30 के बाद ज्यादातर महिलाएं अपनी स्किन और हेयर प्रोब्लम्स को लेकर परेशान होने लगती हैं। इस समय न केवल उनकी चेहरे पर फाइन लाइंस और रिंकल्स जैसी एजिंग साइन्स की दस्तक होने लगती है, बल्कि बालों का टेक्सचर भी पहले की अपेक्षा खराब होने लगता है। अगर आप भी इनके लिए कोई एक सॉल्यूशन ढूंढ रही हैं, तो यह आपको अपने वेनिटी केस में नहीं, बल्कि अपनी रसोई में देखना है। जी हां, अच्छे बाल और अच्छी त्वचा के लिए आपको अपने आहार में विटामिन सी से युक्त फलों को शामिल करना होगा। मौसंबी विटामिन सी युक्त ऐसा ही एक फल है जो महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है (mosambi benefits for women)।
विटामिन सी से भरपूर मौसंबी, सिट्रस फ्रूट (citrus fruit) यानी कि खट्टे फलों की एक प्रजाति है। इसे मार्च-अप्रैल के महीनों के साथ ही सितंबर से नवंबर के महीनों में हार्वेस्ट किया जाता है। मौसंबी संतरे की आकर का होता है, और इसका रूप नींबू जैसा होता है। इसे इंग्लिश में “स्वीट लाइम” (sweet lime) कहा जाता है। आमतौर पर लोग मौसंबी का जूस पसंद करते हैं, पर असल में पूरी मौसंबी जूस से कहीं अधिक फायदेमंद साबित हो सकती है (mosambi benefits)।
मौसंबी में मौजूद पोषक तत्वों की गुणवत्ता महिलाओं की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं। तो क्यों न आप सभी रोजाना एक मौसंबी को अपनी डाइट में शामिल करें। तो चलिए जानते हैं इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे (mosambi benefits for women)।
रोजाना एक मौसंबी के का सेवन करने से कोलेजन उत्पादन को बूस्ट करने में मदद मिल सकती है। मौसंबी में विटामिन सी सहित एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, जो कोलेजन को बढ़ावा देने में मदद करती हैं। पर्याप्त कोलेजन त्वचा पर झुर्रियों के निर्माण में देरी करता है और त्वचा को ढीला होने से रोक सकता है। यह प्रीमैच्योर एजिंग के खतरे को कम कर देता है।
मौसंबी बाल एवं स्कैल्प को आवश्यक पोषण प्रदान करती है, साथ ही नमी को बनाए रखती है। इस प्रकार बाल जड़ से मजबूत होते हैं और बालो का झड़ना बंद हो जाता है। वहीं यह रूसी के उपचार में भी मदद करती है। इतना ही नहीं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों की गुणवत्ता शरीर पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के प्रभाव को कम कर देती हैं, जिससे बाल एवं त्वचा की सेहत को बरक़रार रखना आसान हो जाता है।
यह त्वचा से पिगमेंटेशन और एक्ने रिमूव करने में मदद करते हैं। हेल्दी एवं ग्लोइंग स्किन के लिए इसके जूस को डाइट में शामिल करने के साथ ही आप इसे त्वचा पर लगा सकती हैं, इसे रात भर छोड़ दें। यह पिगमेंटेशन और एक्ने कम करने के साथ ही त्वचा की रंगत में भी सुधर करती है।
महिलाओं में 30 की उम्र के बाद कैल्शियम की कमी हो जाती है, और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। मीठे नींबू या मौसंबी में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, जो शरीर के सूजन को कम कर देती है। इस प्रकार, यह रुमेटीइड गठिया और पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के लक्षणों के उपचार में एक प्रमुख भूमिका निभाती है। मौसंबी में मौजूद विटामिन सी कैल्शियम अवशोषण को बढ़ावा देती है, जिससे हड्डियों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार होता है।
अपच, गर्भावस्था, बॉडी ऑर्गन्स का असंतुलित होना और हार्मोनल असंतुलन सहित कई अन्य कारक भोजन के प्रति अरुचि पैदा कर सकते हैं। इस दौरान आपको उल्टी और मतली का अनुभव हो सकता है, ऐसे में मौसंबी खाएं। मौसंबी की सुखद खुशबू उल्टी और मतली के लक्षणों को फ़ौरन कम कर देते हैं।
महिलाओं में बेली फैट एक आम परेशानी है, ऐसे में मौसंबी का सेवन आपकी मदद कर सकता है। मौसंबी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं, जो सूजन में योगदान करते हैं और वेट लॉस में बाधा डाल सकते हैं। वहीं इसमें मौजूद फाइबर पाचन में मदद करता है, जो कब्ज, सूजन और अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं को रोकता है, इस प्रकार आपके लिए बेली फैट कम करना आसान हो जाता है।
यह भी पढ़ें: रोज सुबह पिएं खाली पेट पिएं कड़ी पत्ते का पानी, मां और साइंस दोनों को है इस पर भरोसा
इतना ही नहीं यह शरीर को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करती हैं, जिससे की आप अधिक प्रभावी रूप से लंबे समय तक एक्सरसाइज कर पाती हैं। जिससे आप अधिक प्रभावी रूप से कलोरी और फैट बर्न कर पाती हैं।
मौसंबी में विटामिन सी की खास गुणवत्ता पाई जाती है, जिसे इम्युनिटी बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व के रूप में जाना जाता है। इस प्रकार इसका सेवन आपके बॉडी को तमाम तरह की बिमारियों एवं संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार कर देता है। मौसंबी के जूस का नियमित सेवन समग्र हृदय क्रिया में सुधार कर सकता है। यह हेल्दी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा है और एक स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली के निर्माण में मदद करता है।
जब आपको प्यास लगी हो या आपको डिहाइड्रेटेड महसूस हो रहा हो, तो सोडा की जगह मौसंबी का जूस लें। यह न केवल आपकी प्यास बुझाने में मदद करता है, बल्कि इसमें महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल्स आपके शरीर को आवश्यक ऊर्जा प्रदान करती हैं। जो निर्जलीकरण और अन्य जटिलताओं को कम कर देता है।
पूरे फल का सेवन करें: छिलका छीलें और रसदार टुकड़ों को नाश्ते के रूप में खाएं, यह मौसंबी को डाइट में शामिल करने का सबसे हेल्दी तरीका है।
जूस पिएं: आप घर पर ही इसका जूस तैयार कर इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। स्वाद के लिए इसमें पुदीने की पत्तियां एवं काला नमक ऐड करें। अधिकतम पोषक तत्वों का लाभ उठाने के लिए, ताजे, पके फल का उपयोग करें और चीनी या अन्य मिठास डालने से बचें।
नियमित सलाद में ऐड करें: आप पूरे फल को छीलकर इसके टुकड़ों को अपनी नियमित सलाद में शामिल कर सकती हैं।
डिटॉक्स वॉटर बनाएं: वॉटर बोतल में मौसंबी के टुकड़ें और नींबू डालें और इसे पुरे दिन पिएं।
यह भी पढ़ें: रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में मददगार है मोरिंगा, मां और डॉक्टर दोनों बताते हैं इसके फायदे