Thai rice noodles recipe : अनहेल्दी नूडल्स की जगह ट्राई करें ये हेल्दी और टेस्टी राइस नूडल सूप रेसिपी

इस सूप को बनाने के लिए राइस नूडल्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और चीट मील्स के लिए पर्फेक्ट हैं।

noodle soup recipe
जानिए थाई नूडल सूप रेसिपी हिन्दी में. चित्र : शटरस्टॉक

मौसम में धीरे – धीरे हल्की ठंडक होने लगी है और हमेशा की तरह हमारी फूड क्रेविंग्स (Food Cravings) बढ़ती जा रही हैं। सर्दियों में जब भी क्रेविंग्स होती हैं तो अक्सर हमें नूडल्स (noodles) याद आते हैं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि ये 2 मिनट नूडल हेल्दी नहीं होते हैं। ऐसे में यदि आप किसी डाइट को फॉलो कर रही हैं, तो कुछ न कुछ हेल्दी लेना बहुत ज़रूरी है। मगर आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लाएं हैं ऐसी रेसिपी जो हेल्दी है और टेस्टी भी और इसमें नूडल्स भी हैं। आज हम बनाने वाले हैं थाई नूडल सूप रेसिपी (Thai noodle soup recipe)।

आप आप कहेंगी इसमें नूडल्स हैं, लेकिन हमने इसमें राइस नूडल्स का इस्तेमाल किया है जो कि हेल्दी होते हैं। साथ ही, इसमें थाई करी का पोषण और सूप का कम्फर्ट है, जो आपको बहुत पसंद आयेगा। इसलिए बिना कोई टेंशन लिए हमारे साथ बनाए ये हेल्दी और टेस्टी थाई नूडल सूप रेसिपी (Thai noodle soup recipe)।

जानिए आपके स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है ये थाई राइस नूडल सूप

थाई करी आपके डायजेस्टिव सिस्टम के लिए बहुत अच्छी होती है। तो यदि आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि नूडल्स खाने के बाद आपको ब्लोटिंग हो सकती है, तो बिल्कुल निश्चिंत रहें और पॉर्शन साइज़ मेंटेन करें। इसमें राइस नूडल्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और चीट मील्स के लिए पर्फेक्ट हैं। इस सूप में कोकोनट मिल्क और सब्जियों का पोषण मौजूद है।

 soup recipe
इस हेल्दी रेसिपी को ट्राई करें। चित्र : शटरस्टॉक

थाई नूडल सूप बनाने के लिए आपको चाहिए

जैतून का तेल 2 बड़ी चम्मच
प्याज 1/2 कप कटा हुआ
लाल शिमला मिर्च 1/2 कप कटी हुई
गाजर 1/2 कप कद्दूकस की हुई
लहसुन 3 कली
अदरक 1 छोटा चम्मच ताजा कसा हुआ
लाल करी पेस्ट 1/4 कप
वेजिटेबल स्टॉक 6 कप
फुल-फैट कोकोनट मिल्क 1 बड़ा कप
फिश सॉस 3 बड़े चम्मच
राइस नूडल्स दो बड़े कप
ताजा नीबू का रस 1 छोटा चम्मच
1/2 कप धनिया परोसने के लिए
लाइम वेजेज, परोसने के लिए

थाई नूडल सूप बनाने के लिए आपको चाहिए

मध्यम आंच पर ऑलिव ऑयल गरम करें। प्याज़, लाल शिमला मिर्च और गाजर डालें। मुलायम होने तक, 5-7 मिनट के लिए पकाएं।

अब इसमें लहसुन, अदरक और लाल करी पेस्ट डालें। इसे लगातार हिलाते हुए लगभग 1 मिनट तक पकाएं।

फिर इसमे वेजिटेबल स्टॉक, नारियल का दूध और फिश सॉस एड करें। साथ ही, नमक भी एड करें और सूप में एक उबाल आने दें।

अपने संपूर्ण स्वास्थ्य को ट्रैक करें! हेल्थशॉट्स ऐप डाउनलोड करें

अब इसे बिना ढके 5 मिनट तक पकाएं। इसमें नूडल्स मिलाएं और उन्हें भी उबालें। अंत में इसमें नींबू का रस और धनिया मिलाएं।

आपका थाई नूडल सूप बनकर तैयार है!

यह भी पढ़ें : पाचन तंत्र पर भारी पड़ सकता है मल्टीग्रेन आटा, एक्सपर्ट से जानें क्या होना चाहिए इनके सेवन का सही तरीका

  • 125
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख

हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें

ट्रैक करें