बढ़ती उम्र में भी चाहती हैं 16 वाला ग्लो, तो आज ही से आहार में शामिल करें करेला

करेले का कड़वा स्वाद भले ही आपको खराब लगता हो, पर इसमें मौजूद खास पोषक गुण इसे आपके लिए औषधीय बनाते हैं।
karelaa aapko chaalis kee umra me bhi solah ka banaaye rakhtaa hai
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 29 Oct 2023, 08:19 pm IST
  • 120

कहते हैं जो जीभ को भाता है, वह अक्सर सेहत के लिए हानिकर होता है और जो ना भाए वह सेहत के लिए फायदेमंद। फिर करेले (bitter gourd)पर तो यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है। करेला उन सब्जियों में से एक है जो स्वाद में तो कड़वी हैं पर इनके गुण आपकी सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल से भरपूर है। इसे सब्जी, अचार या जूस के रूप में भी खा सकते हैं। कड़वे करेले (bitter gourd) को नियमित रूप से अपने खाने में शामिल करने के इतने फायदे हैं कि आप इसे अपनी डाइट में शामिल किए बिना रह ही नहीं सकती। इस बारे में बात कर रही हैं हमारी न्यूट्रीशनिस्ट बिंदु बजाज।

न्यूट्रीशनल वैल्यू में बेजोड़ है करेला

करेले (bitter gourd) में कैलोरी कम होती है। 100 ग्राम करेला लगभग 19 कैलोरी एनर्जी देता है। 100 ग्राम करेले (bitter gourd)में लगभग 3.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 2.4 ग्राम फाइबर मौजूद होता है। जबकि इसमें केवल 150 मिलीग्राम फैट और 930 मिलीग्राम प्रोटीन होता है। इस सब्जी में 87 ग्राम से भी ज़्यादा पानी की मात्रा होती है।

यह विटामिन ए और विटामिन सी से भरपूर होता है। करेले (bitter gourd)में पोटैशियम, फोलेट, जिंक और आयरन जैसे मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। करेले (bitter gourd) से कैटेचिन, गैलिक एसिड, एपिकेटचिन और क्लोरोजेनिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट प्राप्त होते हैं, जो हमें कई बीमारियों से मुक्त रखने में मदद करते हैं।

karele ke fayde
करेले का कडवापन दूर करने के लिए उनके टेस्टी पकौड़े बनाकर खाएं। चित्र : शटरस्टॉक

अपने आहार में करेला शामिल करने के 8 अच्छे कारण

1. मधुमेह रोगियों के लिए अच्छा

करेले (bitter gourd) में एक ऐसा कैमिकल होता है, जो इंसुलिन की तरह काम करता है। यह टाइप 1 और टाइप 2 मधुमेह दोनों में ब्लड शुगर के स्तर को कम करता है। एक गिलास करेले (bitter gourd) के रस का सेवन इतना प्रभावी होता है कि डॉक्टर मधुमेह के रोगियों को अपनी दवाओं की खुराक कम करने की सलाह देने लगें। करेले (bitter gourd) के कड़वे स्वाद को अगर दरकिनार कर दीजिए तो पाइएगा कि यह एक जादुई सब्जी है, जो गर्भावस्था में होने वाले मधुमेह को रोकने में भी मददगार है।

गर्भकालीन मधुमेह (gestational diabetes) सबसे पहले उन गर्भवती महिलाओं में पाई जाती है जिन्हें प्रेग्नेंट होने से पहले मधुमेह नहीं था। जेस्टेशनल डायबिटीज से बचने के लिए डाइट में करेले (bitter gourd) को जरूर शामिल किया जा सकता है

2. त्वचा और बालों के लिए अच्छा

करेला एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ए और सी से भरपूर होता है, जो त्वचा के लिए अच्छा होता है। यह उम्र बढ़ने को कम करता है और मुंहासों और त्वचा के दाग-धब्बों से लड़ता है। यह दाद, खाज, खुजली के साथ ही सोरायसिस जैसे कई त्वचा संक्रमणों (skin infection) के इलाज में उपयोगी है । करेले (bitter gourd) का रस बालों में चमक तो लाता ही है रूसी , बालों के झड़ने और दोमुंहे बालों की समस्या को कम करता है।

3. लिवर क्लींजर

करेला लिवर फ्रेंडली होता है और उसे डिटॉक्सीफाई करता है। यह न सिर्फ लिवर एंजाइम को बढ़ाता है, बल्कि हैंगओवर के लिए एक अच्छा इलाज है। करेले (bitter gourd) को अपनी डाइट में शामिल कर आप लिवर में जमा होने वाली अल्कोहल की मात्रा को कंट्रोल करने में मदद कर सकती हैं। करेले (bitter gourd) के सेवन से मूत्राशय और आंत को भी फायदा होता है।

4. टमी को बनाए रखे हैप्पी और हेल्दी

करेला फाइबर से भरपूर होता है और कॉन्स्टिपेशन यानी कब्ज़ होने से रोकता है। डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाने में भी मदद कर पेट को हैप्पी और हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

5. दिल का जिगरी दोस्त भी है करेला

दिल तो बच्चा है जी… सुना तो ज़रूर होगा, तो बच्चे जैसे दिल का ख्याल भी दिल से ही रखिए और इसमें आपकी मदद करेगा करेला। यह एलडीएल यानी Bad cholestrol (खराब कोलेस्ट्रॉल) को कम करता है। जो दिल का दौरा पड़ने के जोखिम को भी घटाता है। फाइबर धमनियों को सही तरह से काम करने में भी मदद करता है।

6. कैंसर का मुकाबला

 

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

करेला, प्रतिरक्षा शक्ति यानी आपके शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है और एलर्जी या संक्रमण से बचाता है। लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कैंसर से लड़ता है। इसकी खासियत है कि यह कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में मदद करता है। साथ ही ट्यूमर का बनना और बढ़ना रोकने में भी प्रभावी है।

karelaa cancer se bachne me bhi aapki madad karta hai
करेला, कैंसर से बचने में भी आपकी मदद करता है। चित्र: शटरस्टॉक

करेले (bitter gourd) के नियमित सेवन से ब्रेस्ट (Breast cancer), कोलन और प्रोस्टेट कैंसर (prostate cancer) का खतरा काफी कम हो जाता है।

7. ‘स्वीट’ सिक्स्टीन सा खूबसूरत बनाए ‘कड़वा’ करेला

करेला वजन घटाने में सहायक होता है क्योंकि इसमें कैलोरी कम और फाइबर भरपूर होता है। वसा कोशिकाओं के गठन और बढ़ोतरी को रोकता है, जो शरीर में फैट जमा करते हैं। आपका डाइजेस्टिव सिस्टम सुधार कर आपका वेट भी मैनेज रखता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते हैं, जिसकी मदद से फैट लॉस आसानी से हो पाता है।

8. घावों को जल्दी भरने में मददगार है करेला (bitter gourd) 

करेले (bitter gourd) में ढेर सारी मेडिसिनल मेडिसिनल क्वालिटीज़ भी होती हैं। करेला खाने से ब्लड फ्लो दुरुस्त रहता है तो खून में क्लौट्स यानी थक्के भी नहीं बनते। यह घावों को जल्दी भरने और इन्फेक्शन से बचाने में भी मदद करता है।

करेले के इतने सारे फायदे बताने के बाद डॉ बिंदु बजाज सुझाव देती हैं कि करेला खाने के साथ कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है –

1.करेले (bitter gourd) के लाल बीज (विशेषकर बच्चे) खाने से बचें, क्योंकि इससे पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है।

2. मधुमेह रोगी जो बल्ड शुगर कम करने की दवा ले रहे उन्हें इसे बहुत ज़्यादा नहीं खाना चाहिए क्योंकि यह ब्लड शुगर को काफी कम कर सकता है।

3. गर्भावस्था में करेले (bitter gourd)को बीज समेत खाने से बचें क्योंकि यह हानिकारक हो सकता है।

यह भी पढ़ें- हर लेबल पूरा सच नहीं बोलता, जानिए क्या वाकई रोटी वाला पोषण दे सकती है ब्राउन ब्रेड?

  • 120
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख