रेडी टू कुक क्यों लेना, जब आप घर पर ही बना सकती हैं हेल्दी मसाला ओट्स, नोट कीजिए ये वेट लॉस रेसिपी

सभी को पता है कि ओट्स फायदेमंद होते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें अपने आहार में शामिल करने से कतराते हैं, क्योंकि यह स्वाद में उतने अच्छे नहीं होते। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं मसाला ओट्स रेसिपी जिसे खाए बिना आप रह नहीं पाएंगी।
oats ke fayde
स्वस्थ और स्वादिष्ट होता है ओट्स दलिया। चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 10 Jun 2022, 12:20 pm IST
  • 121

ओट्स (Oats) का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, यह तो हम सभी जानते हैं। मगर हर कोई इसके स्वाद की वजह से इसे खाना पसंद नहीं करता। इतना ही नहीं, बच्चे तो इससे कोसों दूर रहते हैं। मगर अब और नहीं! क्योंकि हमें आपके स्वास्थ्य का ख्याल है और हेल्थ शॉट्स में हम टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज़ के बारे में भी बताते हैं, जो आप बिना किसी गिल्ट के खा सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं मसाला ओट्स की रेसिपी (Masala oats recipe) , जो हेल्दी है और टेस्टी भी। इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात यह है कि बच्चों को भी ये बहुत पसंद आएगी। साथ ही, आपके लिए यह एक बेहतरीन ब्रेकफ़ास्ट ऑप्शन है।

तो चलिये फटाफट से जान लेते हैं मसाला ओट्स की रेसिपी, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए।

ओट्स 2 कप
प्याज बारीक कटा हुआ- थोड़ा सा
तेल 2 बड़े चम्मच
जीरा 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च बारीक कटी हुई 1-2
टमाटर बारीक कटा हुआ 1
नमक स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर छोटा चम्मच
ताज़ा हरा धनिया कटा हुआ 2 बड़े चम्मच

अब जानिए मसाला ओट्स रेसिपी बनाने का तरीका

एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें, उसमें ज़ीरा डालें और चटकने तक भून लें।

अब इसमें हरी मिर्च और प्याज़ डालें, अच्छी तरह मिलाएं और प्याज़ के सुनहरा होने तक भूनें।

टमाटर और नमक डालें, आंच को कम करें, ढककर दो से तीन मिनट तक पकाएं।

लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

रोल्ड ओट्स, चार कप पानी डालकर चार से पांच मिनट तक पकाएं। एक बड़ा चम्मच हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें।

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

बचे हुए हरे धनिये से सजाकर गरमागरम परोसें।

आपके मसाला ओट्स तैयार हैं।

oats ke fayde
ओट्स आपके सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। चित्र:शटरस्टॉक

आपके और आपके बच्चों के लिए कैसे फायदेमंद हैं मसाला ओट्स

1 हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

ओट्स में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट हृदय रोग के लिए फायदेमंद होते हैं और डाइट फाइबर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को प्रभावित किए बिना खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को कम करने में मदद करते हैं। ओट्स आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और आपके दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

2 कब्ज से दिलाए राहत

ओट्स घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर का एक समृद्ध स्रोत है, जो मल त्याग को नियंत्रित करने में मदद करता है और इसलिए कब्ज को रोकता है। दैनिक आहार में ओट्स को शामिल करने से कब्ज की समस्या दूर हो सकती है।

3 वज़न घटाने में मददगार

लो कैलोरी ओट्स पाचन को धीमा कर देता है और आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है। इस प्रकार, यह आपकी क्रेविंग्स को कम करता और वज़न बढ़ने नहीं देता है। साथ कुछ वज़न घटाने में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ें : इस मौसम में अगर कुछ हेल्दी पीना है, तो शिकंजी पीजिए, हम बताते हैं इसका कारण

  • 121
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख