पाया जाता है। यह लिवर एंजाइम फंक्शन और कैंसर पैदा करने वाले कंपाउंड को डिटॉक्स करने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त, सेलेनियम सूजन को रोक सकता है और ट्यूमर के विकास दर को कम करता है। सैपोनिन कैंसर कोशिकाओं को पूरे शरीर में बढ़ने और फैलने से रोकता है।

pachan tantra ke liye faydemand hain
पाचनतंत्र के लिए फायदेमंद हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

6. पाचन क्रिया को संतुलित रहने में मदद करे

ब्लैक बीन्स में पर्याप्त मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, यह कब्ज को रोकने और स्वस्थ पाचन तंत्र के लिए नियमितता को बढ़ावा देने में मदद करता है। साथ ही साथ यह आंत में हेल्दी बैक्टीरियल ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

7. वेट लॉस फ्रेंडली है

पाचन तंत्र में “बल्किंग एजेंट” के रूप में कार्य करके आहार फाइबर को आमतौर पर वजन घटाने और वजन प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में जाना जाता है। इसका सेवन आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखता है और बार-बार भूख का एहसास नहीं होने देता। वहीं ऐसे में समग्र कैलोरी का सेवन कम होता है।

यह भी पढ़ें : वेट लॉस डाइट के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं चिया सीड्स से तैयार ये 3 डिलिशियस रेसिपीज

यहां है मैक्सिकन ब्लैक बीन्स की रेसिपी (mexican black beans recipe)

मैक्सिकन ब्लैक बीन्स बनाने के लिए आपको चाहिए

भिगोए हुए ब्लैक बीन्स – 2 कटोरी
ऑलिव ऑयल – 2 चम्मच
प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
लहसुन की कलियां – 4 से 5 (बारीक कटी हुई)
धनिया की पत्तियां – 1/2 कप (बारीक कटी हुई)
खड़ा जीरा – 1/2 चम्मच
जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच
नमक (स्वादानुसार)

इस तरह तैयार करें

सबसे पहले एक पैन को मध्यम आंच पर गर्म होने के लिए चढ़ाएं। पैन में ऑलिव ऑयल डालें और इसे गर्म होने दें।

ऑलिव ऑयल में खड़ा जीरा डालें और इसे 30 सेकंड तक भुनें।

फिर उसमें बारीक कटे प्याज और लहसुन को डाल दें और इन्हें 3 से 4 मिनट तक अच्छी तरह से भुन लें।

जब प्याज हल्का गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसमें ब्लैक बींस, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक डाल दें।

इन्हें मध्यम आंच पर 12 से 15 मिनट तक पकने दें जरूरत के अनुसार थोड़ा पानी मिला सकती हैं।

गैस बंद करने के पहले इसमें धनिया की पत्तियां डाल दें और इन्हें 30 सेकंड तक साथ में पकाएं।

गैस बंद करें और ऊपर से कुछ और धनिया की पत्तियों को स्प्रिंकल करें। साथ ही आप चाहें तो इसे चीज़ से गार्निश कर सकती हैं।

आपका मैक्सिकन ब्लैक बीन्स बनकर तैयार है आप इसे इंजॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मम्मी कहती हैं इंस्टेंट नूडल्स कर सकते हैं गट हेल्थ को बर्बाद, तो क्या होम मेड नूडल्स हैं बेहतर? आइए चेक करते हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख