पेट की समस्याओं का समाधान है अजवाइन की रोटी, जानिए इसके फायदे और बनाने का तरीका

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर अजवाइन पाचनतंत्र को उत्तेजित करता है, जिससे एसिडिटी, पेट दर्द और अपच से राहत मिलती है। अजवाइन की रोटी रोज़ाना खाने से आंत में गुड बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ती है, जिससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है।
Ajwain ki roti ke fayde
अजवाइन को रोटी में मिलाकर या पानी के साथ खाने से पाचन संबधी समस्याएं हल होने लगती है। चित्र - अडोबीस्टॉक
Updated On: 22 Jan 2025, 02:35 pm IST
Preparation Time
Preparation Time 10 mins
Cook Time
Cook Time 10 mins
Total Time
Total Time 20 mins
Serves
Serves 4
डॉ अंकुर तंवर
मेडिकली रिव्यूड

सर्दी के मौसम में जहां लोग खांसी जुकाम का शिकार हो जाते हैं, तो वहीं पाचन संबधी समस्याओं की चनेट में भी आने लगते है। बचपन में अक्सर सर्दी की ठिठुरती ठंड में मां गर्मागर्म अजवाइन की रोटी खाने के लिए दिया करती थी। अजवाइन को नमक को आटे में मिलाकर तैयार की जाने वाली इस रोटी से शरीर को कई फायदे मिल जाते है। न केवल संक्रमण से राहत मिलती है बल्कि ठंड के कारण पेट संबधी समस्याओं का भी समाधान होने लगता है। अगर आप भी सर्दी में हेल्दी मील की तलाश में है, तो अजवाइन की रोटी (Ajwain ki roti) खाकर शरीर को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। जानते हैं अजवाइन की रोटी (Ajwain ki roti) खाने के फायदे और इसे तैयार करने की रेसिपी भी।

अपने स्वाद से लेकर सुगंध तक बेहद खास अजवाइन का इस्तेमाल भारतीय व्यंजनों में प्रचुर मात्रा में किया जाता है। इस हर्ब को कैरम सीड्स और ट्रैकिसपर्मम अम्मी के नाम से भी जाना जाता है। फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन व मिनरल से भरपूर इस हेल्दी फूड के स्वाद में तीखापन मौजूद होता है। इसे रोटी (Ajwain ki roti) में मिलाकर खाने की प्रथा दादी नानी के दौर से यूं ही चली आ रही है। समझते है कि ये दाने किस तरह से हैं बेहद गुणकारी।

अजवाइन है पोषण से भरपूर

इस बारे में आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ अंकुर तंवर बताते हैं कि अजवाइन पाचनतंत्र को उत्तेजित करता है, जिससे एसिडिटी, पेट दर्द और अपच से राहत मिलती है। इसे रोज़ाना खाने से आंत में गुड बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ती है, जिससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। इसमें मौजूद फैट बर्निंग कंपाउड पेट के आसापास जमा चर्बी को कम करने लगते हैं। वेटलॉस के अलावा इसे खाने से शरीर देर तक तृप्त रहता है। दरअसल, इसमें मौजूद फाइबर की मात्रा क्रेविंग्स से राहत दिलाती है। एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज़ से भरपूर इस खाद्य पदार्थ का सेवन करने से खांसी जुकाम और सर्दी से भी राहत मिलने लगती है।

Ajwain ke fayde
फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन व मिनरल से भरपूर इस हेल्दी फूड के स्वाद में तीखापन मौजूद होता है। चित्र – अडोबीस्टॉक

अजवाइन की रोटी खाने से शरीर को मिलते हैं ये फायदे (Ajwain ki roti ke fayde)

1. एलर्जी के खतरे को करे कम

इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज़ मौसमी संक्रमण के प्रभाव को कम करने में मदद करती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिसर्च के अनुसार अजवाइन में थाइमोल और कार्वाक्रोल दो एक्टिव कंपाउड पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है। इससे पेट संबधी, स्किन संबधी और लंग्स संबधी एलर्जी का प्रभाव कम होने लगता है।

2. हाईपरटेंशन को करे नियंत्रित

हाई ब्लड प्रेशर के चलते हृदय रोगों की संभावना बढ़ जाती है। नेशनल लाइब्रेरी आूफ मेडिसिन के अनुसार अजवाइन का सेवन करने से शरीर में थाइमोल की मात्रा कैल्शियम चैनल ब्लॉकिंग इफेक्ट से भरपूर होती है, जो ब्लड प्रेशर के लेवल को कम करने में मददगार साबित होती है।

3. गैस, ब्लोटिंग और कब्ज से बचाती है

आयुर्वेद के अनुसार अजवाइन को रोटी में मिलाकर या पानी के साथ खाने से पाचन संबधी समस्याएं हल होने लगती है। पेट फूलना, दर्द और कब्ज से राहत मिल जाती है। इसके अलावा पेप्टिक अल्सर के कारण एरोफेगस, पेट और स्मॉल इंटेस्टाइन पर होने वाले प्रभाव से भी बचा जा सकता है। इसे खाने से पेट में बनने वाली गैस की समस्या भी हल होने लगती है।

Digestion kaise boost karein
आयुर्वेद के अनुसार अजवाइन को रोटी में मिलाकर या पानी के साथ खाने से पाचन संबधी समस्याएं हल होने लगती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

4. खांसी और जुकाम से करे बचाव

इसके सेवन से लंग्स में एयर का फ्लो उचित बना रहता है, जिससे चेस्ट कंजेशन की समस्या कम होने लगती है। रेस्पीरेटरी हेल्थ को उचित बनाए रखने के लिए इसे रोटी में मिलाकर सेवन करने से फायदा मिलता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियन तत्व गले की खराश लगातार आने वाली खांसी और गले में बढ़ने वाले दर्द को कम कर देता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

5. वेटलॉस में मददगार है अजवाइन की रोटी

फाइबर से भरपूर अजवाइन का सेवन करने से शरीर को फाइबर की प्राप्ति होती है। इससे शरीर में ग्लूकोज़ का एबजॉर्बान कम हाता है, जिससे देर तक भूख नहीं लगती है। इसके चलते मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और फैट बर्निंग इफेक्ट के चलते वेटलॉस में भी मदद मिलनग लगती है। सर्दियों में बढ़ने वाली वेटगेन की समस्या को इस उपाय की मदद से सुलझाया जा सकता है।

ajwain khaane ke fayde
अजवाइन में एंटी बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेटिव गुण पाए जाते हैं। चित्र शटर स्टॉक

अजवाइन की रोटी बनाने का तरीका

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

आटा 2 कप
अजवाइन 2 चम्मच
घी 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार

जानें इसे बनाने की विधि

अजवाइन की रोटी को बनाने के लिए सबसे पहले आटे को गूंथ लें। इसके लिए आटे को छानकर अलग कर लें।

अब उसमें अजवाइन, घी और स्वादानुसार नमक को मिलाकर आटा अच्छी तरह से गूंथ लें। अब इससे रोटी तैयार करें।

इसके अलावा प्लेन आटे से रोटी को बेल लें और उस पर अजवाइन, नमक और थोड़ा सा घी लगाकर लपेट लें और फिर उसे बेल लें।

इस तरह से परांठा तैयार कर सकते है। आप इसे सब्जी, अचार या चटनी के साथ नाश्ते या लंच में खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अजवाइन के पानी से लेकर परांठों तक इस तरह से करें अजवाइन को डेली रूटीन में इस्तेमाल, होंगे बेमिसाल लाभ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख