नींबू (Lemon) एक ऐसा फल है जो विटामिन सी की अच्छाइयों से भरा हुआ है। जिससे हमारे शरीर को अपनी प्रतिरक्षा यानी इम्यूनिटी बढ़ाने (Immunity booster) में मदद मिलती है। यह शरीर में आयरन की मात्रा को बनाए रखने में भी कारगर है। साथ ही हड्डियों को मजबूत रखने, बालों और त्वचा को कोमल बनाने और शरीर की कोशिकाओं को ऑक्सीडाइजेशन से बचाने में मददगार है। पर क्या आप जानती हैं कि इसे गलत तरीके (how to eat a lemon) से आहार में शामिल करना इसके फायदों को बेअसर कर देता है।
हमारा शरीर विटामिन सी नहीं बना सकता है। ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि हम इसके बाहरी स्रोतों से ही इसे प्राप्त करें। नींबू का रस हो या संतरा विटामिन सी इनमें प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। साथ ही यह आपकी इम्यूनिटी को भी बनाए रखता है। कई बार, हम नींबू का रस गर्म खाने पर निचोड़ देते हैं। पर ऐसा करना पोषण विशेषज्ञों के अनुसार इसके सारे गुणों को ख़त्म कर देते हैं।
सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट जूही कपूर ने हाल ही में अपनी एक इन्स्टाग्राम पोस्ट में बताया कि किस तरह गर्म खाने पर नींबू निचोड़ना न सिर्फ उसमें मौजूद विटामिन सी के सभी गुणों को खत्म करेगा, बल्कि आपके खाने के स्वाद पर भी असर करेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि विटामिन सी गर्मी के प्रति बेहद संवेदनशील होता है।
भोजन के तापमान के कारण इसके पोषक तत्व आसानी से नष्ट हो जाते हैं। वर्षों से अनजाने में ही हमारी इस आदत के कारण नींबू से विटामिन सी नष्ट हो रहा है और आपको इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।
डॉक्टरों का कहना है कि विटामिन सी या एस्कॉर्बिक एसिड तापमान और प्रकाश दोनों के लिए बहुत प्रतिक्रियाशील (reactive) है।
जूही ने अपनी इस इन्स्टाग्राम पोस्ट में बताया कि गर्म पानी में नींबू का रस आसानी से घुल जाता है और निचोड़ने में भी आसान होता है। पर मसालेदार गर्म भोजन और गर्म पानी में नींबू का रस डालना विटामिन सी और उसके एंजाइमों को नष्ट कर सकता है।
इसलिए डॉक्टर भी कहते हैं कि सुबह गर्म पानी के साथ नींबू का रस पीने की प्रचलित मान्यता भी एक मिथ है। बहुत से लोग जो इस पेय को रोजाना पीते हैं, उन्हें नींबू के रस से कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
साइट्रिक एसिड में नींबू इसमें फ्लेवोनोइड्स जैसे लाभकारी पौधे के यौगिक होते हैं, जो सबसे अच्छे एंटीऑक्सीडेंट हैं। लेकिन गर्म भोजन और पानी के साथ मिश्रित होने पर एंटीऑक्सीडेंट बिना किसी स्वास्थ्य लाभ के पतले और बेअसर हो जाते हैं।
खाना पकाते हुए उसमें नींबू का रस डालने से बचें और आंच से उतारने के बाद ही इस पर नींबू का रस डालें। इससे नींबू के रस की गुणवत्ता बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें: आपकी वेट लॉस जर्नी को मुश्किल बना सकती है इन विटामिनों की कमी, जानिए क्यों
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें