scorecardresearch

अच्छी नींद के लिए डिनर में शामिल करने चाहिए ये 5 तरह के आहार, सुबह होगी एकदम तरोताज़ा

अधिकतर लोगों को यह मालूम नहीं होगा कि डिनर और नींद की गुणवत्ता के बीच में भी कोई संबंध है! तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से समझाएंगे किस तरह डिनर आपकी नींद को प्रभावित कर सकता है। साथ ही जानेंगे रात को बेहतर नींद प्राप्त करने के लिए क्या खाना चाहिए।
Published On: 26 Mar 2025, 11:30 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
मेडिकली रिव्यूड
dinner ke samay kee jaane wali galtiya
नियमित भोजन का समय ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है, ऊर्जा से किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है। चित्र-अडोबीस्टॉक

अंदर क्या है

  • रात का भोजन नींद की गुणवत्ता को कैसे प्रभावित कर सकता है
  • रात को किस तरह का भोजन करना चाहिए
  • अच्छी नींद के लिए डिनर में क्या खाना चाहिए

रात का भोजन यानी डिनर को लोग अक्सर गलत तरीके से और गलत समय पर खाते हैं, जिसकी वजह से नींद पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बहुत से लोगों को शिकायत होती है कि हमें रात को नींद नहीं आती! यदि आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आप डिनर में क्या खाती हैं, या कितने बजे डिनर करती हैं, आपको इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। डिनर में खाया गया अनहेल्दी भोजन आपकी नींद को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं (how dinner disturb your sleep)।

हालांकि, अधिकतर लोगों को यह मालूम नहीं होगा कि डिनर और नींद के बीच भी कोई संबंध है! तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से समझाएंगे किस तरह डिनर आपकी नींद को प्रभावित कर सकता है (how dinner disturb your sleep)। इस विषय पर अधिक गंभीरता से समझने के लिए हेल्थ शॉट्स ने छत्रपति शिवाजी सुभारती हॉस्पिटल मेरठ के जनरल मेडिसिन कंसल्टेंट डॉक्टर त्रेहन प्रशांत से बात की। तो आईए समझते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से। साथ ही जानेंगे बेहतर नींद की गुणवत्ता के लिए डिनर में किन खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए (Foods for healthy sleep)।

रात का भोजन नींद की गुणवत्ता को कैसे प्रभावित कर सकता है (how dinner disturb your sleep)?

डॉ. त्रेहन प्रशांत कहते हैं “रात के भोजन यानि कि डिनर का नींद की गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ता है। सोने से ठीक पहले भारी या तली-भुनी चीजें खाने से पेट में गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिससे नींद बार-बार टूट सकती है। मसालेदार या ज्यादा मीठा भोजन करने से शरीर का तापमान बढ़ सकता है, और आपको आराम महसूस करने में कठिनाई होती है। रात के खाने के बाद कैफीन या चाय-कॉफी जैसे उत्तेजक पदार्थ लेने से दिमाग अधिक सक्रिय हो जाता है, जिससे नींद आने में दिक्कत होती है।”

sleep disturbance se bachna chahiye
नींद की कमी से शरीर का सर्केडियन सिस्टम भी प्रभावित हो जाता है। चित्र : एडोबी स्टॉक

जानिए रात को किस तरह का भोजन करना चाहिए (foods to eat in dinner for a healthy sleep)

डॉ. त्रेहन प्रशांत के अनुसार “हल्का और पौष्टिक रात का खाना, जैसे खिचड़ी, दलिया या सूप, सलाद, आदि पाचन में मदद करते हैं और शरीर को आरामदायक नींद प्राप्त करने में मदद करते है। सोने से कम से कम 2 से 3 घंटे पहले भोजन करने से पेट सही से खाली हो जाता है और गहरी और शांतिपूर्ण नींद प्राप्त करने में मदद मिलती है।”

“इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है, लेकिन बहुत ज्यादा पानी पीने से बार-बार पेशाब के लिए उठना पड़ सकता है, जिससे नींद बाधित होती है। इस तरह, संतुलित और समय पर लिया गया रात का खाना अच्छी नींद में सहायक होता है और सुबह शरीर को तरोताजा महसूस करने में मदद करता है।”

अच्छी नींद के लिए जानिए डिनर में क्या खाना चाहिए (Foods for healthy sleep)

1. कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट

साबुत अनाज की ब्रेड, अनाज, पास्ता, क्रैकर्स और ब्राउन राइस खाएं। ब्रेड, पास्ता और कुकीज़, केक, पेस्ट्री और अन्य मीठे खाद्य पदार्थों सहित सिंपल कार्बोहाइड्रेट लेने से बचें। ये सेरोटोनिन के स्तर को कम कर देते हैं और नींद में रुकावट पैदा कर सकते हैं।

protein se bharpur khadhy padarthon ka sevan kren
प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. लीन प्रोटीन खाएं

लीन प्रोटीन में लो फैट पनीर, चिकन, टर्की और मछली शामिल हैं। इन खाद्य पदार्थों में एमिनो एसिड ट्रिप्टोफैन की अधिक मात्रा मौजूद होती है, जो सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाता देती है। ट्रिप्टोफैन अंडे की सफेदी, सोयाबीन और कद्दू के बीज में भी पाया जाता है। दूसरी तरफ, हाय फैट वाले पनीर, चिकन विंग्स या डीप-फ्राइड मछली से बचें। इन्हें पचने में अधिक समय लगता है और ये आपको जगाए रख सकते हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

3. हार्ट हेल्दी फैट

अनसैचुरेटेड फैट न केवल आपके हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि आपके सेरोटोनिन के स्तर को भी बेहतर बनाता है। इसमें मूंगफली का मक्खन, अखरोट, बादाम, काजू, पिस्ता जैसे मेवे शामिल हैं। सैचुरेटेड और ट्रांस फैट वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें, जैसे फ्रेंच फ्राइज़, आलू के चिप्स या अन्य हाई फैट स्नैक। ये आपके सेरोटोनिन के स्तर को कम कर देते हैं।

4. मैग्नीशियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन

ट्रिप्टोफैन की तरह, मैग्नीशियम भी नींद की एक बेहतर गुणवत्ता प्राप्त करने में मदद करता है। अपने डिनर में पालक जैसी हरी पत्तेदार सब्ज़ी को शामिल करने का प्रयास करें, जिसमें मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है। नट्स, बीज, एवोकाडो और ब्लैक बीन्स भी मैग्नीशियम से भरपूर खाद्य पदार्थ हैं।

Collagen kaise paayein
कोलेजन इनटेक से शरीर को विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सिडेंट, कोएंजाइम, हाइलूरोनिक एसिड और चोंड्रोइटिन सल्फेट की प्राप्ति होती है। चित्र- अडोबीस्टाॅक

5. हेल्दी ड्रिंक्स लें

कुछ पेय पदार्थ नींद को बढ़ावा दे सकते हैं, या उन्हें बाधित कर सकते हैं। सोने से पहले गर्म दूध, कैमोमाइल या पेपरमिंट जैसी हर्बल टी पिएं। यदि आपको सोने में कठिनाई होती है, तो कैफ़ीन युक्त खाद्य पदार्थों को दोपहर 2 बजे के बाद नहीं पीना चाहिए। कैफीन लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित कर सकता है। कैफीन जैसे उत्तेजक पदार्थ की सबसे छोटी मात्रा भी आपको जगाए रख सकती है।

यह भी पढ़ें : कॉफी कब्ज दूर करने में भी मददगार है, जानिए कब और कैसे पीनी चाहिए

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख