क्रिसमस पर गिल्ट फ्री होकर मज़ा लें इंस्टेंट मग केक और ब्राउनी का, जानिए 3 हेल्दी रेसिपीज

दिसंबर के महीने में केक और ब्राउनी का मज़ा नहीं लिया तो क्या किया? मगर इसे खाने के बाद जो गिल्ट होता है उसका क्या? इसलिए हम लाएं हैं आपके लिए इंस्टेंट हेल्दी और टेस्टी मग केक्स और ब्राउनी की रेसिपी।
mag cake recipe
यहां जाने प्रोटीन पाउडर कप केक रेसिपी : अडोबी स्टॉक
Published On: 14 Dec 2022, 09:30 am IST
  • 134

क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि सर्दियों में शुगर क्रेविंग्स बढ़ जाती हैं? पता नहीं क्यों, लेकिन हर बार खाना खाने के बाद कुछ न कुछ मीठा याद आता है, खासकर दिसंबर के महीने में! शायद इसलिए, क्योंकि ये सेलिब्रेशन का महीना है और इतनी सारी छुट्टियां होती हैं कि हम सब पार्टी मोड में रहते हैं। मगर, इन शुगर क्रेविंग्स का क्या करें, क्योंकि मीठा खाने के बाद जो गिल्ट महसूस होती है – वो सारा मूड खराब कर देती है।

इसलिए, आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम लाएं हैं आपके लिए कुछ ऐसे मग केक्स की रेसिपी, जो झटपट बन जाती हैं। साथ ही, इसकी एक और खासबात यह है कि इनका पॉर्शन साइज़ भी कम होता है, तो मीठा खाने की टेंशन नहीं होती है और मन भी भर जाता है।

इन मग केक्स को तैयार करने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है। बस कुछ इंग्रीडिएंट के साथ आप इन्हें बड़ी आसानी से बना सकती हैं। तो चलिये बिना किसी देरी के जान लेते हैं ये टेस्टी मगकेक की रेसिपीज।

1. चॉक्लेट मग केक

चॉक्लेट मग केक बनाने के लिए आपको चाहिए

आटा ¼ कप
ब्राउन शुगर ¼ कप
कोको पाउडर 2 बड़े चम्मच
बेकिंग सोडा ⅛ छोटा चम्मच
नमक ⅛ छोटा चम्मच
दूध 3 बड़े चम्मच
बटर 2 बड़े चम्मच
पानी 1 बड़ा चम्मच
वनीला एक्सट्रेक्ट ¼ छोटा चम्मच

इस तरह बनाएं चॉक्लेट मग केक

एक बड़े माइक्रोवेव-सेफ मग में आटा, चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक को एक साथ मिलाएं।

फिर दूध, बटर, पानी और वेनिला एक्सट्रैक्ट में मिक्स करें। फिर केक को लगभग 1 मिनट 45 सेकंड तक माइक्रोवेव में पकाएं।

आपका चॉक्लेट मग केक तैयार है!

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

healthy mug cake
जानिए इंस्टेंट मग और ब्राउनी केक की रेसिपी. चित्र : अडोबी स्टॉक

2. बनाना मग केक

बनाना मग केक बनाने के लिए आपको चाहिए

केला 1 पका हुआ
अंडा एक
मक्खन 1 बड़ा चम्मच
आटा 4 बड़े चम्मच
मेपल सिरप या शहद 1 चम्मच
दूध 2 बड़े चम्मच
बेकिंग पाउडर ½ छोटा चम्मच
नमक स्वादअनुसार
1 बड़ा चम्मच किशमिश

इस तरह बनाएं बनाना मग केक

एक बड़े मग का उपयोग करके, बटर को माइक्रोवेव में लगभग 20 सेकंड के लिए पिघलाएं। फिर अंडा, कटा हुआ केला, मैदा, मेपल सिरप, दूध, बेकिंग पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें।

अब फोर्क, हैंड ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर का उपयोग करके इसे अच्छी तरह फेंट लें। ध्यान रहे इसमें कोई भी लंप्स न रहें।

फिर माइक्रोवेव का उपयोग करके 1 मिनट 30 सेकंड के लिए मग को माइक्रोवेव करें। इसे किशमिश के साथ गार्निश करें और आपका टेस्टी बनाना मग केक तैयार है।

3. मग ब्राउनी

मग ब्राउनी बनाने के लिए आपको चाहिए

गेहूं का आटा 3 बड़े चम्मच
नमक एक चुटकी
गुड़ पाउडर 3 बड़े चम्मच
वैनिला एसेंस ½ छोटा चम्मच
जैतून का तेल या मक्खन 3 बड़े चम्मच
पानी 3 टेबल स्पून
चोको चिप्स 3 टेबल स्पून

इस तरह बनाएं मग ब्राउनी

सबसे पहले एक माइक्रोवेवेबल मग लें। इसमें सभी सामग्री डालें और अच्छी तरह मिलाएं। ऊपर से कुछ चॉको चिप्स फैलाएं।

इसे 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें। इसमें एक से डेढ़ मिनट भी लग सकता है। फिर इसे पांच मिनट तक ठंडा होने दें।

इसे आइसक्रीम के साथ परोसें या इसके ऊपर चॉकलेट सिरप डालकर खाएं। आपकी आसान मग ब्राउनी तैयार है।

यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर कंट्रोल कर हार्ट को हेल्दी रखते हैं तिल-गुड़ के लड्डू, नोट कीजिए हेल्दी रेसिपी

  • 134
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख