scorecardresearch

हर रोज़ खाएं पिस्ता के दो-चार दाने, आंखों से लेकर हार्ट हेल्थ तक को मिलेगा फायदा

पिस्ता में प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, फोलेट, और अन्य खनिज होते हैं, जो शरीर को अच्छी मात्रा में न्यूट्रिएंट्स प्रदान करते हैं और पिस्ता के कई अन्य फायदे भी होते हैं (Benefits Of Pista)
Updated On: 5 Sep 2023, 01:03 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
आपको अपनी डेली डाइट में मुट्ठी भर पिस्‍ता से ज्‍यादा नहीं खाने चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक
आपको अपनी डेली डाइट में मुट्ठी भर पिस्‍ता खाने चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक

चाहें नमकीन स्नैक्स की बात हो, या मिठाई की.. हर जगह पिस्ता अपने विविध स्वाद और पौष्टिकता के साथ लोगों की पहली पसंद बना रहता है। इसलिए जब भी ड्राई फ्रूट यानी सूखे मेवे की बात आती है उसमें पिस्ता जरूर होता है। पिस्ता में विटामिन बी6, फॉस्फोरस, पोटैशियम, कॉपर और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

क्या होता है पिस्ता ? (What Is Pista)

पिस्ता (Pista) एक प्रकार का सूखा मेवा होता है, जो ‘पिस्तासियो वेरा (Pistacia vera) ‘ नाम के पेड़ों में होने वाले फलों के बीजों में पाया जाता है। पिस्ता विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे मिठाइयों, नमकीनों, सलादों, व्यंजनों, और पेय पदार्थों में भी उपयोग होता है। इसके आलावा, पिस्ता का तेल और पिस्ता बटर भी तैयार किया जाता है।

janiye kaise karein pista ko check
पिस्ता विटामिन E, फेनोलिक एसिड और फ्लेवोनोइड से बना होता है. चित्र : शटरस्टॉक

पिस्ता के फायदे (Benefits Of Pista)

पिस्ता स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद भी होता है। टोरंटो यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार पिस्ता कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को शरीर में कम करता है और साथ ही  इसको किसी भी कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद पदार्थ के साथ खाने से शरीर में कार्बोहाइट्रेड की अधिक मात्रा नहीं पहुंचती, जिसके कारण शरीर में ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहती है।

साथ ही इसी शोध में ये भी पाया गया कि बाकी सारे नट्स के मुकाबले पिस्ता सबसे कम कैलोरी वाले नट्स में से एक हैं. अगर कैलोरी की बात की जाएं तो पिस्ता के प्रत्येक 20 ग्राम में 159 कैलोरी होती है, वहीं, बाकी नट्स जैसे अखरोट और बादाम में 20 ग्राम में लगभग 185 या उससे अधिक कैलोरी होती है.

वही, पिस्ता के फायदों के बारे में डॉ. गौरव भाटी बताते हैं कि पिस्ता में प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, फोलेट, और अन्य खनिज होते हैं, जो शरीर को अच्छी मात्रा में न्यूट्रिएंट्स प्रदान करते हैं। साथ ही पिस्ता के कई अन्य फायदे भी होते हैं।

1 हार्ट हेल्थ के लिए है फायदेमंद

डॉ. भाटी के अनुसार पिस्ता हृदय स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है क्योंकि इसमें मोनोअनसैचराइड्स और पॉलीअनसैचराइड्स होते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं।

वहीं, पिस्ता में मौजूद विटामिन ई एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट है, जो हृदय सेल्स की रक्षा करने में मदद करता है। पिस्ता में मैग्नीशियम भी होता है, जिससे कार्डियक गतिविधियां भी बढ़ती हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
heart care karein
पिस्ता हृदय स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है। चित्र : शटरस्टॉक

2 वजन कंट्रोल करता है पिस्ता

पिस्ता के फायदों के बारे में डॉ. भाटी बताते है कि वजन कंट्रोल करने में मदद करने वाले खाने के पदार्थों में से एक है। इसमें कम कैलोरी और भरपूर मात्रा में पौष्टिक तत्व होते हैं।

पिस्ता में प्राकृतिक ऊर्जा, प्रोटीन और फाइबर भी होता है, जो आपको लंबे समय तक एनर्जी देता है और पेट को भी भरे होने का अहसास करवाता है।

3 डायबिटीज कर सकता है कंट्रोल

पिस्ता एक उच्च पोषण और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला आहार होता है, जिससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। यह भूख को कंट्रोल करता है, जिससे आप अधिक खाने से बच सकते हैं। इसमें मौजूद हेल्दी फैट भोजन को पचाने में मदद करता है और ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है।

4 आंखों के लिए भी है फायदेमंद

पिस्ता विटामिन ई का अच्छा स्रोत होता है, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होता है। यह आंखों की सेल्स को सुरक्षित रखने में मदद करता है और आंखों के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है। पिस्ता में मौजूद जिंक रेटिना की सुरक्षा करता है और आंखों को संक्रमण से बचाता है।

सीमित मात्रा में खाएं पिस्ता

पिस्ता स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

डॉ. भाटी के अनुसार व्यक्ति को दिन में 1 से 2 पिस्ता का सेवन करना चाहिए। पिस्ता खाने से पहले यह भी याद रखें कि पिस्ता की तासीर गर्म होती है। इसलिए गर्मियों में इसका ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: प्रोटीन की पावर डोज है पिस्ता, पर क्या आप जानती हैं असली और नकली पिस्ता में फर्क?

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
कार्तिकेय हस्तिनापुरी
कार्तिकेय हस्तिनापुरी

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है।

अगला लेख