Curd Recipes: दही से बनीं ये 4 रेसिपीज गैस, एसिडिटी और पेट फूलने से दिला सकती हैं छुटकारा
प्रोबायोटिक्स से भरपूर दही का सेवन करने से शरीर को हेल्दी बैक्टीरिया की प्राप्ति होती है। शरीर को कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन व मिनरल प्रदान करने वाले इस फर्मेन्टेड फूड से शरीर को भरपूर पोषण मिलता है। दही से तैयार की जाने वाली रेसिपीज़ पाचन को मज़बूत बनाती हैं।
गट हेल्थ को मज़बूत बनाने के लिए हेल्दी बैक्टीरिया का होना आवश्यक है। इसके लिए प्रोबायोटिक्स के सेवन से पाचनतंत्र की मज़बूती का बनाए रखने में मदद मिलती हैं। दही में प्रोबायोटिक्स की उच्च मात्रा पाई जाती है। आमतौर पर मील के साथ दही का सेवन किया जाता है। इसके अलावा अलग अलग रेसिपीज़ में कई तरीके से इसे शामिल किया जाता है। शरीर को कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन व मिनरल प्रदान करने वाले इस फर्मेन्टेड फूड से शरीर को भरपूर पोषण की प्राप्ति होती है। जानते हैं दही की गुडनेस (Curd recipes) को एड करके कैसे रेसिपीज़ के जायके और पोषण मूल्स में बदलाव लाया जा सकता है।
जानें दही की गुडनेस को एड करके तैयार की जाने वाली रेसिपीज़ (Curd recipes)
1. दही पनीर पसंदा (Dahi paneer pasanda)
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
दही 2 कप
पानी 1 कप
पनीर 250 ग्राम
बेसन 2 चम्मच
अदरक लहसुन का पेस्ट 1 चम्मच
टमाटर की प्यूरी 1/2 कप
सूखी मेथी 1 चम्मच
काली मिर्च 1/2 चम्मच
हरी मिर्च 2 से 3
लाल मिर्च स्वदानुसार
नमक स्वादानुसार
दही पनीर पसंदा के स्टेप्स
इसे बनाने के लिए बेसन को दही (curd) में डालकर मिक्स कर दें। अब उसमें नमकए काली मिर्च और लाल मिर्च मिलाकर पनीर डालकर ढ़क कर रख दें।
अब पैन में घी डालकर उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर कुछ देर हिलाएं। फिर उसमें कटे हुए प्याज और कटे हुए टमाटर डालकर कुछ देर पकाएं।
तैयार मिश्रण को ब्लैड कर दें और उसका पेस्ट बनाकर एक अलग पैन में डालें। अब इसमें स्वादानुसार नमक, मिर्च और गरम मसाला डालें।
मिश्रण पकने के बाद इसमें पनीर समेत दही को एड कर दें और कुछ देर पकाएं।
लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।