scorecardresearch

ट्यूबरक्लोसिस से जल्दी रिकवरी में मदद करते हैं ये 5 तरह के फूड्स, जानिए क्या हैं इनके फायदे

ट्यूबरक्लोसिस एक बेहद गंभीर बीमारी है, परंतु सही देखभाल से ठीक हो जाती है। ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों का खान-पान बीमारी के अनुरूप होना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द रिकवरी हो सके। टीबी के मरीजों के लिए यहां कुछ डाइट टिप्स दिए गए हैं।
Published On: 24 Mar 2025, 10:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr. Aditi Sharma
मेडिकली रिव्यूड
Foods for TB patients
ट्यूबरक्लोसिस से जल्दी रिकवर होना चाहती हैं, तो अपनी डाइट का रखें खास ख्याल। चित्र ; अडॉबीस्टॉक

TB यानी कि ट्यूबरक्लोसिस, एक संक्रामक बीमारी है, जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। यह आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है, पर कई मामलों में यह किडनी, रीढ़, मस्तिष्क और अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। ये बीमारी हवा के माध्यम से फैलती है, जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो बैक्टीरिया हवा में फैल जाते हैं और स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए TB के मरीजों को आइसोलेट होकर रहने की आवश्यकता होती है। क्योंकि ऐसे मरीजों से संक्रमण दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है, साथ ही साथ कोई अन्य बाहरी संक्रमण टीबी के मरीजों पर जल्दी और आसानी से हावी हो सकता है। क्योंकि इस बीमारी में प्रतिरक्षा प्रणाली पूरी तरह से कमजोर हो जाती है।

हालांकि, यदि ध्यान दिया जाए और समय पर दवाइयां ली जाएं, तो ट्यूबरक्लोसिस (tuberculosis) के संक्रमण को ठीक किया जा सकता है। यह बेहद गंभीर बीमारी है, परंतु सही देखभाल से ठीक हो जाती है। अन्यथा यदि अधिक बढ़ जाए तो कई बार जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों का खान-पान (Foods for TB patients) बीमारी के अनुरूप होना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द रिकवरी हो सके। मणिपाल हॉस्पिटल गाजियाबाद में न्यूट्रीशन और डाइटेटिक्स डिपार्टमेंट की हेड अदिति शर्मा ने TB के मरीजों के लिए कुछ महत्वपूर्ण डाइट स्रोत बताए हैं, तो चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं TB डाइट को लेकर क्या है उनकी सलाह (Foods for TB patients)।

टीबी होने पर इन आहार संबंधी आदतों का पालन करें (Foods for TB patients)

1. बैलेंस्ड डाइट लें

TB के मरीजों को स्वस्थ एवं संतुलित आहार लेने की सलाह दी जाती है, जिसमें भरपूर मात्रा में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, प्रोटीन के स्रोत और हेल्दी फैट शामिल हों। संतुलित आहार शरीर को माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस संक्रमण से लड़ने और आपको तेजी से ठीक होने में मदद करते हैं।

Foods for TB patients
सादा उबालकर खाएं, अधिक मसाले का प्रयोग न करें। चित्र ; अडॉबीस्टॉक

2. प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं

प्रोटीन मांसपेशियों और ऊतकों के निर्माण और मरम्मत के लिए आवश्यक होता है। TB के मरीजों में संक्रमण से होने वाले नुकसान की मरम्मत के लिए सामान्य से अधिक प्रोटीन की आवश्यकता होती है। ऐसे में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं (Foods for TB patients), जिससे शरीर को TB से होने वाले नुकसान की भरपाई करने में मदद मिल सके। लीन मीट, मछली, चिकन, अंडे, बीन्स, दाल और डेयरी उत्पाद जैसे खाद्य विकल्प प्रोटीन से भरपूर होते हैं। इन्हें सादा उबालकर खाएं, अधिक मसाले का प्रयोग न करें।

3. छोटे मील लें

दिन भर में अधिक बार मगर छोटे-छोटे भोजन खाने से मरीजों को स्वस्थ वजन और ऊर्जा का स्तर बनाए रखने में मदद मिल सकती है। इस दौरान शरीर बेहद कमजोर हो जाता है, जिसके लिए छोटे-छोटे मिल के माध्यम से शरीर को ऊर्जाशक्ति बनाए रखने में मदद मिलेगी। यदि एक बार में अधिक भोजन किया जाए, तो ऊर्जा शक्ति कम हो सकती है। इसलिए थोड़ा खाएं, परंतु जल्दी-जल्दी भोजन करें।

4. शरीर को हाइड्रेटेड रखें

पानी, हर्बल टी और ताजे फलों के रस जैसे ड्रिंक का सेवन TB के मरीजों को हाइड्रेटेड रहने और उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करने में मदद कर सकता है। आप चाहें तो अपना कोई भी पसंदीदा हाइड्रेटिंग ड्रिंक ले सकती हैं, ध्यान रहे आपकी ड्रिंक में अधिक रिफाइंड शुगर न हो, अन्यथा यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

5. विटामिन और मिनरल से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें

विटामिन ए, सी, डी और ई, जिंक, आयरन और मैग्नीशियम से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपनी संतुलित आहार का हिस्सा बनाएं। स्वीट पोटेटो, खट्टे फल, फैटी फिश, नट्स और बीज, लीन मीट और पत्तेदार साग जैसे खाद्य पदार्थों में इनकी पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है। ये पोषक तत्व इम्यूनिटी को सपोर्ट करते हैं, हीलिंग प्रतिक्रिया को बढ़ावा देते हैं, और TB के मरीजों में हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
world tb day par diet ka mehtwa janiye
ट्यूबरक्लोसिस में व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ज्यादा कमजोर हो जाती है। चित्र : शटरस्टॉक

कुछ ऐसे खाद्य स्रोत जिनसे TB के मरीजों को करना चाहिए परहेज:

  • जिस प्रकार टीवी के मरीजों को रिकवरी के लिए कुछ विशेष तरह के खाद्य स्रोतों की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार संक्रमण को जल्द से जल्द रोकने के लिए कुछ खाद्य विकल्पों से परहेज रखने की भी आवश्यकता होती है।
  • तंबाकू पदार्थों से पूरी तरह परहेज रखें, अब चाहे वे किसी भी प्रकार से आपके शरीर में प्रवेश कर रहा हो, आपको तंबाकू के हर स्रोत को बंद करना है।
  • शराब का सेवन न करें, क्योंकि यह दवाओं के साथ प्रतिक्रिया करते हुए, उपचार में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
  • कॉफी और कैफीन युक्त ड्रिंक्स का सेवन कम से कम करें और अपनी डाइट में पानी और नारियल पानी जैसे तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं।
  • तले हुए भोजन, जंक फूड और रिफाइंड उत्पादों जैसे कि चीनी, आटा आदि से परहेज करने का प्रयास करें, क्योंकि इनमें किसी तरह का पोषण मूल्य नहीं होता हैं।
  • रेड मीट या ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन सीमित करें, जो आसानी से पचने योग्य न हों। क्योंकि ये TB के लक्षण को और खराब कर सकते हैं, जैसे कि दस्त और पेट में ऐंठन को बढ़ा देते हैं।

TB के मरीजों के लिए जरूरी है ये पोषण सप्लीमेंट

टीबी के मरीजों के लिए पोषक तत्वों की खुराक फायदेमंद होती है। यहां कुछ पोषक तत्वों की खुराक दी गई है, जो टीबी रोगियों के लिए मददगार साबित होगी:

1. प्रोटीन सप्लीमेंट: TB के मरीजों को डैमेज टिश्यू की मरम्मत और उनके रीजेनरेशन के लिए अतिरिक्त प्रोटीन की आवश्यकता होती है। यदि TB डाइट की बात करें, तो प्रोटीन इनका एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

2. विटामिन डी: विटामिन डी इम्युनिटी और हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है, जो टीबी के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है। धूप में कुछ समय बिताए और विटामिन डी सप्लीमेंट लें, यह बेहद फायदेमंद साबित होगा।

vitamin-C foods se bachein
संतरे, अमरूद, स्ट्रॉबेरी और कीवी जैसे फलों और सब्जियों में विटामिन सी की एक उचित मात्रा पाई जाती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. विटामिन सी: विटामिन सी इम्युनिटी को बढ़ावा देने में मदद करता है, और इसमें एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करती है। संतरे, अमरूद, स्ट्रॉबेरी और कीवी जैसे फलों और सब्जियों में विटामिन सी की एक उचित मात्रा पाई जाती है।

4. जिंक: जिंक इम्युनिटी के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व के रूप में जाना जाता है, और घाव को भरने में मदद कर सकता है। जिंक से भरपूर खाद्य पदार्थों में सीप, बीफ, चिकन और फलियां शामिल हैं।

5. आयरन: टीबी के मरीज़ बीमारी के कारण एनीमिया से पीड़ित हो सकते हैं और उन्हें अपने रक्त में सुधार करने के लिए अतिरिक्त आयरन की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे पालक, बीफ, चिकन और दालें हीमोग्लोबिन लेवल मेंटेन करने में आपकी मदद कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : अंगूर बना सकते हैं आपकी स्किन को बाउंसी और खूबसूरत, जानिए इनके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख