scorecardresearch

अपनी रेगुलर कॉफी में इन 5 चीजों के साथ घोलें स्वाद और सेहत

कॉफी में मौजूद कैफीन की वजह से कई लोगों का यह मानना है कि इसके कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं। मगर यदि आप इसका मॉडरेशन में सेवन करें और चीनी के बजाय इसमें ये 5 समग्रियां मिलाकर पिएं तो इसका स्वाद भी बढ़ेगा और आपकी सेहत भी।
Updated On: 20 Oct 2023, 09:46 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
khali pet coffee ke nuksan
ऑक्सीजन, नमी और रोशनी कॉफी की ताजगी के दुश्मन हैं, इसलिए आपको कॉफी को इन तत्वों से दूर रखना चाहिए। चित्र : शटरस्टॉक

क्या आप भी उन्ही लोगों में से एक हैं जिनके दिन की शुरुआत बिना कॉफी के नहीं होती है? वाकई में कॉफी हमारा मूड रिफ्रेश करने से लेकर हमें सुबह ऊर्जा प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि सुबह कॉफी न मिले तो हम दिन भर खुद को फ्रेश फील नहीं कर पाते हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार कॉफी में कई एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। मगर कई लोगों का यह मानना है कि कॉफी स्वास्थ्य एक लिए अच्छी नहीं होती है। और यह सच भी है क्योंकि कॉफी में कैफीन (Caffeine) होता है, जिसका ज़्यादा सेवन स्वास्थ्य के लिए कई जोखिम पैदा कर सकता है।

लेकिन उन कॉफी लवर्स का क्या, जिनके दिन की शुरुआत कॉफी के बिना नहीं होती। ऐसे लोगों के लिए हम लाएं हैं कॉफी पीने का एक अनोखा तरीका, जो कॉफी के स्वाद को भी दोगुना कर देगा और आपको अच्छी सेहत भी प्रदान करेगा। कॉफी में बाद कुछ समग्रियों का इस्तेमाल करके आप इसे हेल्दी बना सकती हैं (healthiest way to make coffee)।

तो चलिये जानते हैं कि किन समग्रियों की मदद से आप भी बना सकती हैं आपकी कॉफी को सुपर हेल्दी

1. दालचीनी (Cinnamon)

कॉफी में दालचीनी मिलाकर पिएं तो इसका स्वाद लाजवाब आता है। इतना ही नहीं दालचीनी के कई फायदे भी होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए बहुत लाभकारी हो सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा किए गए अध्ययनों से पता चलता है कि दालचीनी मधुमेह रोगियों में ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में मदद कर सकती है।

2. वनीला एक्स्ट्रैक्ट (Vanilla Extract)

वनीला एक बेहद वर्सेटाइल इंग्रीडिएंट है और हर चीज़ के साथ घुल मिल जाता है। कॉफी के साथ इसका का स्वाद बहुत अच्छा लगता है और सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह ब्रेन के लिए एक सुपरफूड्स है जो आपके मूड को भी शांत करने में मदद करता है। इसलिए अपनी कॉफी में एक ड्रॉप वनीला एक्स्ट्रैक्ट ज़रूर एड करें।

dark chocolate ke fayade
सेहत के लिए अच्छी है डार्क चॉकलेट। चित्र: शटरस्टॉक

3. कोको पाउडर (Cocoa Powder)

कॉफी के साथ चॉक्लेट परफेक्ट कॉम्बिनेशन है और यह सभी को पसंद आता है। मगर क्या आप यह जानते हैं कि कोको पाउडर आपके के लिए फायदेमंद है। जी हां… एनसीबीआई के अनुसार कोको एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है और हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।

4. कोकोनट मिल्क (Coconut Milk)

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

यदि आप वीगन हैं और आपको अपनी कॉफी में किसी भी और प्लांट बेस्ड मिल्क का स्वाद अच्छा नहीं लगता है तो आप इसमें नारियल दूध मिला सकती हैं। इसका स्वाद कॉफी के बहुत ही अच्छा लगता है और इसके कई लाभ भी हैं। कोकोनट मिल्क में विटामिन C, E और B, एंटीऑक्सिडेंट, मैग्नीशियम और आयरन भी मौजूद होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं।

5. मेपल एक्स्ट्रैक्ट (Maple Extract)

यदि आप अपनी कॉफी में चीनी का इस्तेमाल करती हैं तो इसकी बजाय मेपल सीरप इस्तेमाल करें, क्योंकि यह काफी हेल्दी होता है और शुगर का एक अच्छा ऑलटरनेटिव है। मैकगिल विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार, मेपल सीरप में बैक्टीरिया को कम करने की क्षमता होती है और यह इम्युनिटी भी बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें : डाइटिंग के दौरान शरीर की आवश्यकताओं पर ध्यान देना है जरुरी, डाइट में शामिल करें सलाद की ये दो लाजवाब रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख