scorecardresearch facebook

आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने के साथ मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाती है व्हीट ग्रास, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

क्लोरोफिल से युक्त ग्रीन ब्लड के नाम से जाना जाने वाला व्हीटग्रास सेहत के लिए कई रूप में फायदेमंद हो सकता है। यहां जानें इसके स्वास्थ्य लाभ से लेकर इसे डाइट में शामिल करने का सही तरीका।
wheatgrass powder ko in tariko se kre upyog.
गेहूं के ज्वारे की मदद से दांतों की सड़न को दूर करने और बैक्टीरिया की मात्रा को कम किया जा सकता है। चित्र शटरस्टॉक।
Published On: 14 Feb 2023, 09:30 am IST

पोषक तत्वों से भरपूर व्हीटग्रास (wheatgrass) यानि की गेहूं के दूब के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा। परन्तु आपमें से कितने लोग ऐसे हैं, जो इसके स्वास्थ्य लाभ से परिचित हैं। क्लोरोफिल से युक्त इस सुपरफूड को ग्रीन ब्लड के नाम से जाना जाता है। इसका सेवन विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्यायों का एक उचित इलाज हो सकता है। ऐसे में आप इसे अपनी डाइट का एक नियमित हिस्सा बनाना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं क्यों इतना खास है व्हीटग्रास।

आयुर्वेदा एक्सपर्ट डॉक्टर चैताली डॉक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए व्हीटग्रास यानी कि गेहूं की दूब के स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने इसे डाइट में शामिल करने के तरीके भी शेयर किए हैं। तो आइए जानते हैं, यह किस तरह हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है (benefits of wheatgrass)। साथ ही जानेंगे इसे कैसे अपने आहार में शामिल करना है (how to add wheatgrass to your diet)।

इसलिए इतनी खास है व्हीटग्रास

एक्सपर्ट के अनुसार व्हीटग्रास में 70% तक क्लोरोफिल मौजूद होता है। वहीं इसे ग्रीन ब्लड के नाम से भी जानते हैं। बात इसके पोषक तत्वों की करें तो यह विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ई और विभिन्न प्रकार के एंजाइम का एक बेहतरीन स्रोत है। इसके साथ ही इसमें कैल्शियम, आयरन, सोडियम, पोटैशियम, मैग्निशियम, जिंक, सेलेनियम, प्रोटीन, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

Wheatgrass
गेहूं के ज्वारे से बना यह जूस पोषक तत्वों का खजाना है। चित्र शटरस्टॉक

इसे इस तरह करें डाइट में शामिल (how to add wheatgrass to your diet)

इसे डाइट में शामिल करने के लिए 25 से 30 ग्राम व्हीटग्रास में दो चम्मच पानी मिलाकर इसे अच्छी तरह मसल दें। इसे छलनी में डालें और चम्मच की मदद से दबाते हुए इसके जूस को निकाल लें। अब इस जूस को पियें। एक्सपर्ट ने उचित परिणाम के लिए नियमित रूप से 20 से 30 एम एल व्हीटग्रास से बने जूस को पीने की सलाह दी है।

इसके साथ ही इसे पाउडर बनाकर रख सकती हैं। वहीं अपने डेजर्ट, दूध, स्मूदी इत्यादि में मिलाकर इसे लेना एक अच्छा आईडिया है।

यह भी पढ़ें : इन मसालों के सेवन से सर्दियों में दिखेंगी खिली खिली

यहां जानें व्हीटग्रास किस तरह है आपकी सेहत के लिए फायदेमंद

1. हिमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखे

व्हीटग्रास में 70 प्रतिशत तक क्लोरोफिल मौजूद होता है। वहीं क्लोरोफिल शरीर में हिमोग्लोबिन को बनने में मदद करता है। जब हम व्हीटग्रास का सेवन करते हैं, तो शरीर में पर्याप्त मात्रा में क्लोरोफिल बनी रहती है, जो रेड ब्लड सेल्स के ग्रोथ को बढ़ावा देती है और हिमोग्लोबिन के स्तर को संतुलित रखती है। यही कारण है कि एनीमिया की समस्या में व्हीटग्रास का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

2. पाचन क्रिया के लिए फायदेमंद है

व्हीटग्रास में भरपूर मात्रा में एंजाइम मौजूद होते हैं, ऐसे में इसका सेवन खाने को अच्छी तरह से पचने में मदद करता है। साथ ही साथ शरीर में पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ा देता है।

3. टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करे

व्हीटग्रास में मौजूद पोषक तत्व शरीर में जमे इंप्योरिटीज और टॉक्सिंस को शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं। जैसे कि क्लोरोफिल लीवर में जमे हार्मफुल टॉक्सिक कंपाउंड को बाहर निकालता है, और आप अधिक एनर्जेटिक और हेल्दी नजर आती हैं।

व्हीटग्रास कैंसर कोशिकाओं को मारने में मदद कर सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक
व्हीटग्रास कैंसर कोशिकाओं को मारने में मदद कर सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

4. इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करे

व्हीटग्रास में मौजूद विटामिन और मिनरल्स आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। ऐसे में एक मजबूत इम्यून सिस्टम होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं संक्रमण से आपके शरीर को प्रोटेक्ट करता है।

5. वेट लॉस में मददगार है

फाइबर से युक्त व्हीटग्रास का सेवन खाद्य पदार्थों को सही तरीके से पचाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखता है और आपका भूख भी नियंत्रित रखता है। ऐसे में आप ओवरईटिंग नहीं करती और आपका कैलरी इंटेक सीमित रहता है और एक्स्ट्रा फैट जमा नहीं होता। इसके साथ ही नियमित रूप से व्हीटग्रास जूस का सेवन थायराइड की समस्या में भी कारगर होता है।

यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन को और भी खास बना देंगी ये 2 मॉकटेल रेसिपीज, होम डेट पर जरूर करें ट्राई

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख