Foods to increase HB level: हीमोग्लोबिन बूस्ट कर आपको एक्टिव रहने में मदद करेंगे ये 6 तरह के फूड्स

लाइफस्टाइल की कुछ गतिविधियां,गलत खानपान एवं किछ शारीरिक समस्याओं की वजह से हीमोग्लोबिन का स्तर गिर सकता है। जिसकी वजह से शरीर को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
iron ki kami se kya hota hai
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये खास फूड्स। चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 26 Nov 2023, 11:00 am IST
  • 129

हीमोग्लोबिन रेड ब्लड सेल्स में पाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण प्रोटीन है। हीमोग्लोबिन बॉडी टिशु में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड एक्सचेंज को रेगुलेट करती है। ऐसे में शरीर को उचित मात्रा में हीमोग्लोबिन की आवश्यकता होती है, परंतु लाइफस्टाइल की कुछ गतिविधियां,गलत खानपान एवं किछ शारीरिक समस्याओं की वजह से हीमोग्लोबिन का स्तर गिर सकता है। जिसकी वजह से शरीर को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए हीमोग्लोबिन को मेंटेन रखना बेहद जरूरी है। इस स्थिति में हीमोग्लोबिन बूस्टिंग कुछ खाद्य पदार्थ आपकी मदद कर सकते हैं।

भारतीय योगा गुरु, योगा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर और टीवी की जानी-मानी हस्ती डॉक्टर हंसा योगेंद्र ने कुछ महत्वपूर्ण हीमोग्लोबिन बूस्टिंग खाद्य पदार्थों के नाम बताएं हैं। जिनके सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को मेंटेन रखने में मदद मिलेगी (Foods to increase hemoglobin level)।

सबसे पहले जानिए क्या हैं हीमोग्लोबिन कम होने के कारण (causes of low hemoglobin level)

आयरन की कमी
विटामिन की कमी
कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जैसे की किडनी की बीमारी, लिवर की बीमारी, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, कैंसर और कुछ प्रकार के इंफेक्शन
इन्फ्लेमेटरी कंडीशन जैसे कि अर्थराइटिस और इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज

is tarah badhaen hemoglobin
यहां हैं हीमोग्‍लोबिन स्तर कम होने के मुख्य लक्षण । चित्र : शटरस्टॉक

ये संकेत बताते है कि कम होने लगा है हीमोग्लोबिन का लेवल (symptoms of low hemoglobin level)

थकान और कमजोरी
सांस लेने में तकलीफ होना
त्वचा का पीला पड़ना
ठंड लगना
हार्टबीट का तेज होना
चक्कर आना
छाती में दर्द रहना
बाल झड़ना
इम्यून फंक्शन का कमजोर होना

हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं ये 6 तरह के फूड्स (Foods to increase hemoglobin level)

1. पत्तेदार हरी सब्जियां

पालक, केल और ब्रोकोली जैसी पत्तेदार सब्जियां आयरन, फोलेट और विटामिन सी के उत्कृष्ट स्रोत हैं, ये सभी हीमोग्लोबिन उत्पादन के लिए आवश्यक हैं। आयरन रेड ब्लड सेल्स के उत्पादन में मदद करता है, जबकि फोलेट नई कोशिकाओं के निर्माण में सहायता करता है। अपने भोजन में खट्टे फल (संतरा, नींबू), जामुन, टमाटर, शिमला मिर्च और ब्रोकोली शामिल करें। विटामिन सी आयरन के अवशोषण को बढ़ावा देता है, जिससे आपके शरीर के लिए आयरन का प्रभावी ढंग से उपयोग करना आसान हो जाता है।

fiber ka ek samridhh srot hai beans
ग्रीन बींस फाइबर से भरपूर होती हैं. चित्र : एडोबी स्टॉक

2. बीन्स

फलियां और बीन्स जैसे दाल, छोले और राजमा आयरन, प्रोटीन और फोलेट से भरपूर होते हैं। अपने आहार में इन पौधों पर आधारित प्रोटीन स्रोतों को शामिल करने से हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। इसके अलावा, उनमें फैट की मात्रा कम होती है और फाइबर जैसे अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं, जो पाचन में सहायता करता है।

यह भी पढ़ें : Sweet Potato Cutlet Recipe : विंटर सुपरफूड शकरकंद का लाभ लेना है, तो ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी कटलेट रेसिपी

3. रेड मीट

रेड मीट, विशेष रूप से हीम आयरन का एक उत्कृष्ट स्रोत है, जो शरीर द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाता है। आयरन हीमोग्लोबिन संश्लेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि आप रेड मीट का सेवन करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि यह ठीक से और कम मात्रा में पकाया गया हो, क्योंकि इसके अत्यधिक सेवन से स्वास्थ्य पर अन्य प्रभाव पड़ सकता है।

4. पोल्ट्री और समुद्री भोजन

पोल्ट्री, जैसे चिकन और टर्की, और समुद्री भोजन जैसे मछली और शंख, अच्छी मात्रा में आयरन और विटामिन बी 12 प्रदान करते हैं, जो दोनों स्वस्थ हीमोग्लोबिन स्तर के लिए आवश्यक है। अपनी डाइट में सैल्मन, टूना और सार्डिन जैसी विभिन्न प्रकार की मछलियां शामिल करें, जो ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर हैं, जो हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं।

karwa chauth diet
आप भी नट्स और सीड्स का सेवन करें। चित्र:शटरस्टॉक

5. नट्स और सीड्स

बादाम, अखरोट, अलसी और कद्दू के बीज सहित नट्स और बीज, पोषक तत्वों से भरपूर स्नैक्स हैं, जो आपके हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ा देते हैं। ये आयरन, विटामिन ई और कई अन्य आवश्यक मिनरल से भरपूर होते हैं। इन पौष्टिक विकल्पों को स्नैक्स के तैर पर ले सकती हैं, जिससे आयरन की स्वस्थ खुराक मिलती है और हीमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

6. फोर्टिफाइड अनाज और साबुत अनाज

आयरन और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण साबुत अनाज उत्पाद और फोर्टिफाइड अनाज शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। इनमें अतिरिक्त आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये मजबूत विकल्प आपके हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने का एक सुविधाजनक और स्वादिष्ट तरीका हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें : हींग का छौंक है पाचन संबंधी समस्याओं का समाधान, जानिए कैसे चेक कर सकते हैं इसकी शुद्धता

  • 129
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख