scorecardresearch

डियर मॉम्स, यहां 4 न्यूट्रीशन टिप्स दी गई हैं जिनसे आप महामारी में भी बच्‍चे को बेहतर पोषण दे पाएंगी

कोविड-19 महामारी के कारण बच्चों में पोषण (न्यूट्रीशन) बहुत प्रभावित हुआ है। यहां बताया गया है कि आप कैसे ध्यान रख सकती हैं कि आपका बच्चा स्वस्थ भोजन करे!
Written by: Karishma Shah
Updated On: 25 Apr 2022, 08:36 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
बच्चों को संतुलित आहार दें। चित्र : शटरस्‍टॉक
बच्चों को संतुलित आहार दें। ताकि उनका विकास अच्छे से हो सके। चित्र : शटरस्‍टॉक

लॉकडाउन ने सभी की दिनचर्या को हिला कर रख दिया है। कोविड-19 के कारण बच्चे घरों में ही रह रहे हैं। उन्हें होम-स्कूलिंग, सीमित सामाजिक संपर्क और मनोरंजन के सामानों पर बढ़ती निर्भरता के साथ तालमेल बिठाना पड़ा रहा है। इस अत्यधिक स्क्रीन टाइम और विभिन्न प्रकार के पैकेज्ड फूड के साथ आउटडोर प्ले-टाइम की कमी ने बच्चों के पोषण (Nutrition) की स्थिति और स्वास्थ्य को प्रभावित किया है।

आपने अपने बच्चे में कुछ बदलाव देखे होंगे जैसे कि नींद का अलग पैटर्न, कुछ प्रकार के खाद्य पदार्थों की लालसा, चिड़चिड़ेपन में वृद्धि या उन खाद्य पदार्थों को मना करना जो उन्हें पहले पसंद थे! ये परिवर्तन दर्शाते हैं कि महामारी की वजह से हुए परिवर्तनों के कारण उनका स्वास्थ्य और विकास कितनी गहराई से प्रभावित हुआ है।

यहां 4 तरीके दिए गए हैं जिनसे आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका बच्चा इस महामारी के बीच भी स्वस्थ भोजन करे:

1. शेड्यूल फिक्स करें

आपने देखा होगा कि यदि बच्चे अपने सामान्य समय के अनुसार भोजन नहीं करते, तो वे चिड़चिड़े हो जाते हैं या शैतानि‍यां करते हैं। लगभग सामान्य दिनचर्या बनाए रखने पर जोर दें। उनके स्कूल की दिनचर्या के आधार पर उनका मुख्य भोजन और नाश्ते के समय की योजना बनाएं। ध्यान दे कि आप अपने बच्चो को जितना स्क्रीन–टाइम दे रहे है उतना ही खेलने/ मूवमेंट जैसी गतिविधियों के लिए भी समय दें।

अपने बच्चों को कॉंफिडेंट बनाने के लिए टिप्स. चित्र : शटरस्टॉक
ये जरूरी है क‍ि आप अपने बच्‍चे का शेड्यूूल फि‍क्‍स करें। चित्र : शटरस्‍टॉक

2. प्रोसेस्ड/पैकेज्ड भोजन को त्यागें

डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ सुविधाजनक हो सकते हैं, लेकिन परिरक्षक, कृत्रिम रंग, वसा की मात्रा, चीनी और अत्यधिक नमक आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। नियमित रूप से पैक किए गए खाद्य पदार्थों का सेवन करने से पोषक (न्यूट्रीशन) तत्वों की कमी, मिजाज और चिड़चिड़ापन हो सकता है।

3. स्नैक्स के लिए योजना बनाएं

आप अपने पूरे सप्ताह के लिए घर पर और बैच-प्रेप के लिए पौष्टिक भोजन का स्टॉक करें! आप ग्रेनोला, ब्लिस बॉल्स या ह्यूमस भी बना सकती हैं। स्नैक्स आपके बच्चे के पेट को पावर-पैक पोषक तत्वों से भरने और उन्हें और अधिक गलत खाने से रोकने का एक शानदार तरीका है।

जंक फूड उन्‍हें बीमार बना सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
जंक फूड उन्‍हें बीमार बना सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

4. संतुलित भोजन को प्रोत्साहित करें

एक अच्छी तरह से संतुलित भोजन में अच्छी गुणवत्ता वाले कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, स्वस्थ वसा, फाइबर और सूक्ष्म पोषक तत्वों की सही मात्रा होती है! विभिन्न प्रकार की सब्जियों और फलों को शामिल करें। ये सभी अलग-अलग और आवश्यक विटामिन और खनिज प्रदान करते हैं जो आपके बच्चे के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

चुनकर भोजन करने (भोजन के लिए पिकी होना), कम भूख लगना, थोड़ा खाना खाना और खाने की क्रेविंग होना। हर बच्चे की पोषण संबंधी जरूरतें और खाने का व्यवहार अलग होता है। इस प्रकार, प्रत्येक बच्चे को विशेष ध्यान और उस पर अत्यधिक धैर्य की आवश्यकता होती है। पेरेंट्स के रूप में, आपको अलग-अलग खाने की रणनीतियों को आजमाना होगा जो आपके बच्चे के लिए काम करती हैं!

यह भी पढ़ें – फ्रोजन फूड खाने से पहले आपको दो बार सोचना चाहिए, यह साबित करने के लिए हमारे पास हैं 7 कारण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
Karishma Shah
Karishma Shah

Karishma Shah is an award winning and leading Integrative Nutritionist from Mumbai. She is a trained Holistic Health & Wellness Coach. She has an extensive educational background in Clinical Nutrition, Ayurveda, and Spiritual-Mental Health. She is a PHD in Life Sciences.

अगला लेख