अपने आहार में हेल्दी तरीके से शामिल करें कुल्थी दाल, ब्लड शुगर लेवल घटाने में हो सकती है मददगार

कुल्थी की दाल कम मशहूर दाल है, पर यह बहुत हेल्दी है। यदि कुल्थी दाल रेसिपीज हेल्दी तरीके से तैयार की जाए, तो यह डायबिटिक पेशेंट के लिए ब्लड शुगर लेवल घटाने वाली साबित होगी।
kulthi ko pakayen healthy tareeke se
कुल्थी प्राकृतिक रूप से फैट बर्नर के रूप में काम करती है। चित्र : शटरस्टॉक
Updated On: 2 Dec 2022, 10:32 am IST
  • 125

प्रोटीन मसल्स डेवलपमेंट के लिए जरूरी है। इसके अलावा डायजेस्टिव सिस्टम, चेहरे या स्किन पर किसी भी प्रकार का सूजन होता है, तो यह प्रोटीन की कमी के कारण हो सकता है। ऊर्जा की कमी का एहसास भी इसी ख़ास पोषक तत्व की कमी से हो सकता है। जाड़े के दिनों में शरीर को गर्म रखने के लिए सबसे अधिक प्रोटीन फ़ूड की ही जरूरत पड़ती है। इसलिए आपने आहार में प्रोटीन से भरपूर दालों को शामिल करें। आपने चना, मूंग, अरहर, मसूर की दाल और उससे तैयार रेसिपीज तो आप नियमित तौर पर खाती होंगी, पर क्या आपने कभी कुल्थी की दाल खाई है? कुल्थी की दाल बहुत पौष्टिक होती है। यदि हेल्दी तरीके से इसे बनाया जाए, तो यह ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद (kulthi dal aka horse gram recipes for diabetic patient) कर सकती है।

कम मशहूर है यह दाल (Kulthi dal aka horse gram)

कुल्थी की दाल को बहुत कम लोग जानते हैं। हालांकि यह बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में खूब उपजाई और खाई जाती है। कुछ लोग इस दाल को गरिष्ट मानते हैं, तो कुछ लोग सिर्फ इसे दवा मानते हैं। यह सच है कि आयुर्वेद में कुल्थी के पानी का प्रयोग यूरीन संबंधी समस्याओं को दूर करने में प्रयोग किया जाता रहा है। पर कुल्थी की दाल के कई और फायदे हैं। यकीन नहीं हो, तो मशहूर क्लिनिकल न्यूट्रीशनिष्ट अंशुल का कुल्थी दाल के फायदे पर हालिया इन्स्टाग्राम पोस्ट देख सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Clinical Nutritionist- Weightloss|Hormonal health|Gut health (@nutritionistanshul)

वसा के जमाव को कम करने के कारण वेट लॉस में फायदेमंद  (kulthi for weight loss) 

अंशुल बताती हैं, ‘कुल्थी दाल में हाई प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, जिंक, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और सोलूबल फाइबर काफी मात्रा में पाए जाते हैं। एंटी-एडिपोजेनिक (वसा के जमाव को कम करना) और एंटी इन्फ्लामेटरी गुणों वाली कुल्थी ब्लड शुगर को भी रेगुलेट (एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक) करती है। यह कोलेस्ट्रॉल को भी कम (एंटी-हाइपरकोलेस्टेरोलेमिक) करती है। सूप के रूप में यह यूरीन की समस्याओं को खत्म करने के लिए भी प्रयोग में लायी जाती है। यह हृदय स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है। यदि आप वेट लॉस प्लान शुरू कर चुकी हैं, तो अपने आहार में कुल्थी दल को शामिल कर सकती हैं।’

यहां हैं कुल्थी दाल से मिलने वाले कई और फायदे (kulthi dal benefits)

 1 ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करती है कुल्थी दाल (kulthi for diabetes)

कुलथी दाल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स(Low Glycemic index) कम होता है। इसलिए डायबिटीज के मरीज के लिए यह उपयोगी दाल है। इसमें अल्फा-एमाइलेज इनहिबिटर है, जो सीरम ग्लूकोज के स्तर को कम करता है। इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है।

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

2 ऑक्सीडेटिव तनाव में सुधार करती है कुल्थी दाल (kulthi for oxidative stress)

कुल्थी दाल में हाई फैट से होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव में सुधार होता है। यह ग्लूटाथियोन कनसनट्रेशन में वृद्धि करता है। इससे सुपरऑक्साइड डिसम्यूटेज कैटालेज जैसे एंटीऑक्सिडेंट एंजाइम की गतिविधि में सुधार हो सकता है।

3 कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद करती है कुल्थी  (kulthi for high cholesterol) 

कुल्थी की दाल में फेनोलिक कंपाउंड मौजूद होते हैं। यह मल में कोलेस्ट्रॉल के उत्सर्जन को बढ़ा देती है। यह हाइपोलिपिडेमिक गतिविधि भी हो सकती है। कुल्थी की दाल लिथोजेनिक पित्त के निर्माण को कम करती है। इसलिए यह एंटीलिथोजेनिक यानी कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटाने में मदद कर सकती है। इससे पित्त में कोलेस्ट्रॉल का सीक्रेशन कम हो पाता है।  यह हेपेटिक फैट को भी कम कर सकती है। यदि आप हाई कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर कुल्थी को अपने आहार में शामिल कर सकती हैं।

4 एंटी-माइक्रोबियल गुणों वाली कुल्थी दाल (Anti microbial kulthi)

कुल्थी दाल के अर्क में ग्राम-पॉजिटिव और ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया के खिलाफ एंटी-माइक्रोबियल गतिविधि दिखाई हो सकती है। यह बैसिलस सबटिलिस, स्टैफिलोकोकस ऑरियस, एस्चेरिचिया कोलाई के खिलाफ एंटी-माइक्रोबियल एक्टिविटी दिखा सकती है।

यहां है कुल्थी दाल को हेल्दी तरीके से पकाकर खाने का तरीका, जो डायबिटीज के मरीज के लिए उपयुक्त हो सकता है (Healthy kulthi dal recipes for diabetic)

1 कुल्थी सलाद (kulthi salad)

साबुत कुल्थी को उबाल कर बारीक कटी प्याज, हरी मिर्च, नमक, नींबू, धनिया पत्ती के साथ खा सकती हैं।

2 कुल्थी स्प्राउट (kulthi sprout)

कुल्थी को पानी में भिगोकर अंकुरित कर लें। इसे बारीक कटी प्याज, हरी मिर्च, नमक, नींबू, धनिया पत्ती के साथ खा सकती हैं।

3 कुल्थी की दाल (kulthi dal)

नमक, हल्दी के साथ कुल्थी पका लें। इसे सरसों तेल, हींग, जीरा से छौंक कर चावल के साथ खाएं।

kulthi daal ke faayde
कुल्थी दाल कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी घटाती है। चित्र-शटरस्टॉक।

4 कुल्थी चोखा (kulthi chokha)

कुल्थी को बिना तेल के कुछ देर भून लें।
फिर दाल की तरह पका लें।
सरसों तेल, बिना तेल में भुनी लाल मिर्च, बारीक प्याज और धनिया पत्ती, नींबू रस के साथ खाएं।

5 कुल्थी खिचड़ी (kulthi khichdi)

मूंग या किसी अन्य दाल के स्थान पर चावल के साथ कुल्थी दाल के साथ खिचड़ी पका सकती हैं।

khichdi recipe
कुल्थी खिचड़ी  स्वादिष्ट और पौष्टिक दोनों होती है। कभी ट्राई करें ये रेसिपी। चित्र : शटरस्टॉक

अंत में

कुल्थी को उबालते और छौंकते समय हींग का प्रयोग अवश्य करें। इससे दाल सुपाच्य होगी और गैस नहीं बनेगा। कुल्थी पकाते समय अधिक तेल मसाले का प्रयोग नहीं करें। इससे यह दाल गरिष्ट नहीं हो पाएगी।

यह भी पढ़ें :- कहने को स्वीट पोटैटो है, मगर कंट्रोल कर सकता है शुगर, जानिए कैसे करना है डाइट में शामिल 

लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख