scorecardresearch

डायबिटीज के रोगियों के लिए बेहतरीन इम्‍युनिटी बूस्‍टर है रसम, नोट कीजिए हेल्‍दी रेसिपी

दक्षिण भारत की ये पसंदीदा रेसिपी न सिर्फ आपकी इम्‍युनिटी बढ़ाने में मददगार होगी, बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं।
Published On: 25 May 2021, 10:30 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
tomato rasam recipe
इम्‍युनिटी बढ़ाने वाली हेल्‍दी रसम। चित्र: शटरस्टॉक

रसम-राइस, दक्षिण भारत में बहुत से लोगों का यह पसींदादा भोजन है। इसका तीखा-खट्टा स्‍वाद हर किसी को अपना दीवाना बना सकता है। पर अगर आप स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से देखें, तो भी यह एक हेल्‍दी रेसिपी है। इसमें शामिल इमली न सिर्फ आपको विटामिन सी की एक अच्‍छी डोज देती है, बल्कि साथ ही कैल्शियम और कार्बोहाइड्रेट की भी आपूर्ति करती है। तो आज बनाते हैं इम्‍युनिटी बढ़ाने वाली हेल्‍दी रसम।

इम्‍युनिटी के लिए क्‍यों खास है इमली

हम इमली की सिफारिश यूं ही नहीं कर रहे। असल में बस 100 ग्राम इमली में प्रोटीन 2.8 ग्राम, लिपिड 0.6 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 62.5 ग्राम, फाइबर 5.1 ग्राम, आयरन 2.8 मिलीग्राम, कैल्शियम 74 मिलीग्राम, विटामिन-सी 3.5 मिलीग्राम, थियामिन 0.428 मिलीग्राम और राइबोफ्लेविन 0.152 मिलीग्राम पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्‍व इमली को इम्‍युनिटी बूस्‍टर सुपरफूड बनाते हैं।

इमली आपको बहुत सारे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दे सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक
इमली आपको बहुत सारे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दे सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

इन चार कारणों से आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है रसम

1. इम्युनिटी बूस्टर

इमली में कुछ मात्रा में विटामिन-सी (एस्कार्बिक एसिड) पाया जाता है, जो इम्युनिटी को बढ़ाने में काफी प्रभावी है। इमली के बीज में पॉलीसैकेराइड तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यून बूस्टर का काम करती है। एनसीबीआई ने इस बात की पुष्टि अपनी वेबसाईट पर की है। जिसके अनुसार पॉलीसैकेराइड में इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गतिविधियां पाई जाती हैं। जो शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता देती है।

ये अध्ययन इस ओर भी इशारा करता है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इमली के बीज विश्वसनीय हो सकते हैं।

2. हृदय के लिए भी फायदेमंद है इमली

इमली में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स (ये दिल के लिए बुरे होते हैं) के हानिकारक प्रभाव से आपके दिल की रक्षा कर सकते हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, इमली के अर्क का सेवन करने से प्लाक जमने की क्रिया (एथेरोस्क्लेरोसिस) में बाधा हो सकती है। जिससे एथेरोस्क्लेरोसिस से जुड़े हृदय रोगों खतरा कम हो सकता है। वहीं, इसी शोध में सीधे कोलेस्ट्रॉल को कम करने का जिक्र मिलता है।

हरी सब्जी रसम खाने से दिल रहता है सेहतमंद। चित्र-शटरस्टॉक।खाने से दिल रहता है सेहतमंद। चित्र-शटरस्टॉक।
इमली से दिल रहता है सेहतमंद। चित्र-शटरस्टॉक।

3. डायबिटीज के रोगियों को करना चाहिए रसम का सेवन

डायबिटीज के मरीजों के लिए इमली का सेवन बेहतर होता है। इमली के बीज के अर्क में उच्च स्तर पर पॉलीफेनोल और फ्लेवोनोइड पाए जाते हैं। इससे जुड़े एक शोध में जिक्र मिलता है कि इमली के बीज के अर्क में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जिससे ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसलिए, रसम का सेवन करें और स्वस्थ रहें।

4. पेट दर्द और कब्ज से राहत

इमली का सेवन करने से कब्ज में राहत मिलती है। ये लैक्सेटिव प्रभाव दिखाता है। साथ ही ये पेट दर्द से राहत देने में भी काम आता है। विशेष तौर पर थाई इमली के गूदे का अर्क कब्ज की समस्या से राहत दे सकता है। इसमें मौजूद लैक्सेटिव गुण मल को त्याग की क्रिया को आसान बनाता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
इमली का सेवन करने से कब्ज में राहत मिलती है।चित्र-शटरस्टॉक.
इमली का सेवन करने से कब्ज में राहत मिलती है।चित्र-शटरस्टॉक.

अब जानिए रसम के लिए आपको क्‍या-क्‍या चाहिए

1 छोटा चम्मच नारियल तेल
3 सूखी लाल मिर्च, 4 हरी मिर्च
6 दाने काली मिर्च के, धनिया
एक टी स्पून जीरा, सरसों के दाने
10 कलियां लाहसून की, एक कटा हुआ टमाटर
30 ग्राम इमली गर्म पानी में भिगोई हुई
हाफ टी स्पून हींग, हल्दी
15 कड़ी पत्ते
नमक स्वादानुसार
1 टेबलस्पून गुड पाउडर

तो नोट कीजिए टेस्टी रमस बनाने का यह तरीका

  • सबसे पहले काली मिर्च, जीरा, लहसुन, हरी मिर्च और कढ़ी पत्ता को अच्छे से पीस लें।
  • अब रसम बनाने के लिए इमली के रस को अच्छे से निचोड़ दें।
  • इसमें तीन गिलास पानी डालें और एक टमाटर काटें।
  • फिर बतर्न को गैस में रखें और इसमें तेल डालें।
  • तेल गर्म होने पर कर सरसों के दाने, लाल मिर्च और रसम के लिए तैयार पेस्ट डालकर भूनें।
  • फिर इसमें हींग और हल्दी डालें।
  • उसके बाद रसम का पानी डालें और नमक स्वादानुसार डालें।
  • अब इसमें गुड का पाउडर डालें और पकने दें।
  • फिर आखिर में धनिया काट कर डालें और सर्व करें।

नोट- इसे धीमी आंच पर पकाएं।

इसे भी पढ़ें-मूंग दाल स्‍प्राउट्स चाट के साथ दें अपने दिन को एक स्‍वस्‍थ और ऊर्जावान शुरूआत, जानिए इसके फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
अंबिका किमोठी
अंबिका किमोठी

योगा, डांस और लेखनी, यही सफर के साथी हैं। अपनी रचनात्‍मकता में देखूं कि ये दुनिया और कितनी प्‍यारी हो सकती है।

अगला लेख