नाश्ते में शामिल करें ये 8 फूड्स, दूर हो जाएगी शरीर से प्रोटीन की कमी

रीर में प्रोटीन ठीक मात्रा में रहे, ये सब कुछ इस पर डिपेंड करता है कि हम खाते क्या हैं। तो बस इसीलिए आज हम आपको ऐसे 8 नाश्ते की चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो प्रोटीन से भरपूर हैं और जिन चीजों को आप नाश्ते में लेकर आप अपने शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी कर सकते हैं।
कीटो डाइट में शरीर एनर्जी के लिए वसा पर निर्भर करता है। इसके लिए कार्ब्स 5 से 10 फीसदी, वसा 70 से 75 फीसदी और प्रोटीन की मात्रा 20 से 25 फीसदी तक रहती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 20 Jan 2025, 08:00 pm IST

अंदर क्या है

  • प्रोटीन की कमी कैसे होगी दूर 
  • खाने की किन चीजों में होता है प्रोटीन 
  • नाश्ते में प्रोटीन कैसे लें 

बड़े बुजुर्ग कहते थे कि जितना बढ़िया नाश्ता करोगे, लंच के वक्त उतनी ही अच्छी भूख लगेगी। डॉक्टर्स कहते हैं कि एक अच्छे और हेल्दी नाश्ते से दिन की शुरुआत करना शरीर को ठीक रखता है। लेकिन नाश्ते में क्या खाएं ये सवाल हो सकता है। सवाल वाजिब भी है। वाजिब इसलिए कि शरीर में प्रोटीन ठीक मात्रा में रहे, ये सब कुछ इस पर डिपेंड करता है कि हम खाते क्या हैं। तो बस इसीलिए आज हम आपको ऐसे 8 नाश्ते की चीजों (Protein rich foods) के बारे में बताने वाले हैं जो प्रोटीन से भरपूर हैं और जिन चीजों को आप नाश्ते में लेकर आप अपने शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी कर सकते हैं।

1. अंडे (Eggs are Protein rich foods)

अंडे प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स हैं। रिपोर्ट कहती है कि एक अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है। अंडे में अमीनो एसिड्स होते हैं, जो शरीर को एनर्जी और मसल्स के डेवलपमेंट में मदद करते हैं।

egg
एक बड़े अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

आप अंडे को उबाल सकते हैं, ऑमलेट बना सकते हैं या फिर अंडे की भुर्जी भी खा सकते हैं। अगर आप वजन घटाने के इच्छुक हैं, तो अंडे का सफेद हिस्सा (Egg whites) विशेष रूप से प्रोटीन से भरपूर होता है, जिसमें फैट की मात्रा बहुत कम होती है।

2. दही (Yogurt)

इंटरनेशनल डेयरी जर्नल की रिपोर्ट . के अनुसार दही प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स (Protein rich foods) है। ग्रीक योगर्ट में सामान्य दही की तुलना में दोगुना प्रोटीन होता है। 200 ग्राम दही में लगभग 15 से 20 ग्राम प्रोटीन होता है।

Protein rich foods
दही को नाश्ते में शामिल करके आप प्रोटीन की कमी दूर कर सकते हैं। चित्र : अडोबीस्टॉक

इसे आप फलों, नट्स, या शहद के साथ मिला कर स्वादिष्ट और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता बना सकते हैं। यह पाचन में भी सहायक है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है।

3. दलिया (Oats)

ओट्स यानी दलिया भी प्रोटीन से भरपूर नाश्ता (Protein rich foods) है। ओट्स में फाइबर और प्रोटीन दोनों होते हैं, जो आपको लंबे समय तक तृप्त रखते हैं। 100 ग्राम ओट्स में लगभग 16 ग्राम प्रोटीन होता है। इसे आप दूध या पानी के साथ पका सकते हैं और ताजे फलों, नट्स, या बीजों के साथ खा सकते हैं। ओट्स खाने से मेटाबोलिज़्म भी बेहतर होता है। सुबह के नाश्ते के वक्त आपके लिए ये हेल्दी ऑप्शन है।

4. मूंग दाल चिल्ला (Moong Dal Chilla)

मूँग दाल चिल्ला प्रोटीन रिच नाश्ता (Protein rich foods) है। स्वाद के साथ साथ आपके लिए प्रोटीन इंटेक के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। मूँग दाल में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है और ये आसानी से पच भी जाता है। 100 ग्राम मूँग दाल में लगभग 24 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। मूँग दाल को भिगोकर उसे पीसकर उसमें हल्का सा मसाला डालकर चिल्ला बना सकते हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

5. पनीर (Cheese)

पनीर एक बेहतरीन प्रोटीन सोर्स है, खासकर शाकाहारी लोगों के लिए। एक रिपोर्ट  कहती है कि 100 ग्राम पनीर में लगभग 18 ग्राम प्रोटीन होता है। पनीर को आप टोस्ट, पराठे या सलाद में भी जोड़ सकते हैं। आप इसे हल्का तला हुआ या फिर सादा भी खा सकते हैं।

6. स्मूदी (Protein Smoothie)

स्मूदी एक स्वादिष्ट और हेल्दी नाश्ता (Protein rich foods) हो सकता है। आप इसमें प्रोटीन पाउडर, दूध, दही, केला, बेरीज, और बादाम जैसे प्रोटीन सोर्स जोड़ सकते हैं। यह न केवल प्रोटीन से भरपूर होता है, बल्कि विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है, जो शरीर को किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचाएंगे।

7. अखरोट और सीड्स (Nuts and Seeds are Protein rich foods)

अखरोट, बादाम, चिया सीड्स, फ्लैक्स सीड्स और सूरजमुखी के बीज प्रोटीन और हेल्दी फैट्स के बेहतरीन सोर्स हैं।

nuts
नट्स और सीड्स प्रोटीन के एक समृद्ध स्रोत हैं. चित्र : अडॉबीस्टॉक

इन नट्स और बीजों का सेवन नाश्ते में करने से शरीर को पर्याप्त प्रोटीन मिल सकता है। 100 ग्राम बादाम में लगभग 21 ग्राम प्रोटीन होता है। आप इन्हें अपनी स्मूदी, दही या ओट्स में मिला सकते हैं, या स्नैक के तौर पर भी खा सकते हैं।

8. टोफू (Tofu is Protein rich food)

टोफू, सोया से बना हुआ एक प्रोटीन रिच नाश्ता (Protein rich foods) हो सकता है। यह स्पेशली शाकाहारी लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। एक रिपोर्ट कहती है कि  टोफू के हर सौ ग्राम में लगभग 10 ग्राम प्रोटीन मिलता है। आप इसे भुन कर सूप, सलाद या सैंडविच में इस्तेमाल कर सकते हैं। टोफू प्रोटीन के साथ-साथ कैल्शियम और आयरन का भी अच्छा सोर्स है।

ये भी पढ़ें – मूंग और उड़द की दाल से नाश्ते में बनाएं ये 3 हाई प्रोटीन रेसिपीज, वीगन प्रोटीन का हैं बेस्ट सोर्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख