scorecardresearch

इस ठंडे-ठंडे गुड़ के शर्बत के साथ करें चिलचिलाती गर्मी का मुकाबला

मम्मी या दादी के हाथ के स्वाद को याद कर रहीं हैं, तो यह ठंडा-ठंडा गुड़ का शरबत ट्राय करें। यह न सिर्फ आपको गर्मी से राहत दिलाएगा, बल्कि कई पुरानी यादें भी ताजा कर देगा।
Updated On: 11 Oct 2023, 04:45 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
गुड़ का शरबत गर्मी भगाने और कूल हो जाने का एक हेल्दी ऑप्शन है। चित्र: शटरस्टॉक

गर्मियों का मतलब है बहुत सारे मॉकटेल, नींबू पानी, लस्सी, शर्बत और क्या नहीं। आख़िरकार हम सभी अपने-अपने अनुसार मीठा खाना और पीना पसंद करते हैं। खासतौर से तब जब गर्मी बढ़ने लगी हो। पर ज्याहदा मीठे का सेवन वजन बढ़ने का कारण बन सकता है। असल में ज्याेदा चीनी का सेवन हमारी सेहत के लिए ठीक नहीं है।

पर अगर चीनी की जगह हम गुड़ का इस्ते माल करें तो? तब निश्चित ही यह हाइड्रेट होने का हेल्दी तरीका होगा। आप सोच रही होंगी गुड़! और भी वो गर्मी में ? जी हां क्यों नहीं। बस थोड़े से बदलाव के साथ। और हम आपके लिए लेकर आए हैं गुड़ की एक ऐसी अल्टीेमेट मॉकटेल रेसिपी जो आपको कूल कर देगी।

जो लोग पुरानी दिल्ली की सड़कों से गुजरे होंगे, उन्हें जरूर ये जाना-पहचाना लगेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुड के शरबत की।

गुड़ खाने में बहुत फायदेमंद हैं, इसके लाभ लेने का अब आपके पास एक और बहाना है। चित्र: शटरस्टॉक

सामग्री

½ कप गुड़
2 कप पानी
दो नींबू का रस
1 छोटा चम्मच चाट मसाला
1 चम्मच भुना जीरा पाउडर
5 पुदीने की पत्तियां
चुटकी भर काला नमक
4-5 बर्फ के टुकड़े

तैयारी

1. गुड़ को लगभग दो घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
2. अब एक छलनी के जरिए पानी को छलनी में छान लें। गुड़ के छोटे महीन टुकड़ों को चम्मच से मैश करें और छानें।
3. अब एक ग्राइंटर में पुदीने की पत्तियों को पीस लें। आप अदरक कूटने वाली छोटी ओखली का भी इस्तेलमाल कर सकती हैं।
4. अब इसमें नींबू का रस, चाट मसाला, काला नमक और जीरा पाउडर मिलाएं। और अच्छे- से मिक्स करें।
5. बर्फ डालें, परोसें और आनंद लें।

गुड़ का शरबत पीने के फायदे

वैसे तो हम सभी बचपन से ही गुड़ खाते आ रहे हैं। बेहतर पाचन और आंत की सेहत के लिए खाना खाने के बाद गुड़ खाने की सलाह दी जाती है।

फार्माकोनोगोसी की समीक्षा जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, केवल यही नहीं बल्कि गुड़ खाने के कई और भी कई स्वास्थ्य लाभ हैं:

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

1. गुर त्वचा के लिए अच्छा है

इस अध्ययन में कहा गया है कि गुड़ फ्लेवोनोइड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो कि एजलेस ब्यूटी के लिए जरूरी पोषक तत्व हैं।

2. फेफड़े के लिए भी गुड़ बहुत अच्छा है

एनवायरनमेंटल हेल्थ पर्सपेक्टिव पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन बताता है कि प्रदूषित वातावरण में रहने के कारण हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है। इसके लिए गुड़ खाने की सलाह दी जाती है। गुड़ में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो फेफड़ों के बेहतर कामकाज के लिए ऊतक और लिम्फ नोड्स को साफ करने में मदद करते हैं।

3. वजन घटाने में भी मददगार है खाएं

जैसा कि आप जानते हैं कि चीनी स्वाखस्य् ज के लिए अच्छीऊ नहीं मानी गई। पर गुड़ चीनी का लो कैलोरी विकल्पा है। यह आपको वजन कम करने में भी मदद कर सकता है। जर्नल न्यूट्रिएंट्स में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, यह ब्लेड शुगर लेवल को बनाए रखने में मदद करता है और टाइप -2 मधुमेह वाले लोगों पर इसका प्रभाव कमाल का है।

4. गैस की समस्या से निजाता दिलाता है गुड़

हेल्दीत इंटेस्टाइन और समग्र स्वास्थ्य के लिए दैनिक आहार में गुड़ शामिल करना चाहिए। इससे गैस और अपच की समस्या से निजात मिलती है।

तो फि‍र लौट चलें पुरानी दिल्लीज की उन्हीं सड़कों पर, जहां आवाजें आती हैं – “ठंडा ठंडा गुड़ का शरबत।”

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख