Cottage cheese: पनीर से भी ज्यादा पौष्टिक और फायदेमंद है कॉटेज़ चीज़, जानिए इस प्रोटीन रिच फूड के फायदे

सेहत से जुड़े फायदों के साथ.साथ अपने स्वाद के कारण कॉटेज़ चीज़ को धीरे धीरे लोकप्रियता मिल रही है। इससे शरीर को एनर्जी और पोषण दोनों की प्राप्ति होती है। जानते हैं किस प्रकार से कॉटेज़ चीज़ है स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
Cottage cheese ke fayde
कॉटेज़ चीज़ के सेवन से शरीर को न्यूट्रिशन की प्राप्ति होती है। इसके अलावा वेटलॉस में भी मदद करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Updated On: 31 Jul 2024, 12:46 pm IST
  • 140

कैल्शिमय और मैग्नीशियम से भरपूर कॉटेज़ चीज़ (cottage cheese) का चलन दिनों दिन बढ़ रहा है। आहार में पोषण को बढ़ाने के लिए फिटनेस फ्रीक इस लो कैलोरी फूड (cottage cheese low calorie food) का सेवन करते हैं। मैक्रोन्यूट्रिएंटस के इस रिच सोर्स को कई तरह से अपनी मील्स में शामिल किया जा सकता है। आहार विशेषज्ञ भी वेटलॉस (cottage cheese for weight loss) के अलावा मसल्स ग्रोथ और बोन हेल्थ के लिए फायदेमंद कॉटेज़ चीज़ (cottage cheese) के सेवन की सिफारिश करते हैं। चलिए जानते हैं एक न्यूट्रिशनिस्ट से किस प्रकार कॉटेज़ चीज़ है स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद (benefits of cottage cheese) ।

कॉटेज़ चीज़ कैसे पनीर से अलग है (How cottage cheese differs from paneer)

इस बारे में क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट, आर्टेमिस लाइट से संगीता तिवारी बताती है कि कॉटेज चीज़
पनीर की ही श्रेणी में आता है। यह प्रोसेस्ड चीज़ (processed cheese) और सामान्य पनीर से थोड़ा अलग होता है। इसकी संरचना कुछ हद तक दही जैसी होती है, जिसे स्किम्ड मिल्क से बनाया जाता है। सेहत से जुड़े फायदों के साथ.साथ अपने स्वाद के कारण इसे धीरे.धीरे लोकप्रियता मिल रही है। इसके सेवन से शरीर को न्यूट्रिशन की प्राप्ति होती है। इसके अलावा वेटलॉस (cottage cheese for weight loss) में भी मदद करता है।

यूएसडीए की रिसर्च के अनुसार 1 कप लो फैट कॉटेज चीज़ (cottage cheese quantity) का सेवन करने से 28 ग्राम प्रोटीन की प्राप्ति होती है। हाई प्रोटीन डाइट से डाइजेशन की गति धीमी रहती है, जिससे देर तक भूख नहीं लगती है। इससे मसल्स बिल्डिंग में मदद मिलती है।

cottage-cheese ke fayde
हृदय रोग को रोकने के लिए कम वसा वाले डेयरी (दूध, दही और चीज़) का चुनाव किया जा सकता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

जानते हैं कॉटेज चीज़ स्वास्थ्य को कैसे फायदा पहुंचाता है (Benefits of cottage cheese)

1. मिलता है भरपूर पोषण

इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, सेलेनियम और सोडियम जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। आहार में रोजाना कॉटेज चीज़ (cottage cheese) की एक सर्विंग को शामिल करने से स्वास्थ्य को कई तरह से लाभ हो सकते है। इससे हड्डियों को मजबूती मिलती है और इसमें अमीनो एसिड्स भी मौजूद होते हैं, जिससे भूख लगने लगती है और नींद न आने की समस्या हल हो जाती है। अमीनो एसिड्स हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाते हैं।

2. वजन नियंत्रण में कारगर

अगर आप वजन कम करने का प्रयास कर रहे हैं, तो कॉटेज चीज़ का सेवन फायदेमंद हो सकता है। इसमें प्रोटीन की मात्रा पर्याप्त होती है। इससे भूख नियंत्रित रहती है। हाई प्रोटीन डाइट शरीर में भूख और पाचन से जुड़े हार्मोन को संतुलित करता है। इसमें पनीर के अन्य प्रकार की तुलना में वसा की मात्रा बहुत कम होती है। इसके चलते यह शरीर को मजबूती देते हुए वजन नियंत्रण में सहायक है।

Cottage cheese se weight loss mei milti hai madad
हाई प्रोटीन डाइट शरीर में भूख और पाचन से जुड़े हार्मोन को संतुलित करता है।

3. ब्लड शुगर पर भी नियंत्रण

कॉटेज चीज़ में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम होती है। साथ ही इसमें धीरे.धीरे रिलीज होने वाला कैसीन प्रोटीन होता है, जो खून में अचानक शुगर नहीं बढ़ने देता है। इसके अलावा यह हमारे शरीर में गट बैक्टीरिया को भी संतुलित बनाए रखने में मददगार है। इससे गुड और बैड बैक्टीरिया के बीच संतुलन बना रहता है और पाचन सही रहता है।

4. कैंसर का खतरा भी होता है कम

एक्सपर्ट के अनुसार कई रिसर्च इस बात का दावा करते हैं कि कॉटेज चीज़ का सेवन करने से ब्लेडर कैंसर, स्तन कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर और पेट के कैंसर का जोखिम कम होता है। इसके अलावा, धीरे.धीरे रिलीज होने वाला प्रोटीन मांसपेशियों को मजबूत बनाने में भी भूमिका निभाता है। इसका नियमित सेवन मांसपेशियों को स्वस्थ रखने में सहायक है।

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

Cottage cheese kaise khhayein
कॉटेज चीज़ का सेवन करने से ब्लेडर कैंसर, स्तन कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर और पेट के कैंसर का जोखिम कम होता है।

कॉटेज चीज़ को किस तरह से करें इसे आहार में शामिल (How to add cottage cheese in meals)

हेल्दी सैलेड में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाने के लिए कॉटेज़ चीज़ का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा सेलेड ड्रेसिंग में भी ब्लैण्ड करके प्रयोग कर सकते हैं।

रेसिपीज़ के पोषण को बढ़ाने के लिए इसे ब्लैण्ड करके प्रयोग किया जा सकता है।

स्मूदीज़ और पैनकेक में इसके इस्तेमाल से पोषण में बढ़ोतरी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- गिल्ट फ्री नाश्ता हैं मुरमुरे, हेल्दी स्नैकिंग के लिए ट्राई करें मुरमुरे की ये 3 हेल्दी रेसिपीज

लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख