scorecardresearch

संतरा खाकर वजन कम करना है, तो इन 5 तरह से करें इसका सेवन

संतरे की गिनती खट्टे फलों में की जाती हैं, जो दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय फलों में से एक हैं। इस लो कैलेरी फूड हेल्दी स्नैक्स के रूप में शरीर के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। नियमित रूप से इसका सेवन करने से देर तक भूख नहीं लगती है और इस तरह ओवरइटिंग से बचा जा सकता है।
Published On: 6 Mar 2025, 10:01 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Orange se karein weight loss
लो कैलेरी फूड हेल्दी स्नैक्स के रूप में शरीर के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। चित्र - अडोबीस्टॉक

अक्सर लोग सर्दियों में संतेर, किन्नू और ग्रेपफ्रूट जैसे साइट्रस फलों का सेवन करते है। यकीनन इससे शरीर को विटामिन सी की भरपूर मात्रा में प्राप्ति होती है। मगर क्या आप जानते हैं कि संतरे का सेवन वेटलॉस में भी मददगार साबित होता है। इससे शरीर को विटामिन के अलावा फाइबर की भी भरपूर मात्रा में प्राप्ति होती हैंए जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद हैं। अगर आप संतरे खाने के अलावा इसका जूस और सैलेड फॉर्म में खाने के शौकीन है, तो इससे शरीर में कैलोरी स्टोरेज की समस्या से बचा जा सकता है। जानते हैं संतरा वेटलॉस (Oranges to lose weight) में किस तरह से कारगर साबित होता है।

क्या संतरे आपके लिए फायदेमंद है (Orange benefits for health)

संतरे की गिनती खट्टे फलों में की जाती हैं, जो दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय फलों में से एक हैं। इसका खट्टा मीठा स्वाद और गुण पाचनतंत्र को मज़बूती प्रदान करते हैं। साइंस डायरेक्ट की रिर्पोट के अनुसार इसमें कोलीन और ज़ेक्सैन्थिन कंपाउड पाए जाते है। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंटस की भी उच्च मात्रा पाई जाती है। इस जूसी फल (Oranges to lose weight) को कई प्रकार से आहार में शामिल किया जा सकता है।

डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि ये लो कैलेरी फूड हेल्दी स्नैक्स के रूप में शरीर के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। नियमित रूप से इसका सेवन करने से देर तक भूख नहीं लगती है और इस तरह ओवरइटिंग से बचा जा सकता है (Oranges to lose weight) । इससे शरीर में पानी की उच्च मात्रा बनी रहती है और फाइबर की भी प्राप्ति होती है, जिससे पाचन संबधी समस्याएं हल होने लगती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।

Dehydartion se kaise bachein
नियमित रूप से संतरे का सेवन करने से 86 फीसदी पानी की प्राप्ति होती है। इससे शरीर की प्रतिक्षा प्रणाली में सुधार आने लगता है।

संतरा वेटलॉस में कैसे मदद करता है (How oranges can help in weight loss)

1. कैलोरी स्टोरेज के जोखिम को करे कम

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी के रिसर्च के अनुसार संतरे को आहार में शामिल करने से कैलेरी की कंजप्शन कम होने गलती है। एक मीडियम साइज़ संतरे में 60 से 80 कैलोरी होती हैं। इससे शरीर को फाइबर, विटामिन, मिनरल और पोटेशियम की प्राप्ति होती है। नियमित रूप से संतरे का सेवन वेटगेन (Oranges to lose weight) की समस्या को हल करने में मदद करता है।

2. विटामिन सी की प्राप्ति

नेशनल लाइब्रेरी आूफ मेडिसिन के अनुसार 140 ग्राम वज़न वाले संतरे से शरीर में विटामिन सी की 92 फीसदी आवश्यकता की पूर्ति होती है। इससे इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है और वेटलॉस में मदद मिल जाती है। इसके अलावा शरीर को फोलेट और थयामिन की भी प्राप्ति होती है। इसमें मौजूद प्लांट कंपाउड की अधिकता हृदय रोगों के जोखिम को भी कम कर देती है।

3. फाइबर से भरपूर

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मॉलिक्यूलर साइंस के रिसर्च के अनुसार संतरे में इनसॉल्यूबल फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे बार बार भूख लगने की समस्या से बचा जा सकता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इसका सेवन फायदेमंद साबित होता है। इससे गट हेल्थ बूस्ट होती है और बॉवल मूवमेंट नियमित बना रहता है। वज़न घटाने (Oranges to lose weight) के लिए इसे जूस या सैलेड के रूप में खाया जा सकता है।

Orange hai detoxifying agent
फाइबर के रिच सोर्स संतरे के सेवन से शरीर मौसमी संक्रमणों के प्रभाव से भी मुक्त रहता है।चित्र:शटरस्टॉक

4. शरीर को रखे हाइड्रेट

शरीर में पानी की नियमित मात्रा बने रहने से बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है, जिससे टॉक्सिक पदार्थों को दूर किया जा सकता है। दरअसल, संतरे में पानी की मात्रा अधिक होती है। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है। दरअसल, हाइड्रेशन शरीर को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है और थकान को रोकने में भी मददगार साबित होता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

5. लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स

संतरे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 35 से 43 के मध्य बना रहता है, जो लो माना जाता है। इससे संतरा खाने के बाद शुगर स्पाइक के खतरे से बचा जा सकता है। दरअसल, संतरे में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो ब्लड में ग्लूकोज के अवशोषण को धीमा कर देता है। जब ब्लड शुगर का स्तर धीरे धीरे बढ़ता हैए तो ये स्पाइक को रोकने में मदद करता है। शुगर स्पाइक होने से भूख बढ़ने लगती है जिससे वजन नियंत्रित (Oranges to lose weight) करना मुश्किल हो जाता है। संतरे के सेवन से मधुमेह की रोकथाम में मदद मिलती है।

वज़न कम करने के लिए किस तरह से करें संतरे का सेवन (How oranges can help in weight loss)

1. संतरे का जूस पिएं

ब्रेकफास्ट में या शाम के नाश्ते में ताज़ा संतरे का रस पीएं। इसमें मींट लीव्स एड कर लें। इससे शरीर को भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है। वेटलॉस के लिए इसमें शुगर एड करने से बचना चाहिए। स्वीटनर्स से कैलोरीज़ के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।

2. ऑरेंज टी

हर्बल टी से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस और सूजनरोधी गुणों की प्राप्ति होने लगती है। इसके लिए संतरे के छिलकों को पानी में उबाल लें और उसमें दालचीनी व लौंग डालकर पकाएं। अब चाय को छानकर उसमें शहद एड करके सेवन करें।

Orange tea ke fayde
ऑरेंज टी से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस और सूजनरोधी गुणों की प्राप्ति होने लगती है।

3. सैलेड में करें शामिल

स्वाद और पोषक तत्वों के लिए सलाद में संतरे के टुकड़े डालें। इसके अलावा नट्स और सीड्स को भी एड किया जा सकता है।

4. डिटॉक्स वॉटर

पानी में तुलसी की पत्तियां, खीरा और संतरे की फांक डाल लें और उसका सेवन करें। इससे पेट में जमा टॉक्सिक पदार्थों को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। साथ ही शरीर में हाइड्रेशन का स्तर बना रहता है।

5. स्मूदी का करें सेवन

ओवरइटिंग से बचने के लिए अन्य मौसमी फलों के साथ संतरे को मिलाकर ब्लैंड कर लें और स्मूदी के रूप में सेवन करें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख