ये टमाटरों का मौसम है। हर तरफ आपको लाल-रसीले देसी टमाटर नजर आ रहे होंगे। कभी सौ रुपये किलो के पार हो जाने वाले टमाटर अब बिल्कुल पॉकेट फ्रेंडली हैं। तो क्यों न इस अच्छे बदलाव को सेलिब्रेट किया जाए। सिर्फ सलाद, सूप या करी ही नहीं, आप इसके लिए भरवां टमाटर रेसिपी (Stuffed tomato recipe) भी ट्राई कर सकती हैं। नहीं जानती हैं, तो चिंता न करें, क्योंकि हेल्थशॉट्स (Healthshots) का ये हेल्दी ईटिंग (Healthy Eating) सेक्शन आपके लिए ऐसी ही ढेर सारी स्वाद और सेहत भरी हिंदी रेसिपीज़ (Hindi Recipes) लेकर तैयार है। तो फिर देर किस बात की, नोट कीजिए ये हेल्दी और मुंह में पानी ले आने वाली रेसिपी (Mouth watering recipe)।
टमाटर सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है इस बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग विभिन्न तरीकों से टमाटर का सेवन नहीं कर पाते। कुछ लोग सलाद के तौर पर टमाटर का सेवन करना पसंद करते हैं। हालांकि कुछ अन्य सब्जियों में भी शामिल करके टमाटर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हर सब्जी में टमाटर की आवश्यकता नहीं होती। ऐसे में हम टमाटर प्रेमियों के लिए आज स्टफ्ड टमाटर की रेसिपी लेकर आए हैं।
USDA के अनुसार टमाटर फाइबर से भरपूर होता है। इसके अलावा टमाटर विटामिन सी, पोटेशियम, फोलेट और विटामिन के का एक बड़ा स्रोत हैं। वहीं एनसीबीआई पर मौजूद जानकारी के अनुसार टमाटर एंटीऑक्सिडेंट लाइकोपीन से भी भरपूर होते हैं, जो हृदय रोग के साथ-साथ कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं।
यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार एक टमाटर में 95% तक पानी होता है। वहीं 5% कार्बोहाइड्रेट्स और फाइबर पाए जाते हैं। अगर पोषण मूल्य की बात की जाए तो एक टमाटर यानी करीब 100 ग्राम कच्चे टमाटर में :
भरवां टमाटर को पारंपरिक भारतीय प्याज-टमाटर की ग्रेवी में नरम और रसीले होने तक उबाला जाता है। एक प्रकार की है टमाटर की सब्जी है। इसका सेवन रोटी-परांठा के साथ किया जा सकता है। हालांकि कुछ लोग इसको चावल के साथ भी खाना पसंद करते हैं। इस सब्जी की खास बात यह है कि आप इसे नाश्ते और डिनर दोनों में परोस सकती हैं। यह देखने में जितना लजीज लगता है, सेहत के लिए भी उतना ही अच्छा है।
लीजिए तैयार है आपकी भरवां टमाटर की रेसिपी। रोटी, पूड़ी या परांठा किसी के भी साथ इसे सर्व कीजिए और अपनी तारीफ सुनने के लिए तैयार हो जाइए।