scorecardresearch

आंखों की रोशनी बढ़ानी है तो अपने और बच्चों के आहार में शामिल करें ‘भिंडी’

क्या आपको भिंडी पसंद है? अगर ऐसा है तो हम बता दें कि भिंडी का सेवन आपकी आंखों की रोशनी के लिए बहुत अच्छा है। जानिए भिंडी के कुछ और फायदे!
Updated On: 23 Oct 2023, 09:57 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
aankho ki roshni badhata hai bhindi

‘हेल्थ इज वेल्थ’ – आप सब ने यह तो सुना ही होगा। लेकिन आप अपने शरीर के सभी अंगों का कितना ध्यान रखते हैं? बेशक, आप अपना वजन कम करने के लिए बहुत प्रयास करते हैं। अपने मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने के लिए भी बहुत कुछ करते हैं। इसके बावजूद आप अपने कुछ अंग को अनदेखा कर देते होंगे। अंदाजा है कौन सा? हमारा इशारा आपकी आंखों की ओर है।

आप पूरे दिन हर समय अपनी आंखों का इस्तेमाल करते हैं। कोविड-19 महामारी के कारण स्क्रीन के सामने ज्यादा समय बिताना जरूरी हो गया है। हां, यह सच है – बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई तकनीक के जाल में फंसा है। लगातार स्क्रीन देखने के कारण आपकी आंखों से पानी बहने लगता है। अपनी आंखों की सेहत को नजरंदाज करना लंबे समय के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। 

agar aapki aankho mein dard ya dhundhlapan hai toh bhindi ko kare diet mein shaamil
अगर आपकी आँखों में दर्द या धुंधलापन है तो भिंडी को करें डाइट में शामिल। चित्र-शटरस्टॉक.

बेशक, इससे बचने के लिए आपको अपना स्क्रीन टाइम कम करना चाहिए। लेकिन क्या होगा अगर हम कहें कि आपका आहार भी इसमें मदद कर सकता है? अरे नहीं, हम आपको गाजर खाने के लिए नहीं, बल्कि भिंडी खाने के लिए कह रहे हैं। यह सादी सब्जी पोषक तत्वों का भंडार है, और वास्तव में आपकी आंखों के स्वास्थ्य के लिए चमत्कार कर सकती है। क्या आप उन कुरकुरी या अचारी भिंडी रेसिपी के बारे में सोच रही हैं? तो जानिए कि यह स्वादिष्ट और सुपर हेल्दी भी है!

आंखों के लिए कैसे फायदेमंद है भिंडी? 

आपकी पसंदीदा भिंडी विटामिन सी (vitamin C) से भरपूर होती है। इसका मतलब है कि भिंडी आपकी आंखों के स्वास्थ्य का निश्चित रूप से ध्यान रख सकती है। इसमें ज़ेक्सैन्थिन (zeaxanthin) और ल्यूटिन (lutein) होते हैं, जो दोनों बीटा-कैरोटीन (beta-carotene) के शक्तिशाली स्रोत हैं। विटामिन ए (vitamin A) और बीटा-कैरोटीन (beta-carotene) दोनों ही ऐसे पोषक तत्व हैं जो आंखों की समस्याओं से बचाव करते हैं।

आपकी आंखों के लिए लाभ प्रदान करने के अलावा, भिंडी की सब्जी आपको पाचन संबंधी समस्याओं से भी बचाती है। हृदय रोग और मधुमेह के साथ यह लिवर के रोगों से भी सुरक्षा प्रदान करती है।

aankho ki sehat ke liye bahut faydemand hai bhindi
आँखों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है भिंडी। चित्र: शटरस्‍टाॅॅॅक

दिल्ली की पोषण विशेषज्ञ टीना सिन्हा कहती हैं, “भिंडी सचमुच आपकी सभी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए वन-स्टॉप-शॉप (one-stop-shop) है,। चाहे वह आपकी आंख के लिए हो या दूसरे अंगों के लिए। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि भिंडी के नियमित सेवन से आपकी दृष्टि तेज और मजबूत हो सकती है। इसके अलावा, आप मोतियाबिंद जैसे मुद्दों को भी रोक सकते हैं, जो विशेष रूप से बुजुर्गों में होता है।”

कैसे करें भिंडी का सेवन? 

सबसे अच्छी बात यह है कि भिंडी को पकाने के बहुत सारे तरीकें है। इसे विभिन्न तरीकों से खाया जा सकता है। आप कच्ची भिंडी करी बना सकते हैं, जो न सिर्फ आपकी आंखों की रोशनी के लिए, बल्कि वजन घटाने में भी मददगार है। अगर आपको स्वाद ठीक लगे तो आप सुबह खाली पेट 1-2 कच्ची भिंडी भी खा सकते हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

क्या आपने भिंडी पाउडर के बारे में सुना है? जी हां, आप  एक गिलास दूध में 10 ग्राम भिंडी पाउडर भी घोलकर पी सकते है। 

bhindi pakane ke bahut saare tarike hote hai
भिंडी पकाने के बहुत सारे तरीके होते है। चित्र: शटरस्टॉक

अंत में 5-6 मीडियम साइज़ की भिन्डी लें और उसके किनारे काट लें। भिन्डी को भी बीच से काट कर एक बर्तन में रात भर पानी में भिगो कर रख दें। सुबह नाश्ते से पहले इसका सेवन करें।

अब जब आप भिंडियों के बारे में सब कुछ जान गए हैं, तो समय आ गया है कि अपनी आंखों के स्वास्थ्य के लिए भिंडी का सेवन जल्दी शुरू करें!

यह भी पढ़ें: किसी भी कुकिंग ऑयल से ज्यादा हेल्दी है आपका पारंपिरक सरसों का तेल, जानिए कैसे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख