गर्भावस्था के दौरान मां और बेबी को खास पोषण देते हैं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, जरूर करें डाइट में शामिल

प्रेग्नेंसी डाइट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल करके आप अपने और अपने बच्चों को जरूरी न्यूट्रिशन और वेलनेस दे सकती हैं। कई ड्राई फ्रूट्स इसमें मदद कर सकते हैं, लेकिन 3 ड्राई फ्रूट्स तो गर्भावस्था में बेहद जरूरी हैं।
Nuts and seeds se energy level badhaayein
गर्भावस्था में ड्राई फ्रूट्स ऊर्जा का प्राकृतिक और स्वस्थ स्रोत हैं। चित्र शटरस्टॉक।
स्मिता सिंह Published: 5 Mar 2024, 11:00 am IST
  • 125
मेडिकली रिव्यूड

ड्राई फ्रूट्स गर्भवती स्त्रियों के लिए पौष्टिक और सुविधाजनक स्नैक विकल्प हैं। आवश्यक पोषक तत्वों, विटामिन और मिनरल से भरपूर ड्राई फ्रूट्स गर्भावस्था के दौरान कई लाभ प्रदान कर सकते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि पोषण से भरपूर और हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए आहार में ड्राई फ्रूट्स को शामिल करना जरूरी है। हालांकि सभी ड्राई फ्रूट की अपनी-अपनी खासियत है, लेकिन कुछ ड्राई फ्रूट्स को आहार में शामिल करने से जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकता (dry fruits in pregnancy) है।

क्यों जरूरी हैं ड्राई फ्रूट्स (dry fruits in pregnancy)

बादाम, अखरोट, काजू, खजूर, किशमिश, अंजीर और एप्रिकॉट। ड्राई फ्रूट्स की एक लंबी श्रृंखला है, जो अलग-अलग विटामिन और मिनरल के स्रोत हैं। ये गर्भावस्था में अतिरिक्त मैग्नीशियम की आवश्यकता को पूरा करते हैं। गर्भावस्था के दौरान फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, विटामिन डी, कोलीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन बी और विटामिन सी की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। इन सभी की पूर्ति ड्राई फ्रूट्स करते हैं।अक्सर महिलाओं को थकान और कमजोरी महसूस होती है। ड्राई फ्रूट्स ऊर्जा का प्राकृतिक और स्वस्थ स्रोत हैं।

जानें 3 ड्राई फ्रूट्स के बारे में जो गर्भावस्था में बेहद जरूरी हैं (3 must have dry fruits in pregnancy)

1. शिशु के विकास में मदद करता है बादाम (Almonds for foetus development)

बादाम में पोषण का सबसे अच्छा स्रोत है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन, राइबोफ्लेविन और विटामिन ई होते हैं, जो भ्रूण के नर्वस सिस्टम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बादाम फाइबर और मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड से भी भरपूर होते हैं, जो गर्भावस्था के दौरान अजन्मे बच्चे के विकास में मदद करते हैं।

शिशु के विकास और मस्तिष्क के विकास में मदद करता है। कम घनत्व वाले लिपिड (एलडीएल) या खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।शिशुओं में स्केलेटल सिस्टम के विकास में मदद करता है।

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है (Dry fruits for blood pressure) 

गर्भवती महिलाओं में हड्डियों को मजबूत करता है। यह हृदय रोग को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बादाम में मौजूद विटामिन और मिनरल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है। गर्भवती महिलाओं में प्री-एक्लेमप्सिया को रोकता है। यह गर्भवती महिलाओं को पूरे दिन ऊर्जावान और स्वस्थ रखता है। बादाम में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन स्रोत भ्रूण के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है।

Pregnancy mei kyu badhta hai jyada weight
ड्राई फ्रूट्स गर्भवती महिलाओं में हड्डियों को मजबूत करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

2 . गर्भवती महिलाओं को अधिकतम पोषण देता है काजू (Cashew makes energetic during pregnancy)

काजू गर्भवती महिलाओं को अधिकतम पोषण और ऊर्जा प्रदान करता है। इसमें कैल्शियम, जिंक, फॉस्फोरस, फोलिक एसिड, आयरन, फाइबर, मैग्नीशियम और विटामिन के होता है।

काजू पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह कब्ज दूर में मदद करता है, जो हार्मोनल परिवर्तन के कारण गर्भावस्था में एक बड़ी शिकायत है। इसमें आयरन का उत्कृष्ट स्रोत है, जो एनीमिया को रोकने में मदद करता है। यह हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में भी मदद करता है।

भ्रूण में ब्लड फ्लो को नियंत्रित करता है 

काजू में कैल्शियम और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में होता है, जो मां और बच्चे दोनों की हड्डियों और जोड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

यह मसूड़ों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

काजू में मौजूद विटामिन K थ्रोम्बोसिस को रोकता है। यह ब्लड क्लॉट होने से रोकता है। गर्भनाल के माध्यम से भ्रूण में ब्लड फ्लो को नियंत्रित करता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

3 . अखरोट (walnut importance in pregnancy)

अखरोट भूख कम करने में सबसे अधिक मदद करता है। यह कई मिठाइयों में एक प्रमुख घटक है।
इसमें भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन, फाइबर और प्रोटीन होता है।

ओमेगा-3 फैटी एसिड की हाई मात्रा अजन्मे शिशुओं में मस्तिष्क के विकास और आंखों के विकास में मदद करती है।

omega 3 fatty sahit kaee healthy nuts ka srot hain akhrot
अखरोट में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन, फाइबर और प्रोटीन होता है। चित्र : शटरस्टॉक

प्रीक्लेम्पसिया को रोकता है (dry fruits for preclampsia) 

अखरोट गर्भावस्था के दौरान ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। यह गर्भवती महिलाओं में प्रीक्लेम्पसिया को रोकता है।

यह मानसिक स्वास्थ्य को नियंत्रित करने में मदद करता है। यह अच्छी नींद लाने में मदद करता है। अखरोट गर्भावस्था के दौरान बढ़ते वजन को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अखरोट ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने और प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान होने वाली डायबिटीज को रोकने में मदद करता है। यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर बनाता है।

यह भी पढ़ें :- साल के अंत तक दुनिया की आधे से अधिक आबादी हो सकती है खसरा से प्रभावित : WHO

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख