आपके दिल और दिमाग को भी पसंद है मूंगफली, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसके स्वास्थ्य लाभ

मुट्ठीभर मूंगफली का सेवन करने से आप कई तरह के पौष्टिक तत्वों को हासिल कर सकते हैं। प्रोटीन से भरपूर पीनट्स को आप कई तरह से अपनी मील में शामिल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं मूंगफली के इन छोटे दानों में पाए जाने वाले बड़े बड़े गुण।
mungfali shareer ko jazbooti pradan krne ka kaam krti hai
शरीर को मज़बूती प्रदान करने वाली मूंगफली ना सिर्फ मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाती है बल्कि दिल को भी तंदरुस्त रखती है। चित्र : शटरस्टॉक
Updated On: 29 Jan 2023, 11:34 pm IST
  • 141

सर्दी की गुलाबी धूप में मूंगफली खाने का मजा़ ही कुछ और है। अक्सर लोग इसे सर्दी का सस्ता बादाम कहकर पुकारते हैं। पौष्टिक तत्वों से भरपूर मूंगफली न केवल खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि कई बहुमूल्य गुणों से भी भरपूर होती है। शरीर को मज़बूती प्रदान करने वाली मूंगफली ना सिर्फ मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाती है बल्कि दिल को भी तंदरुस्त रखती है। वही दुबले पतले लोग अगर मूंगफली(benefits of peanuts) को अपने दैनिक आहार में शामिल कर लेते हैं, तो इससे उनका वज़न आसानी से बढ़ सकता है। इसमें मौजूद फेट वज़न बढ़ाने(weight gain) में मददगार साबित होते हैं।

पोषक तत्वों का खजाना है मूंगफली

मूंगफली में मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, जस्ता, कैल्शियम, सोडियम समेत कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा मूंगफली में विटामिन भी पाए जाते हैं, जिससे हमारा डाईजेस्टिव सिस्टम(digestive system) मज़बूत बनता है। अगर आप नियमित तौर पर मूंगफली का सेवन करते हैं, तो शरीर बहुत से रोगों से बचा रहता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता( Immunity) खुद ब खुद बढ़ने लगती है।

मूंगफली के बारे में क्या कहती हैं रिसर्च

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के रिसर्च के मुताबिक मूंगफली एक प्रकार की फली है, जिसमें से दो से तीन सीड्स निकलते हैं। मूंगफली की पैदावार की बात करें, तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। यहां पीनट्स का सालाना उत्पादन 7.131 मिलियन मीट्रिक टन होता है।

तकनीकी तौर पर मूंगफली को एक मटर के तौर पर कैटेगराइज़ किया गया है, जो बीनस की फैमिली फैबेसी से ताल्लुक रखती है। दुनिया भर में मूंगफली की हजारों किस्में पाई जाती हैं। जो अपने स्वाद, ऑयल कंटेट, शेप, और गुणों में पाए जाने वाले बारीक अंतर के चलते अलग अलग चीजों के लिए इस्तेमाल की जाती है। स्पेनिश मूंगफली का अधिकतर प्रयोग पीनट बटर और सॉलटिड मूंगफली स्नैक्स के तौर पर किया जाता है।

peanuts protein rich hoti hai jise khaane se bahut der tak bhookh nhi lagti hai
मूंगफली प्रोटीन और फाईबर रिच है, जिसे खाने से बार बार भूख नहीं लगती है। चित्र : शटरस्टॉक

आइए जानते हैंं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ अनिल बंसल से मूंगफली के फायदे

1 डार्क स्पॉटस और बढ़ती उम्र के संकेतों से बचाती है

चेहरे पर उम्र के साथ दाग धब्बे और फाइन लाइन्स नज़र आने लगती है, जो चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। इसके अलावा चेहरे पर दिखने वाली झुर्रिया भी आमतौर पर महिलाओं की परेशानी का कारण साबित होती है। अगर आप रोज़ाना मूंगफली को किसी भी फार्म में खाते हैं, तो इसका असर आपकी त्वचा, बाल और शरीर के सभी अंगों पर देखने का मिलता है।

ओमेगा-6 फैटी एसिड से भरपूर मूंगफली आपकी स्किन के टैक्सचर को बेहतर बनाने का काम करती है। इसके अलावा मूंगफली में पाए जाने वाला विटामिन ई त्वचा पर ग्लो लाने का काम करता है। साथ ही उम्र से पहले दिखने वाली झुर्रियां भी कम हो जाती है।

2 दिमाग की शक्ति बढ़ाए

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

मूंगफली से भरपूर मात्रा में विटामिन बी3 हमें मिलता हैं, जिससे दिमागी बीमारियां और मानसिक तनाव से छुटकारा मिल जाता है। ब्रेन फूड के नाम से मशहूर मूंगफली स्मरण शक्ति को बढ़ाती है। साथ ही बार बार भूलने की समस्या और हर बात पर होने वाली टेंशन से भी राहत मिलती है।

peanut butter breakfast ke liye healthy option hai
पीनट बटर सुबह की शुरुआत के लिए एक बेहतरीन आहार है। चित्र: शटरस्‍टॉक

3 दिल का रखे ख्याल

हृदय संबधी बीमारियों पर काबू पाने के लिए भी मूंगफली का सेवन लाभदायक साबित होता है। मूंगफली कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को काबू करने में समर्थ है। इसके अलावा शरीर के बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करके गुड कोलेस्ट्रॉल के उत्पादन को बढ़ाने का काम करती हैं। ऐसे में नियमित किया गया मूंगफली का सेवन दिल की बीमारियां के खतर को कम रहता है।

4 बार बार भूख का एहसास न होना

मूंगफली खाने से पेट भरा रहता है और भूख कम लगती है। दरअसल, मूंगफली प्रोटीन और फाईबर रिच है, जिसे खाने से बार बार भूख नहीं लगती है। मूंगफली के इस गुण के चलते ज्यादा खाने से बच सकते हैं, जिससे आप मोटापे का शिकार नहीं हो पाएंगे। साथ ही शरीर को हेल्दी ईटिंग से कई अन्य फायदे भी होते हैं।

इस तरह लें मूंगफली के पोषक तत्वों का लाभ

सर्दी के मौसम में आप मूंगफली को भूनकर खा सकते है। इसके अलावा प्रोटीन से भरपूर मूंगफली को पोहा, उपमा, स्प्राउट्स, इडली, हल्वा, गुड़, भेलपुरी और केक पर टॉपिंग करके भी खा सकते है। आप चाहें, तो मूंगफली को उबालकर यां कच्चा भी खा सकते हैं। इसके अलावा पीनट बटर के तौर पर भी मूंगफली का सेवन किया जा सकता है। वहीं, दूध के साथ भी मूंगफली को खाना एक पौष्टिक आहार है।

मूंगफली खाने में बरतें कुछ सावधानियां

थाइरॉइड रोगियों को मूंगफली का सेवन नहीं करना चाहिए।

इसके अलावा अगर आपको किडनी से जुड़ा कोई रोग है या गॉल ब्लैडर में पथरी है, तो मूंगफली का सेवन करने से बचें।

मूंगफली का ज्यादा सेवन शरीर के किसी भी अंग में एलर्जी की वजह बन सकता है। अगर शरीर के किसी भी भाग में जलन यां सूजन का अनुभव हो, तो इसका सेवन तुरंत प्रभाव से बंद कर दें।

ये भी पढ़े- मेकअप रिमूव करने से लेकर फटी एड़ियों का उपचार करने तक, जानिए कैसे करना है नारियल तेल का इस्तेमाल

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख