scorecardresearch

गर्मी का मौसम पाचन तंत्र कमजोर कर देता है, जानिए इस मौसम में आपको क्या खाना है और क्या नहीं

कई ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिनका सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है, तो कई ऐसे भी खाद्य पदार्थ हैं, जिन्हें गर्मी के मौसम में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। आइये जानते हैं इन खाद्य पदार्थों के बारे में।
Published On: 25 Mar 2025, 04:39 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
foods for summer season
पाचन संबंधी समस्या से परेशान रहती हैं, खान पान का रखें खास ध्यान, यहां जानें क्या खाना है और क्या नहीं। चित्र ; अडॉबीस्टॉक

गर्मी के मौसम में अपने खान-पान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस मौसम आपकी पाचन क्रिया संवेदनशील होती है और आसानी से प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा यदि गलत खाद्य पदार्थों का सेवन किया जाए, तो बॉडी ओवरहीट एवं डिहाइड्रेटेड हो सकती है, जिसकी वजह से भी कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए क्या खाना है और क्या नहीं, इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए (foods for summer season)।

कई ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिनका सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है, तो कई ऐसे भी खाद्य पदार्थ हैं, जिन्हें गर्मी के मौसम में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। आज आपकी सेहत को ध्यान में रखते हुए हेल्थ शॉट्स आप सभी के लिए लेकर आया है, समर डाइट से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी जिसमें हम जानेंगे आपके लिए क्या खाना सुरक्षित है और क्या नहीं खाना चाहिए (foods for summer season)।

गर्मी में सेहतमंद रहना है तो जरूर करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन (foods for summer season)

1. हरी सब्जियां

पालक, केल और लेटस जैसी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करें। इनमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों की गुणवत्ता और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो आपके शरीर को धूप और गर्मी से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। आप इन्हें सूप, सब्जी, रोल आदि के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं।

2. ठंडक प्रदान करने वाली जड़ी बूटियां

अपने खाने में पुदीना, धनिया और तुलसी जैसी ठंडी जड़ी-बूटियों को शामिल करें। ये जड़ी-बूटियां न केवल आपके खाने का स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि शरीर को ठंडक पहुंचने में भी मदद करती हैं। यदि आप अपने शरीर को ठंडा रखना चाहती हैं, तो पुदीना या धनिया आदि से माॅकटेल तैयार कर इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें।

cucumber hai low calorie food
वॉटर कंटेंट से भरपूर खीरे की गिनती लो कैलेरी फूड में की जाती है। ये एक रिफ्रेशिंग सुपरफूड है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. खीरा

खीरा एक हाइड्रेटिंग फ़ूड है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद होता है, और कैलोरी की कम मात्रा पाई जाती है। यह सब्ज़ी शरीर के तापमान को नियंत्रित करने और टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है। पानी से भरपूर इस सुपरफूड का सेवन कई रूपों में किया जा सकता है, विशेष रूप से इसे सलाद, स्मूदी या साइड डिश के रूप में खाना अधिक फायदेमंद माना जाता है।

4. नारियल पानी

नारियल पानी एक प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक है, जिसमें पोटैशियम, सोडियम और मैग्नीशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद होते हैं। यह गर्मी के मौसम में फ्लूइड लॉस को फिर से पूरा करने में मदद करता है और शरीर को पूरी तरह हाइड्रेट रखता है। इसके साथ यह एंटीऑक्सीडेंट का एक बेहतरीन स्रोत है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से प्रोटेक्ट करते हैं।

5. तरबूज

गर्मी के मौसम में तरबूज का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है, इसमें लगभग 90% तक पानी होता है। तरबूज खाने से शरीर हाइड्रेटेड और ठंडा रहता है। इसके साथ ही यह विटामिन सी, ए और पोटैशियम का अच्छा स्रोत है, जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

6. खट्टे फल

गर्मी का मौसम खट्टे फलों में संतरे, अंगूर और नींबू के बिना अधूरा है। लोग सलाद और जूस सहित भिन्न रूपों में खट्टे फलों को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। ये फल आपको गर्मी में तरोताजा रखते हैं, बल्कि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने और आपको पूरी तरह से हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करते हैं।

यहां कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के नाम बताए गए हैं, जिन्हें गर्मी में अवॉइड करना चाहिए (foods to avoid in summer):

1. मसालेदार और तले हुए खाद्य पदार्थ

गर्मी के मौसम में पाचन क्रिया अधिक संवेदनशील होती है, ऐसे में मसालेदार और तले हुए खाद्य पदार्थों से परहेज रखना चाहिए। क्योंकि ये शरीर के तापमान को बढ़ा देते हैं, और डिहाईड्रेशन का कारण बन सकते हैं। इन खाद्य पदार्थों के सेवन से अपच और सीने में जलन जैसी पाचन संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

jyada mirch aur masaledar khana khane se bache
अत्यधिक मिर्च-मसालों से बने फूड्स को खाने से बचना चाहिए, नहीं तो आप थोड़े मुश्किल में पड़ सकते हैं। चित्र:शटरस्टॉक

2. कैफीनयुक्त ड्रिंक

कॉफी और एनर्जी ड्रिंक जैसे कैफीनयुक्त ड्रिंक आपके शरीर को डिहाइड्रेट कर सकते हैं। डिहाइड्रेशन तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के खतरे को बढ़ा देता है, विशेष रूप से ये त्वचा को इरिटेट कर सकता है। इसलिए कैफ़ीन के सेवन को सीमित रखें, और इसके बजाय डिकैफ़िनेटेड विकल्प या हर्बल टी का चयन करें।

3. रेड मीट

गर्मी के मौसम में रेड मीट से बचना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह पाचन तंत्र पर भारी होता है और शरीर के तापमान को बढ़ा देता है। गर्म मौसम में रेड मीट के अधिक सेवन से पाचन संबंधी समस्याएं और सुस्ती महसूस हो सकती है। ब्लोटिंग, अपच, पेट में जलन, उल्टी आदि से आपको परेशानी हो सकती है।

4. मीठे पेय पदार्थ

गर्मी में अक्सर लोग सोडा, एनर्जी ड्रिंक और स्पोर्ट्स ड्रिंक जैसे मीठे पेय का सेवन बढ़ा देते हैं। परंतु असल में इनसे जितना हो सके परहेज रखना चाहिए, क्योंकि इनमें बहुत अधिक मात्रा में चीनी होती है, जो डिहाइड्रेशन और हाई ब्लड शुगर लेवल का कारण बन सकती है। इन पेय पदार्थों की जगह पानी या नारियल पानी पीना चाहिए।

Nuts and seeds se energy level badhaayein
गर्मी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स के अत्यधिक सेवन से परहेज करने की सलाह दी जाती है। चित्र शटरस्टॉक

5. ड्राई फ्रूट्स

गर्मी के मौसम में नट्स के अत्यधिक सेवन से परहेज रखना चाहिए। इन्हें पचने में ज़्यादा समय लगता है और ये शरीर में गर्मी पैदा करते हैं। ठंड के मौसम में ये कमाल करते हैं, लेकिन गर्मी के महीनों में इनकी ज़रूरत नहीं होती। इनकी जगह आप ताज़े फलों का विकल्प चुन सकती हैं।

6. सी फूड्स

गलत समय पर खाया गया सी फ़ूड फ़ूड पॉइज़निंग का कारण बन सकता है। अगर सी फ़ूड ताज़ा नहीं है, तो इससे पेट की गंभीर समस्याएं, दस्त और त्वचा पर दाने भी हो सकते हैं। इसलिए गर्मी में सी फूड से परहेज रखने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें: ट्यूबरक्लोसिस से जल्दी रिकवरी में मदद करते हैं ये 5 तरह के फूड्स, जानिए क्या हैं इनके फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख