क्या आप भी तनाव और चिंता के कारण अक्सर मूड स्विंग की समस्या का सामना करती हैं या आप भी उन लोगों में से हैं जो छोटी-छोटी बातों पर स्ट्रेस (stress) लेने लगते हैं। तो आपको अपने डाइट में बदलाव करने की जरूरत है। बता दें कि कुछ सुपर फूड्स ऐसे हैं जिनको अगर आपने अपनी डाइट का हिस्सा बना लिया तो आप डिप्रेशन के खतरे को भी कम कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि वो कौन से सुपर फूड्स हैं।
मूड स्विंग, तनाव (stress) और चिंता कई कारणों से हो सकती हैं, महिलाओं में पीरियड्स, गर्भावस्था, और मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल उतार-चढ़ाव मूड स्विंग का अहम कारण बनते हैं। नींद की कमी(lack of sleep), मानसिक स्वास्थ्य स्थितियां द्विध्रुवी विकार, अवसाद, और चिंता। कुछ दवाएं जैसे कि थायराइड की दवाएं या कुछ मानसिक स्वास्थ्य दवाएं, मूड स्विंग, तनाव और चिंता का कारण बन सकती हैं। कुछ खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ, जैसे कि कैफीन और शराब के कारण भी आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ बदलाव कर सकती हैं जिससे आपको आराम मिलेगा।
पालक हेल्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद हरी सब्जी है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, मिनरल्स और खनिज तत्व (mineral elements) पाए जाते हैं। यह शरीर में खून की कमी को पूरी करने में सहायता करता है। इसमें मैग्नीशियम की पर्याप्त मात्रा होती है, जो हमारे शरीर में एंटी डिप्रेसेंट की तरह कार्य करता है। पालक का सेवन करने से हमारा मूड स्थिर रहता है और आप तनाव से दूर रहते हैं।
इस समस्या से बचने के लिए हमें ओमेगा 3 फैटी एसिड का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए। ये तनाव और डिप्रेशन को काम करने में मदद करते हैं। सालमन फिश, फ्लैक्स सीड्स और चिया सीड्स (Chia Seeds) में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। यह आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
प्रोटीन शरीर में सेरोटोनिन का स्तर बढ़ता है। यह हमें मेंटली मजबूत रखने में मदद करता है और दिमाग को स्थिर बनाए रखता है। अंडा, मूंगफली, दही, पनीर, टोफू, मूंग दाल, मसूर दाल और चना दाल प्रोटीन के अच्छे फूड सोर्स हैं। यदि रोज आप खाने में दाल खाते हैं तो इससे आपके शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी होती है।
सिट्रस फ्रूट्स आपकी मेंटल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। हर रोज एक खट्टा फल खाकर डिप्रेशन (depression) जैसी गंभीर बीमारी के खतरे को 25 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। मेंटल हेल्थ को मजबूत बनाए रखने के लिए चाहते हैं तो आपको खट्टे फल जरूर खाना चाहिए।
मूड स्विंग की समस्या से निजात पाने के लिए आपको अपने जीवन शैली में बदलाव करने चाहिए जैसे कि सुबह की शुरुआत हमेशा एक्सरसाइज (exercise) से करें, पर्याप्त नींद लें हर किसी को नींद की जरूरत होती है इसलिए कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद लें। मूड स्विंग से बचने के लिए कैफीन और शुगर का सेवन भी कम मात्रा में करें।
यह भी पढ़ें –लैपटॉप की हीट बढ़ा रही है स्किन की एक खास समस्या, जानिए क्या है टोस्टेड स्किन सिंड्रोम
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।