scorecardresearch

डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद हैं मेथी के लड्डू, जानिए कैसे बनाने हैं

डायबिटीज के रोगियों को खानपान में बहुत ख्याल रखने की जरूरत होती है। पर इसका मतलब ये नहीं है कि उनके लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की कमी है।
Published On: 12 Nov 2021, 08:24 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Lohri par banayein pinni ladoo
लोहड़ी के मौके पर मिठास को बढ़ाने के लिए आटे की पिन्नियां खासतौर से तैयार की जाती है।। चित्र : शटरस्टॉक

मेथी के लड्डू न सिर्फ एक पारंपरिक रेसिपी है, बल्कि यह एक आयुर्वेदिक औषधि की तरह कार्य करते हैं। पुराने समय से यह माताओं को बच्चे को जन्म देने के बाद दिया जाता है। इसका उपयोग सर्दियों के दौरान पीठ या जोड़ों के दर्द (Knee Pain) के इलाज के रूप में भी किया जाता है। पर क्या आप जानती हैं कि मेथी के लड्डू डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी बहुत फायदेमंद हैं। आइए जानते हैं इनकी रेसिपी।

मेथी के लड्डू असल में सर्दियों की सभी समस्याओं एक मीठा इलाज हैं। पर शायद आप नहीं जानती कि ये डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी बहुत फायदेमंद हैं। तो अगर आपके परिवार में किसी को डायबिटीज है, तो इस बार उन्हें ये हेल्दी गिफ्ट दें।

तो देर किस बात की चलिये जानते हैं, मेथी के लड्डू (Methi laddu) की रेसिपी।

मेथी के लड्डू बनाने के लिए आपको चाहिए

मेथी दाना – 100 ग्राम (1 कप से कम)
दूध – 1/2 लीटर
गेहूं का आटा – 300 ग्राम (2 कप)
घी – 250 ग्राम (डेढ़ कप)
गोंद – 100 ग्राम (आधा कप)
बादाम – 30 (बारीक कटे हुये)
काली मिर्च पाउडर (एक चम्मच)
जीरा पाउडर – 2 चम्मच
सौंठ – 2 चम्मच
इलाइची पाउडर (एक बड़ा चम्मच)
दालचीनी पाउडर (एक चम्मच)
जय फल
गुड़ – 300 ग्राम (डेढ़ कप गुड़ के टुकड़े)

methi ke fayde
जानिए मेथी के फायदे। चित्र : शटरस्टॉक

अब जानिए मेथी के लड्डू बनाने की विधि

1. मेथी के दानों को अच्छी तरह से साफ कर लें, बीजों को धोकर एक मोटे सूती कपड़े में डालकर धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। मिक्सर में साफ बीज डालिये और आटे जैसा गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये।

2. दूध को उबलने रख दें, उसके बाद पिसी हुई मेथी को दूध में डालें और 8-10 घंटे के लिये भिगो दीजिये।

3. कढ़ाई में 1/2 कप घी डालिये, मेथी के पेस्ट को मध्यम आंच पर हल्का ब्राउन होने तक भूनिये, अच्छी महक आने तक भूनिये और प्लेट में निकाल लीजिये।

4. कढ़ाही में बचा हुआ घी डालिये और गरम कीजिये, गोंद को भून कर प्लेट में निकाल लीजिये। फिर बचे हुये घी में आटा डालकर निकाल लीजिए।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

5. अब कढ़ाही में 1 छोटी चम्मच घी डालिये और गुड़ के टुकड़े डालिये, धीमी आंच पर गुड़ डालिये। गुड़ की चाशनी में जीरा पाउडर, सौंठ पाउडर, कटे हुए बादाम, काली मिर्च, दालचीनी, जयफल, इलायची डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये।

6. थोड़ा सा मिश्रण लेकर छोटे लड्डू बना कर प्लेट में रख लीजिये। आपके मेथी के लड्डू बनकर तैयार हैं!!

7. इन्हें एयर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिए और एक मेथी का लड्डू रोज सुबह या शाम गर्म दूध के साथ खाइये।

methi dano mein bhari atraa mein fibre hota hai
मेथी के छोटे पीले दानों में भारी मात्रा में फ़ाइबर होता है। चित्र: शटरस्टॉक

आपके लिए कैसे फायदेमंद है मेथी के लड्डू

दर्द से दिलाये राहत

यह सर्दियों में जोड़ों, पीठ में दर्द और सर्दी के कारण होने वाले दर्द से बचाते हैं। मेथी और बादाम आपके शरीर को सर्दियों (Winters) में गर्म रखते हैं।

डायबिटीज नियंत्रित करे

यह लड्डू डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि मेथी आपके ब्लड शुगर को नियंत्रित रखती है और घी आपके पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है। मगर इनका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इम्युनिटी बढ़ाकर ताकत देते हैं

यह लड्डू नई मां को भी खिलाए जा सकते हैं, क्योंकि शरीर को ताकत देने में मदद करते हैं और पोषक तत्वों से भरपूर हैं। यह इम्युनिटी (Immunity) बढ़ाने और सर्दी – खांसी, जुकाम से भी बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : क्या डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद कर सकती हैं सहजन की पत्तियां? आइए पता करते हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख