scorecardresearch

Date Bars Recipe : पोषण और स्वाद से भरपूर हैं डेट बार, नोट कीजिए इनकी रेसिपी और फायदे

खजूर का सेवन आपने कई रूपों में किया होगा, ड्राइ खजूर या नॉर्मल खजूर या खजूर की मिठाई। लेकिन आपने कभी खजूर की चॉकलेट खाई है? तो चलिए जानते हैं खजूर बार की रेसिपी।
Published On: 9 Jan 2024, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Date bar recipe
खजूर फाइबर से भरपूर होता है जिसके कारण ये गट हेल्थ को स्वस्थ रखने में मदद करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 20 mins
Cook Time
Cook Time 30 mins
Total Time
Total Time 50 mins
Serves
Serves 04

चॉकलेट के हेल्दी विकल्प जैसे प्रोटीन बार या कुछ और ढूंढते हुए या खाते हुए आप भी बोर हो गए हैं, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक हेल्दी और टेस्टी बार की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे खाने के बाद आपको बिल्कुल भी गिल्ट महसूस नहीं होने वाला है। आज आपको बताते हैं डेट बार की रेसिपी (Dates bar recipe)। ये रेसिपी बनाने में बहुत आसान है और आपको इसे खाने से फुल एनर्जी मिलेगी।

पहले जानते हैं खजूर के फायदे (Health benefits of dates)

1 गट हेल्थ के लिए फायदेमंद (Gut healthy)

खजूर फाइबर से भरपूर होता है जिसके कारण ये गट हेल्थ को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह हेल्दी गट माइक्रोबायोम से लेकर कई पूरानी बिमारियों के जोखिम को कम करने मदद करता है। खजूर में उच्च फाइबर और पॉलीफेनोल होने के कारण कोलन कैंसर को कम कर सकता है।

date bar recipe in hindi
खजूर में ऐलेनिन, आर्जिनिन, ग्लाइसिन, सेरीन या वेलिन जैसे अमीनो एसिड भी होते हैं। चित्र-अडोबी स्टॉक

2 हड्डियों को मजबूत करता है (strengthen bones)

दूध को हड्डियों को मजबूत करने के लिए काफी पसंद किया जाता है क्योंकि उसमें कैल्सीयम होता है। लेकिन अगर आप वीगन है तो इसमें खजूर आपकी मदद कर सकता है। खजूर फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम कई खनिजों का स्रोत है जो हड्डियों को मजबूत करते है। वे विटामिन K का भी स्रोत हैं जो स्वस्थ, मजबूत हड्डियों के लिए जरूरी है।

3 ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखता है (Control blood sugar level)

यदि आपको मीठा खाने की क्रेविंग हो रही है तो आप आराम से बिना किसी डर के इसका सेवन कर सकते है। खजूर में प्राकृतिक शर्करा होती है। एक मध्यम आकार के खजूर में लगभग 6 ग्राम चीनी होती है। लेकिन, यह फाइबर से भी भरपूर होता है। यह फाइबर रक्त शुगर के रिलीड को कंट्रोल करता है। जिससे आपके ब्लड शुगर लेवल नें कोई बढ़ोतरी नहीं होती है।

4 थकान को कम करता है (Overcome fatigue)

यदि आप खजूर का सेवन करते है तो ये थकान से लड़ने और आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में आपकी बहुत मदद करता है। सर्दियों में अलग आप खजूर का सेवन करते है तो ये आपको कफ और सर्दी से बचाने में मदद करेगा। ये एथलीटों को भी अच्छी ऊर्जा प्रदान कर सकता है।

5 खजूर अमीनो एसिड से भरपूर होता है (Full of amino acids)

खजूर में ऐलेनिन, आर्जिनिन, ग्लाइसिन, सेरीन या वेलिन जैसे अमीनो एसिड भी होते हैं। इन अमीनो एसिड में कई गुण होते हैं, जैसे रक्तचाप या जोड़ों के दर्द को कम करना। ये आपकी मांसपेशियों को बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकते है।

चलिए अब जानते हैं कैसे बनाएं खजूर की चॉकलेट

डेट्स बार बनाने के लिए आपको चाहिए

खजूर 1 कप, कटा हुआ
मेवे (बादाम, अखरोट, या मिश्रित), कटे हुए 1 कप
रोल्ड ओट्स 1 कप
शहद या मेपल सिरप स्वादानुसार
पीनट बटर 1/4 कप
वेनिला एसेंस 1 चम्मच
नमक की चुटकी
टॉपिंग के लिए चॉकलेट चिप्स, सूखे ड्राई फ्रूट्स (वैकल्पिक)

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
dates bowel movement me madad karta hai.
सर्दियों के दौरान मीठे खाने का आनंद लेने से कहीं आप अपने स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचा ले

ऐसे बनाएं डेट्स बार (how to make dates bar)

स्टेप 1

एक सॉस पैन में कटे हुए खजूर को थोड़ा सा पानी छिड़क कर मिक्स करें। धीमी आंच पर, बीच-बीच में हिलाते हुए इन्हें तब तक पकाएं, जब तक कि खजूर का नरम होकर गाढ़ा पेस्ट न बन जाए। यदि आवश्यक हो, तो उन्हें कांटे का उपयोग करके मैश करें।

स्टेप 2

एक बड़े के कटोरे में, कटे हुए ड्राई फ्रूट, ओट्स, शहद/मेपल सिरप, पीनट बटर, वेनिला एसेंस और एक चुटकी नमक मिलाएं। इस मिश्रण में तैयार खजूर का पेस्ट डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 3

एक बेकिंग डिश या ट्रे पर बटर पेपर बिछा दें। एक स्पैटुला या अपने हाथों का उपयोग करके मिश्रण को डिश में समान रूप से फैलाते हुए दबाएं। सुनिश्चित करें कि बेहतर बार के लिए इसे अच्छे से पैक किया गया हो।

स्टेप 4

और अधिक टेस्ट और टेक्सचर के लिए ऊपर से चॉकलेट चिप्स, सूखे मेवे या नारियल के टुकड़े भी डालें।

स्टेप 5

ट्रे को कम से कम 2-3 घंटे के लिए या मिश्रण के सख्त होने तक रेफ्रिजरेटर में रखें। एक बार सेट होने पर, फ्रिज से निकालें और एक चाकू का उपयोग करके बार या चौकोर टुकड़ों में काट लें।

ये भी पढ़े- Makar Sankranti Superfoods : मकर संक्रांति ये 5 सुपरफूड्स हैं सेहत का रक्षा कवच, जानिए इनके फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख