कहीं आप भी अमरुद से जुड़े इन मिथ्स को सच तो नहीं मान रहीं? जानिए इससे जुड़े तथ्य

यदि आपको भी सर्दियों में अमरूद खाना बहुत पसंद है, तो इन बातों पर कभी भरोसा न करें। हम बता रहे हैं अमरूद के फायदे और इससे जुड़े कुछ तथ्य।
protein rich fruits to include in your diet
जानें कुछ खास प्रोटीन रिच फ्रूट्स के नाम। चित्र : शटरस्टॉक
  • 118

सर्दियों के मौसम में अमरूद ( guava ) फलों का राजा माना जाता है और इसके पीछे का कारण इसके स्वास्थ्य ( health benefits of guava ) से जुड़े लाभ है। आमतौर पर अमरूद बाजारों में नवंबर के अंत में आ जाते हैं और पूरे सर्दी के मौसम खूब पसंद किए जाते हैं। आयुर्वेद में अमरूद को ‘अमृत’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसके गुण अमृत के समान है । आयुर्वेद  ( Ayurveda ) में अमरूद के फल को कच्चा और पका हुआ दोनों प्रकार से उपयोग में लाया गया है. उसके बाद भी अमरूद से जुड़े कई मिथ लोगों को भ्रमित करते चले आए हैं और आज भी कर रहे हैं।

पेट के लिए अमरूद ( Guava for gut health )  काफी फायदेमंद है यह बात किसी से छुपी नहीं है। हालांकि कई लोग अमरूद का सेवन थोड़ा बच के करते हैं क्योंकि उन्हें कुछ दुष्प्रभाव का डर सताता है। आज हम आपको अमरुद से जुड़े कुछ फैक्ट और मिथ के बारे में बताएंगे। मगर पहले अमरूद के बारे में थोड़ी जानकारी ले लेते हैं।

अमरूद से करिए परिचय 

 भारतीय बाजारों में मिलने वाला अमरूद एक सामान्य फल है। इसके पेड़ लगभग हर जगह हो जाते हैं खासकर ग्रामीण इलाकों में। भारत में सदियों से इस फल का उपयोग किया जा रहा है।  हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि इसे अमेरिका से यहां पुर्तगीज ( Portuguese ) लोग लेकर आए थे। हालांकि आयुर्वेद के अनुसार प्राचीन काल से अमृत के नाम से यह जाना जाता है। स्वाद की बात करें तो अमरूद का स्वाद तीन प्रकार का होता है जिसमें खट्टा, मीठा और फीका शामिल हैं। स्वादिष्ट होने के साथ साथ अमरूद का औषधीय गुण ( medicinal properties of guava )  बहुत पौष्टिक होता है।

amrood ke fayde
प्रजनना क्षमता को बढ़ा सकता है अमरूद। चित्र : शटरस्टॉक

अमरूद का लैटिन नाम ‘Psidium guajava’ और और इसके कुल का नाम Myrtaceae है। भारत की अलग-अलग भाषाओं में अमरूद को अलग अलग नाम से जाना जाता है कि हिंदी में ऐसे अमरूद कहा जाता है।

जानिए अमरूद से जुड़े कुछ आम मिथ और फैक्ट

1 मिथ : जुखाम खांसी में नहीं करना चाहिए अमरूद का सेवन 

 यह मिथक ज्यादातर फलो को लेकर है अमरुद विटामिन सी और अन्य खनिजों का एक समृद्ध दरिया है। अमरूद में कई अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो हमारे प्रतिरक्षा का निर्माण करते हैं और इसलिए हमें खांसी और सर्दी से लड़ने में मदद करते हैं।

2 मिथ  : डायबिटीज के रोगियों को नहीं करना चाहिए अमरूद का सेवन 

यह अमरुद को लेकर एक ऐसा मिथ है जो डायबिटीज के रोगियों को अमरुद के गुडनेस से दूर कर देता है। अगर आपको डायबिटीज की समस्या है तब भी आपका डाइटिशियन आपको दिन में दो फल खाने की सलाह देता है आप उसमें अमरूद को शामिल कर सकते हैं। हालाकि किसी भी मीठी चीज का ज्यादा सेवन आप को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप अमरूद का सेवन नहीं कर सकते हैं। 

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

अमरूद के साथ ही, इसकी पत्तियों के भी हैं स्वासथ्य संबंधी अनेक लाभ। चित्र-शटर्सटॉक।

कम पका हुआ अमरुद अक्सर स्वाद में उतना मीठा नहीं होता है और डायबिटीज के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है। एनसीबीआई पर मौजूद रिपोर्ट के अनुसार अमरूद डायबिटीज कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

 3 मिथ : कच्चे अमरूद में फाइबर पेट को पहुंचाते हैं नुकसान 

फाइबर पेट की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं यह हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करने का काम करते हैं। आयुर्वेद में अमरुद को पाचन की कई दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है खासकर अमरूद की पत्तियों को। हालाकि फाइबर का ज्यादा सेवन सेहत के लिए अच्छे नहीं, लेकिन नियमित मात्रा में इसका सेवन बहुत जरूरी है

 4 मिथ : कभी नुकसान नहीं करता अमरूद 

भले ही अमरूद के अनेक फायदे हैं लेकिन इसका ज्यादा सेवन स्वास्थ्य से जुड़े समस्याओं को जन्म दे सकता है। अमरूद में फाइबर पर्याप्त मात्रा में होते हैं। महिलाओं को दिन में 28 और पुरुषों को दिन में 32 फाइबर लेने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा मीठे अमरूद कैलोरी में ज्यादा होते हैं। जिसके कारण वजन भी बढ़ सकता है।

मिथ 5 : अमरूद खाने का सही समय रात में है 

अमरूद का सेवन करने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम को हल्के पेट पर होता है क्योंकि इस समय आपके शरीर को ग्लूकोज और ऊर्जा की आवश्यकता अधिक होती है।  रात के खाने के बाद सोते समय फल खाने से आपके सिस्टम में केवल अधिक कैलोरी लोड होती है, जिससे वजन बढ़ता है।

यह भी पढ़े : ओमेगा-3 के सेवन से होंगे यह चमत्कारी लाभ, आप भी करें अपनी डाइट में शामिल

  • 118
लेखक के बारे में

सेहत, तंदुरुस्ती और सौंदर्य के लिए कुछ नई जानकारियों की खोज में ...और पढ़ें

अगला लेख