वेट लॉस जर्नी के दौरान अक्सर हम ऐसी डिश ढूंढते हैं, जो कम कैलोरी के साथ हमारे टेस्ट बड्स को भी शांत कर सके। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उत्तपम की दो हेल्दी और टेस्टी रेसिपी। जो वेट लॉस के साथ-साथ आपके टेस्ट का भी ख्याल रखेंगी। कम लागत और कम समय में तैयार होने वाली ये दो उत्तपम रेसिपी आप ब्रेकफास्ट या लंच या हाई टी, किसी भी समय पर ट्राई कर सकती हैं।
तो चलिए बिना देरी किये शुरू करें वेट लॉस उत्तपम रेसिपी
इसके लिए आपको चाहिए
ओट्स – 1 कप
सूजी – आधा कप
दही – 1 कप
प्याज – 1 (मीडियम साइज)
टमाटर – 1 (मीडियम साइज)
शिमला मिर्च – 1 (मीडियम साइज)
हरी मिर्च – 2
काला नमक – स्वाद अनुसार
जीरा पाउडर – ½ चम्मच
बैकिंग सोडा – एक चुटकी
इस तरह तैयार करें ओट्स उत्तपम
जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद है ओट्स उत्तपम
आयुर्वेद में भी माना गया है की ओट्स कब्ज की समस्या के साथ डाईबीटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल के साथ वजन घटाने में लाभदायक है। इस रेसिपी में दही और सूजी का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे यह आपकी पाचन क्रिया के लिए बेहद लाभदायक है।
यह भी पढ़े – हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है हिलसा, दुर्गा पूजा पर बांग्लादेश से आई भारत के लिए सौगात
इसके लिए आपको चाहिए
सूजी – 1 कप
दही – 1 कप
चुकन्दर का रस – 1 कप
प्याज – 1 (मीडियम साइज)
टमाटर – 1 (मीडियम साइज)
शिमला मिर्च – 1 (मीडियम साइज)
हरी मिर्च – 2
काला नमक – स्वादानुसार
जीरा पाउडर – ½ चम्मच
बैकिंग सोडा – एक चुटकी
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंइस तरह तैयार करें सूजी और चुकंदर का उत्तपम
जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद है चुकन्दर उत्तपम
वजन घटाने से लेकर शरीर में खून की मात्रा स्थिर रखने के लिए चुकन्दर बेहद लाभदायक है। सूजी और दही और काला नमक होने के कारण यह उत्तपम आपके वेट लॉस के साथ पाचन क्रिया के लिए भी फायदेमंद है। यह उत्तपम आपको लंबे समय तक फीलिंग रखेगा, जिससे अगले मील में आप कम कैलोरी का सेवन करेंगी।
यह भी पढ़े – Tikki recipe: आपकी फेवरिट टिक्की भी हेल्दी हो सकती है, हम बता रहे हैं 3 हेल्दी रेसिपी