scorecardresearch

भरवां टिंडे की इस रेसिपी के साथ लीजिए गर्मियों की इस सुपर वेजी का आनंद

टिंडा पानी से भरपूर सब्जी है, ये आपको गर्मियों में एनर्जेटिक बनाए रखता है। इस लजीज़ रेसिपी के साथ आप इसका आनंद ले सकती हैं।
Published On: 15 May 2022, 12:30 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
bhaewan tinda recipe ther sare swasthya labh deta hai
भरवां टिंडा रेसिपीज हाइड्रेटेड बनाए रखने के साथ आपकी सेहत का पूरा ख्याल रखता है। चित्र: शटरस्टॉक

टिंडा (Apple gourd) या इंडियन बेबी पंपकिन (Indian baby pumpkin) गर्मियों की सुपर वेजी है। खास बात यह कि ये भारत में लगभग सभी जगहों पर आसानी से उगाया जा सकता है। इसमें कई तरह के विटामिन, मिनरल्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये उन खास सब्जियों में से एक है, जिनमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और जो गर्मियों में आपको हाइड्रेट बनाए रखती हैं। तो अगर आप भी इसका आनंद लेना चाहती हैं, तो हम आपके लिए ले आए हैं भरवां टिंडे (Bharwa tinda recipe) की ये शानदार रेसिपी।

क्या बनाता है टिंडे को गर्मियों की सुपर वेजी

यह शरीर को न केवल हेल्दी, बल्कि ठंडा भी रखता है। इसलिए गर्मी के मौसम में इसकी सब्जी जरूर बनानी चाहिए। टिंडा की न्यूट्रीशनल वैल्यू और स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे जानने के लिए हमने बात की इंदौर के वैल्यू न्यूट्रीशन सेंटर की न्यूट्रीशनिस्ट रश्मि झा से।

रश्मि के अनुसार, टिंडा में 70 प्रतिशत से भी अधिक पानी पाया जाता है। कुछ लोग इसे गुड़ में पकाकर मुरब्बे के रूप में भी खाते हैं। इस रूप में भी यह फायदेमंद है। यदि आपको यूरीन पास होने में दिक्कत होती है, यानी रूक-रूक कर यूरीन पास होने की समस्या है, तो आप इसका सेवन जरूर करना चाहिए। यह यूरीन फ्लो को बढ़ाता है। यह किडनी से भी हार्मफुल सब्सटैंस को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके अलावा, टिंडा कई तरह से हमारे स्वास्थ्य को उत्तम बनाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें :- कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रखना है तो खाएं लहसुन का अचार, नोट कीजिए रेसिपी

यहां जानिए टिंडा के और भी फायदे

1 पाचन में मददगार

टिंडे में फाइबर भरपूर होता है। इसकी वजह से भोजन आसानी से पच जाता है और मलत्याग में भी आसानी होती है। इससे आंत भी मजबूत हो पाते हैं। यदि एसिडिटी या कब्ज की समस्या है, तो यह इन्हें दूर करने में मदद करता है।

2 घटाता है वजन

यदि आप फिटनेस फ्रीक हैं और वजन कम करना चाहती हैं, तो जरूर टिंडे का सेवन करें। 100 ग्राम टिंडे में 3 ग्राम कार्ब होता है। यह कम कैलोरी वाला और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें पानी की मात्रा अधिक होने के कारण जब आप इसे खाते हैं, तो आपको 2-3 घंटे तक पेट भरा होने का एहसास होता है। इसके कारण न सिर्फ फैट बर्न होता है, बल्कि मंचिंग करने की आदत पर भी लगाम लगती है।

3 दिल को रखता है स्वस्थ

टिंडा शरीर में जमे कॉलेस्ट्रॉल और फैट को कम करता है। इसकी वजह से हर्ट मसल्स मजबूत होते हैं और ब्लड सकुर्लेशन अच्छी तरह हो पाता है। यदि आपको किसी तरह की दिल की बीमारी है, तोे टिंडे का सेवन जरूर करें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

यह भी पढ़ें :- इन 4 टेस्टी तरीकों से करें दही को अपनी डाइट में शामिल और दें गर्मी को मात

4 आंखों की सही देखभाल

टिंडा में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी के लिए बेहद जरूरी है। इसमें ल्यूटिन और जेक्सैंथिन जैसे कैरोटिनॉयड्स एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जोे रेटिना को मजबूत बनाते हैं।

5 नहीं होने देता कैंसर

टिंडा में पॉलीफिनॉल और कुकुर्बिटेसिन एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये कैंसर पैदा करने वाले कारकों की वृद्धि को रोकते हैं।

ताजा टिंडे का ही प्रयोग क्यों करें

सब्जी बनाने के लिए बासी टिंडे का प्रयोग न करें। इसकी न्यूट्रीशनल वैल्यू कम हो जाती है। हमेशा ताजे टिंडे को भोजन में शामिल करें। टिंडे सेब की तरह होते हैं। इसलिए इसे छीलकर खाया जाता है।

यह भी पढ़ें :- गर्मी के मौसम में ज्यादा रेड मीट खाना आपको दे सकता है ये 6 स्वास्थ्य जोखिम

तो फिर तैयार करते हैं भरवां टिंडा

इसके लिए आपको चाहिए

टिंडा आलू मसाला

आलू : 2, क्यूब्स में काट लें
टिंडा: 2 -4 क्यूब्स में कटे हुए
प्याज : 1, मध्यम आकार की बारीक कटी हुई
टमाटर : 1 पीसा हुआ
अदरक-लहसुन पेस्ट : 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च- 1-2 बारीक कटी हुई
नमक : स्वादानुसार
हल्दी पाउडर : आधा चम्मच
गरम मसाला पाउडर : 1 छोटा चम्मच
जीरा : आधा चम्मच
हींग : चुटकी भर
तेल : 1 छोटा चम्मच
गार्निश करने के लिए 1 टेबलस्पून कटा हरा धनिया पत्ती

भरवां टिंडे की रेसिपी

कूकर में तेल गर्म कर हींग, जीरा डाल दें।
तेल में अदरक लहसुन पेस्ट हल्का भूनने के बाद उसमें प्याज डालें।
प्याज को हल्का सुनहरा होने तक भूनें। भूनने के दौरान नमक डाल सकती हैं।
फिर कटे हुए टिंडे और आलू को डाल दें।
कम आंच पर 2-3 मिनट ढककर पकाने के बाद टमाटर पेस्ट डाल दें।
कुकर बंद कर 1 सिटी लगा दें। सब्जी उतारने के समय गरम मसाला पाउडर डालकर उसे धनिया पत्ती से गार्निश कर दें।

नोट : यदि आप चाहती हैं कि सब्जी की न्यूट्रीशनल वैल्यू बरकरार रहे, तो कम आंच पर सब्जी को पकाएं। बार-बार सब्जी गर्म करने से पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें :- वीगन हैं तो हेल्दी स्नैक्स के लिए ट्राई करें क्रिस्पी टोफू बाइट्स की ये आसान रेसिपी 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख