वीकेंड को सेलिब्रेट करने के लिए अक्सर लोग कुछ कुरकुरा और जायकेदार बनाने के लिए रेसिपीज़ की खोज करने लगते हैं। मगर स्वाद के साथ सेहत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। ऐसे में काबुली चने से तैयार फलाफल रेसिपी ऐसा ही एक हेल्दी विकल्प है, जो स्वाद के साथ शरीर को उच्च मात्रा में पोषण प्रदान करता है। इस हेल्दी फूड को हमस के साथ सर्व किया जाता है, जो अधिकतर लोगों को बेहद पसंद हैं। अगर आप भी वीकेण्ड को हेल्दी फूड के साथ सेलिब्रेट करने का मन बना चुकी है, तो चलिए जानते हैं फलाफल (Falafel recipe) और हमस की हेल्दी रेसिपी।
काबुली चने यानि चिकपी प्रोटीन और फाइबर का प्लांट बेस्ड सोर्स है। इससे शरीर में विटामिन और मिनरल्स की मात्रा उचित बनी रहती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिसर्च के अनुसार काबुली चने से भरपूर रेसिपीज़ का सेवन करने से 70 फीसदी एपिटाइट में कमी आने लगती है और 30 फीसदी फुलनेस बढ़ जाती है।
इस बारे में डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि काबुली चने में मौजूद प्रोटीन की मात्रा मांसपेशियों को मज़बूत बनाती है और हेल्दी वेट मैनेजमेंट में मददगार साबित होती है। फलाफल (Falafel recipe) मौजूद अमीनो एसिड की मात्रा शरीर में बॉडी फंकशनिंग को उचित बनाए रखने में मदद करती है। इससे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही बोन डेंसिटी में भी सुधार आने लगता है।
प्रोटीन और फाइबर से भरपूर काबुली चने से तैयार फलाफल रेसिपी (Falafel recipe) का सेवन करने से डाइजेशन स्लो हो जाता है। दरअसल, प्रोटीन की उच्च मात्रा के चलते शरीर में एपिटाइट रिडयूसिंग हार्मोन का स्तर बढ़ने लगता है। इससे बार बार कुछ खाने की क्रविंग कम होने लगती है। कैलेरी इनटेक कम होने से हेल्दी वेट मैनेजमेंट में भी मदद मिलती है और गट हेल्थ उचित बनी रहती है।
इसमें मौजूद फाइबर की मात्रा शरीर में कार्ब्स के एबजॉर्बशन को धीमा कर देती है, जिससे शुगर स्पाइक की समस्या से बचा जा सकता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिसर्च के अनुसार 12 सप्ताह तक 45 लोगों ने काबुली चने का सेवन किया और उनके शरीर में इंसुलिन लेवल में सुधार देखने को मिला।
उम्र के साथ मसल्स लॉस का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शरीर में प्रोटीन की मात्रा को बनाए रखने के लिए फलाफल रेसिपी (Falafel recipe) खाएं। इससे बोन डेंसिटी में सुधार आने लगता है और हड्डियों को कमजोर होने से बचाया जा सकता है। इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन व जिंक शरीर में कोलेजन को बढ़ाते है। इससे शरीर में लचीलापन बना रहता है और मांसपशियों की मज़बूती बनी रहती है।
इसमें मौजूद प्रोटीन जहां बालों में कैराटीन की मात्रा को बढ़ाता है, तो वहीं इससे स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है। जहां हेयर फॉल का खतरा कम होने लगता है, तो वहीं त्वचा पर बढ़ने वाली झुर्रियों की भी रोकथाम की जा सकती है।
काबुली चने दो कटोरी
हरी मिर्च 2 से 3
लाल मिर्च 1/4 चम्मच
काली मिर्च 1/4 चम्मच
अदरक 2 इंच
लहसुन 3 से 4
हरा धनिया 1 मुट्ठी
तिल 1/2 कटोरी
दही 1/2 कटोरी
नींबू का रस 2 चम्मच
ऑलिव ऑयल 2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।