हर रोज़ खाने के लिए नहीं है व्रत वाला सेंधा नमक, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसके साइड इफेक्ट

कई बार लोग सेंधा नमक को प्राकृतिक मान कर इसे अपने डेली खाने का हिस्सा बना लेते हैं। लेकिन ज्यादा मात्रा में सेंधा नमक खाना, आपके शरीर की कार्यक्षमता पर बुरी तरह असर (Rock salt side effects) डाल सकता है। इतना बुरा असर कि आप किडनी या दिल की बीमारी के भी शिकार भी हो सकते हैं।
salt ke swasthya fayde bhi hain.
सेंधा नमक के अधिक इस्तेमाल से हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स। चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 4 Feb 2025, 08:00 am IST

अंदर क्या है

  • सेंधा नमक के नुकसान 
  • कौन सी बीमारी दे सकता है सेंधा नमक रोज खाना 
  • खाने में क्यों जरूरी है साधारण नमक 

आपने रॉक साल्ट या सेंधा नमक जरूर खाने में इस्तेमाल किया होगा। ज्यादातर बार ये हमारे घरों में व्रतों में प्रयोग किया जाता है। लेकिन कई बार लोग इसे प्राकृतिक मान कर इसे अपने डेली खाने का हिस्सा बना लेते हैं। लेकिन ज्यादा मात्रा में सेंधा नमक खाना, आपके शरीर की कार्यक्षमता पर बुरी तरह असर डाल सकता है। इतना बुरा असर (Rock salt side effects) कि आप किडनी या दिल की बीमारी के भी शिकार भी हो सकते हैं। कैसे, चलिए समझते हैं।

रॉक साल्ट के फायदे ( Rock salt benefits)

रॉक साल्ट का ज्यादा मात्रा में सेवन के नुकसान जानें, उससे पहले हम ये जान लेते हैं कि इसके फायदे क्या हैं।

1. मिनरल्स का सोर्स

रॉक साल्ट में आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, और मैग्नीशियम जैसे महत्वपूर्ण मिनरल्स होते हैं, जो शरीर के ठीक तरह से काम करने में आपकी मदद करते हैं।

2. पाचन में मदद

पाचन में भी ये नमक मदद करता है। ऐसा इसलिए हो पाता है कि ये पेट में एसिड के बैलेंस को बनाए रखता है।

3. नेचुरल है ये नमक

रॉक साल्ट को बिना किसी केमिकल की मदद के बनाया जाता है। इसलिए ये नेचुरल है। यह भी इसका एक फायदा है।

4. हाइड्रेशन (Rock salt side effects)

अपने मिनरल्स की वजह से ये नमक शरीर को हाइड्रेटेड भी रखता है। ये मिनरल्स शरीर में पानी को बैलेंस्ड रखते हैं।

क्या होता है जब आप रॉक साल्ट ज्यादा खाने लगते हैं (Rock salt side effects)

1. हाई ब्लडप्रेशर (High Blood Pressure)

रॉक साल्ट में सोडियम होता है, जो शरीर में पानी के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन अगर हम ज्यादा खा लें (Rock salt side effects), तो ये हमारा ब्लडप्रेशर बढ़ा सकता है। WHO के अनुसार, जब शरीर में सोडियम का लेवल ज्यादा होता है, तो हमारी ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लडप्रेशर बढ़ता है। इससे दिल, किडनी और दिमाग़ पर भी पर दबाव जाता है, जो स्ट्रोक या दिल की बीमारियों का कारण (Rock salt side effects) बन सकता है

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

2. किडनी पर दबाव (Kidney Pressure)

अगर ज्यादा रॉक साल्ट खाया जाए, तो किडनी पर भी असर (Rock salt side effects) पड़ सकता है। पबमेड नाम की एक संस्था की रिपोर्ट कहती है कि रॉक साल्ट में सोडियम कम होता है। और सोडियम की कमी शरीर के लिए ठीक नहीं।

Rock salt side effects
अगर ज्यादा रॉक साल्ट खाया जाए, तो किडनी पर भी असर पड़ सकता है। चित्र – शटरस्टॉक

जब शरीर में सोडियम और पोटेशियम का बैलेंस बिगड़ जाता है, तो किडनी को इसे ठीक करने के लिए ज्यादा काम करना पड़ता है। इससे किडनी की कार्यप्रणाली पर बुरा असर पड़ सकता है और किडनी में समस्या हो सकती है।

3. हड्डियों की कमजोरी (Rock salt side effects)

अगर रॉक साल्ट का ज्यादा सेवन किया जाए तो इससे हड्डियों की हेल्थ भी खराब हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा नमक खाने से शरीर से कैल्शियम बाहर निकलता है, जिससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। इससे हड्डियों के टूटने का खतरा बढ़ सकता है, खासकर बुजुर्ग लोगों के लिए।

4. पाचन की समस्या (Digestive Issues)

रॉक साल्ट पाचन में मदद करता है, लेकिन अगर इसे ज्यादा खाया जाए तो पेट में जलन, गैस और अपच जैसी समस्याएं (Rock salt side effects) हो सकती हैं। इससे एसिडिटी भी बढ़ सकती है और गॉल ब्लैडर की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, इसे सही मात्रा में खाना जरूरी है।

5. दूसरी बीमारियों के खतरे (Rock salt side effects)

रॉक साल्ट का ज्यादा सेवन डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के खतरे (Rock salt side effects) को बढ़ा सकता है। इससे शरीर में पानी जमा हो सकता है, जिससे शरीर में सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Rock salt side effects
सेंधा नमक का खाने में ज्यादा इस्तेमाल आपको डायबिटीज दे सकता है।

डायबिटीज यूके की रिपोर्ट  कहती है कि किसी भी माध्यम से सोडियम का इनटेक बढ़ाना जिसमें रॉक साल्ट भी शामिल है, टाइप 2 डायबिटीज के खतरे (Rock salt side effects) को बढ़ाता है।

6. पानी की कमी (Rock salt side effects)

ऐसा आपने अक्सर महसूस किया होगा कि नमक खाने के बाद प्यास लगने लगती (Rock salt side effects) है। इसी वजह से व्रत या रोज़े के दौरान लोग ज्यादा नमक वाले पदार्थ खाने से बचते हैं। इसका कारण ये है कि अगर ज्यादा रॉक साल्ट खा लिया, तो शरीर से पानी बाहर निकलने लगता है। इससे पानी की कमी हो सकती है, जिससे सिरदर्द, थकावट और मांसपेशियों में ऐंठन जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

हमारे खाने में क्यों जरूरी है आयोडीन वाला साधारण नमक (benefits of regular iodized salt)

1. सोडियम का काम

साधारण नमक में सोडियम होता है, जो हमारे शरीर में पानी और बैलेंस को सही रखने में मदद करता है। ये हमारी नर्व्स (nerves) और मांसपेशियों को सही से काम करने में मदद करता है।

2. पाचन में मदद

साधारण नमक पेट के अंदर का एसिड सही रखता है, जिससे पाचन अच्छा रहता है। ये हाइड्रोक्लोरिक एसिड को बढ़ाता है, जो खाना पचाने में मदद करता है।

3. थायरॉयड के लिए जरूरी

साधारण नमक में आयोडीन होता है, जो हमारी थायरॉयड ग्लान्ड के लिए बहुत ज़रूरी है। अगर शरीर में आयोडीन की कमी हो जाए, तो हाइपोथायरायडिज्म जैसी समस्या हो सकती है, जिससे शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक से काम नहीं करता।

4. ब्लडप्रेशर होगा मेंटेन

साधारण नमक ब्लडप्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है। ये शरीर के पानी को बैलेंस करता है। हालांकि, ज्यादा नमक खाने से दिल की बीमारियां और हाई ब्लड प्रेशर हो सकते हैं, इसलिए नमक का सेवन हमेशा संतुलित मात्रा में ही करें। इससे होता ये कि हमारी नसें ठीक तरह से काम करती हैं और दिल या दिमाग की बीमारी के खतरे कम होते हैं।

ये भी पढ़ें – इस तरह करेंगी सेंधा नमक का सेवन तो चुटकियों में कम होगा वज़न

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख