फरवरी के महीने को प्यार का महीना भी माना जाता है। वैसे तो अपना प्यार जाहिर करने के लिए किसी बहाने या खास दिन की जरूरत नहीं होती। लेकिन वेलेंटाइन वीक स्पेशल (Valentine’s week) इसलिए माना जाता है, क्योंकि इस दौरान कपल्स अपना जरूरी समय निकालकर एक-दूसरे को स्पेशल महसूस कराते हैं। साथ बैठकर रिश्ते को और भी मजबूत बनाने का वादा करते हैं और अपने क्वालिटी टाइम को एंजॉय करते हैं।
वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर केक कटिंग करके अपने प्यार और साथ को सेलिब्रेट करना आपकी बॉन्डिंग बढ़ा सकता है। पर इसका यह मतलब नहीं कि केक के लिए सिर्फ पार्टनर की ही जरूरत हो। आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ भी इसे सेलिब्रेट कर सकती हैं।
आपके दिन को और भी खास बनाने के लिए हम बता रहें हैं चॉकलेट केक (chocolate cake recipe) की हेल्दी और टेस्टी रेसिपी (healthy valentine’s day recipes)। जो आपके टेस्ट बड्स के साथ आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होगी।
सूजी – एक कप
देसी खांड या ब्राउन शुगर – आधा चम्मच
फ्रेश दही – आधा कप
दूध – आधा कप
वेनिला एसेंस – एक चम्मच
बेकिंग सोडा – आधा चम्मच
बेकिंग पाउडर – एक चम्मच
एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल – 2 चम्मच
कोको पाउडर – ¼ कप ( 3 से 4 बड़े चम्मच)
पबमेड सेंट्रल के मुताबिक सूजी में फाइबर और प्रोटीन की अधिक मात्रा पायी जाती है। जिससे इसके सेवन से लंबे समय तक भूख नही लगती।
इस रेसिपी में मैदा की जगह सूजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही मिठास के लिए देसी खांड लिया गया है। जिससे यह कैलोरी बैलेंस रखने और वेट मेंटेन रखने में मदद कर सकता है।
देसी खांड को रिफाइंड शुगर से बेहतर माना गया है, क्योंकि इसमें पाए जानें वाले पोषक तत्व ब्लड शगर बैलेंस रखने के साथ हड्डियों को मजबूर रखने में भी मदद करते हैं।
सूजी के साथ सभी हेल्दी सामग्री का इस्तेमाल करने से यह रेसिपी आपकी गट हेल्थ के लिए बेस्ट ऑपशन है। सूजी का सेवन गट बैक्टीरिया को बढ़ाकर पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाती है।
रिसर्च में पाया गया है कि चॉकलेट का सेवन आपका मूड बूस्ट करने में मदद कर सकता है। साथ ही डार्क चॉकलेट से तैयार होने वाली यह रेसिपी आपकी स्वीट्स क्रेविंग के लिए बेस्ट ऑपशन है।
यह भी पढ़े – अंडर वेट हैं तो आपके लिए एक हेल्दी चॉइस हो सकता है साबूदाना, नोट करें साबूदाना अप्पे की टेस्टी रेसिपी