scorecardresearch

बीमारियों के खिलाफ आपका रक्षा कवच है आंवला, डाइट में शामिल करें ये वंडर फ्रूट

क्या आप जानती हैं कि हर रोज आंवला को अपनी डाइट में शामिल कर आप कितनी बीमारियों से बची रह सकती हैं! आधा कप आंवले का जूस आपकी विटामिन सी की 40% आवश्यकता को पूरा करता है।
Updated On: 28 Apr 2022, 12:25 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Premature hair greying ko rokta hai amla
ये प्राकृतिक औषधि आपके बालों को असमय सफेद होने से भी बचाती है। चित्र : शटरस्‍टॉक

 

आपको आंवले का अचार पसंद है या कैंडी? आंवले का मुरब्बा तो मम्मी की रसोई में खास जगह रखता है। अगर आपको आंवला खाना पसंद है तो अब आपके पास इसे खाने का एक और कारण है। आंवला के ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर आपको डायबिटीज (Amla prevent diabetes) से बचाता है।

एक कहावत है कि बड़ों की बात और आंवले का स्वालद समझ आने में थोड़ी देर लगती है। असल में ये दोनों ऐसी चीजें हैं जो जिंदगी भर आपके काम आती हैं। जैसे बड़ों की सीख आपको हर प्रोब्लगम से बचा सकती है, वैसे ही आंवला आपको बहुत सारी बीमारियों से बचा सकता है।

आपका रक्षा कवच है आंवला (Amla Benefits)

आंवला के औषधीय गुणों के कारण इसे संस्कृुत में अमृता भी कहा जाता है। यह एजिंग की गति को धीमा करता है। आपके सौंदर्य और सेहत के लिए यह बाहरी प्रदूषणों के सामने रक्षा कवच है। प्राचीन भारतीय चिकित्साऔ ग्रंथ आयुर्वेद में इसे सर्वोत्तरम औषधि कहा गया है। लाइफस्टाइल से होने वाली बीमारियों से बचाने में भी यह काफी कारगर है।

आंवला के औषधीय गुण

इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए जरूरी विटामिन सी का खजाना है आंवला। इसके अलावा इसमें विटामिन AB कॉम्लेक्स, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नी शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, फाइबर और डाययूरेटिक एसिड भी पाया जाता है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीाडेंट फ्री रेडिकल्स को खत्म करने का काम करते हैं। आधा कप आंवले का जूस आपकी विटामिन सी की 40% आवश्यककता को पूरा कर सकता है।

इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीाडेंट फ्री रेडिकल्स को खत्म करने का काम करते हैं। चित्र : शटरस्‍टॉक

डायबिटीज से बचाता है आंवला

खराब लाइफ स्टाइल और इंसुलिन के स्तर में होने वाली गड़बड़ी आपको डायबिटीज का शिकार बना सकती है। अगर आप इससे बचना चाहती हैं, तो आपको आंवला अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। आंवला में क्रोमियम होता है जो कार्बोहाइड्रेट के पाचन में मदद करता है और शरीर ब्लनड शुगर लेवल को कंट्रोल रखता है।

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीगडेंट फ्री रेडिकल्स से भी कोशिकाओं की रक्षा करते हैं। डायबिटीज से बचने के लिए हर रोज आधा कप आंवले का जूस पीना भी काफी लाभदायक होता है। अगर आप चाहें तो एक कच्‍चे आंवले को अपने आहार में शामिल करें। इससे आपको विटामिन सी के साथ फाइबर की भी आपूर्ति होगी।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

पाचन को दुरुस्त करता है

अगर आप वेटलॉस करना चाहती हैं तो इसके लिए आपका पाचन सही होना चाहिए। कई बार लगातार प्रयास करने के बाद भी वजन कम नहीं हो पाता। इसकी वजह कमजोर मेटाबॉलिज्मर है। इस समस्या को आंवले के द्वारा दुरुस्ते किया जा सकता है। आंवले में पाचक गुण होते हैं, जो पाचन तंत्र को ठीक कर कब्ज, गैस और अपच से बचाने में मदद करते हैं।

फाइबर से भरपूर होने के कारण यह बाउल मूवमेंट को भी ठीक रखता है। आप चाहें तो आंवले का अचार भी अपने डेली मील में एड कर सकती हैं। इसके अलावा आंवले का चूर्ण भी पाचन तंत्र को ठीक रखने के लिए खाया जा सकता है। पर अगर आप कच्चा आंवला खा सकती हैं तो यह आपके लिए बेस्ट होगा।

एंटी एजिंग है आंवला

चरक ने आंवला को बुढ़ापे का दुश्मन कहा है। यह उन सभी संकेतों से आपको बचाए रखता है जिन्हें हम एजिंग कहते हैं। यह फ्री रेडिकल्स से हमारे शरीर की रक्षा करता है। जिससे चेहरे पर आने वाली झुर्रिया और फाइन लाइन्स से बचाव होता है। यह स्किन में नेचुरल ग्लो देता है और स्किन सेल्स को रिपेयर करता है।

इसके अलावा आंखों और बालों के लिए भी आंवला अच्छा माना गया है। आप आंवला खाएं या इसके चूर्ण को बालों पर लगाएं, दोनों से ही फायदा होता है। जो महिलाएं अपनी डाइट में आंवला को शामिल करती हैं उनके बाल अन्यों की तुलना में ज्यादा घने और काले होते हैं।

तो अब आपके पास ढेर सारे कारण हैं, आंवला को अपनी डाइट में शामिल करने के। यह वंडर फ्रूट अपनी बहुत सारी गुडनेस के साथ आपका इंतजार कर रहा है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
योगिता यादव
योगिता यादव

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय।

अगला लेख