scorecardresearch

हेल्दी और टेस्टी ये 3 लंच बॉक्स रेसिपीज करवाएंगी आपके बेबी का डिब्बा खाली, पेट फुल

टिफिन वह जरूरी आहार है, जिसके माध्यम से कोई भी अपने आप को एनर्जेटिक और हैप्पी रख सकता है। अगर आपके घर में भी टिफिन का स्वाद खोने लगा है, तो ये 3 हेल्दी रेसिपीज जरूर ट्राई करें।
Published On: 22 Jan 2024, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Jaanein healthy lunch box recipes
यहां बताई गई 3 लंच बॉक्स रेसिपीज (Lunch Box Recipes in Hindi) न केवल टेस्टी हैं, बल्कि हेल्दी भी हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 15 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 30 mins
Serves
Serves 2

हर मां की यही कोशिश होती हैं कि वो बच्चों को लंच बॉक्स में कुछ ऐसी हेल्दी रेसिपीज़ दें, ताकि वे उसे एन्जॉय कर सकें। इस स्वाद के साथ पोषण की डोज़ भी ज़रूरी है। बच्चे हों या बड़े सभी के लिए टिफिन में कुछ ऐसा परोसा जाना जरूरी है, जो न केवल उनका पेट भरे, बल्कि खुशी भी दे। ताकि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सही ईंधन मिल सके। अगर आप या आपके बच्चे टिफिन छोड़कर कैंटीन का पिज्जा और बर्गर खा रहे हैं, तो इन रेसिपीज को ट्राई करने का वक्त आ गया है। यहां बताई गई 3 लंच बॉक्स रेसिपीज (Lunch Box Recipes in Hindi) न केवल टेस्टी हैं, बल्कि हेल्दी भी हैं।

जानते हैं 3 हेल्दी लंच बॉक्स रेसपीज़ को बनाने की विधि

1. स्पाइसी सूजी बॉल्स

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

सूजी 1/2 कप
पानी 1 गिलास
घिसा हुआ नारियल 1/4 कप
राई एक छोटा चम्मच
करी पत्ता 5 से 6
बटर 1 चम्मच
सीज़निंग 1/2 चम्मच
नमक स्वादानुसार

स्पाइसी सूजी बॉल्स बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

इसे बनाने के लिए एक पैन में आधा कप पानी लें और उसे गर्म होने के लिए रख दें। अब उसमें स्वादानुसार नमक को डालें।

पानी जब उबलने लगे, तो उसमें आधा कप सूजी को डालें और हिलाते रहें। इसके बाद एक चौथाई कप घिसा हुआ नारियल मिलाएं।

लो फ्लेम पर सभी चीजों को अच्छी तरह से पकाएं और नीचे लगने से बचाएं। अब पैन को गैस से उतारकर उसमें 1 चम्मच ऑयल डालें।

तैयार मिश्रण को हाथ से अच्छी तरह से मैश करें और लड्डू के आकार की बॉल्स तैयार कर ले। दूसरी ओर पैन में पानी डालकर रख दें।

पानी जब उबलने लगे, तो इन बॉल्स को किसी बर्तन में डालकर उबलने के लिए रख दें। बॉल्स साफ्ट होने के बाद उन्हें अलग कर लें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

अब एक पैन में बटर और राई डालकर गर्म करें और उसमें तैयार बॉल्स को डालें। आप चाहें, तो इसमें करी पत्ता, सॉस और सीज़निंग एड करें।

Jaanein Suji balls banane ki vidhi
सूजी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। चित्र शटरस्टॉक

2. ओट्स पैन केक

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

मल्टी ग्रेन आटा 1 कप
दही 2 चम्मच
ग्रेटिड गाजर 1/2 कप
कटे हुए प्याज 1 कप
कटी हुई हरी मिर्च 1 से 2
कटी हुई शिमला मिर्च 1 कप
टमाटर 1/2 कप
धनिया पत्ती 8 से 10
लाल मिर्च एक छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार

ओट्स पैन केक बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

1 कप मल्टी ग्रेन ओट्स को बाउल में लेकर उसमें दो चम्मच दही डालें। इसे हिलाएं और आवश्यकतानुसार पानी एड करें।

3 से 4 मिनट के लिए इस मिश्रण को ढ़ककर रखें। उसके बाद इसमें कटी हुई गाजर, प्याज, धनिया, टमाटर और हरी मिर्च डालें।

स्वादानुसार लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक मिलाएं। अब तवे को ग्रीस करके मिश्रण को तवे पर डालें और पकाएं

तैयार पैन केक्स पर चीज़ को ग्रेट करके डालें और सीज़निंग का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसे पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें।

Janein Healthy lunch box recipes banane ki vidhi
अगर आपके घर में भी टिफिन का स्वाद खोने लगा है, तो ये हेल्दी रेसिपी जरूर ट्राई करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

3. पालक पॉकेट पिज्जा

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

पालक 1 कप
दही 2 चम्मच
आटा 2 कटोरी
कटा हुआ पनीर 1 कटोरी
कटी हुई शिमला मिर्च 1/2 कटोरी
कटा हुआ प्याज 1/2 कटोरी
काली मिर्च 1 छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार

पालक पॉकेट पिज्जा बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

इसे बनाने के लिए 1 कप पालक को पानी में उबालें और मुलायम हो जाने के बाद पानी अलग करके उसे ब्लैण्ड कर लें।

अब एक दूसरे बर्तन में 2 कटोरी आटा लें। उसमें स्वादानुसार नमक, 2 चम्मच दही और तैयार पालक का पेस्ट एड कर दें।

मिश्रण को गूंथकर एक नॉर्मल डो तैयार कर लें। सेट होने के लिए 2 से 3 मिनट तक उसे ढ़ककर अलग रख दें।

दूसरी तरह पैन में बटर डालकर गर्म करें और उसमें कटा हुआ पनीर, शिमला मिर्च और प्याज डालें जिसमें काली मिर्च व नमक मिलाएं।

कुछ देर हिलाने के बाद इसमें सॉस एड कर दें। वहीं तैयार आटे की लोई बनाकर रोटी तैयार करें, जो नान की तरह फूलने लगती हैं।

पूरी के साइज़ की बनाकर इसे फूलने दें। रोटी को दो टुकड़ों में काटे। अब रोटी को खोलकर उसमें तैयार सब्जी स्ट्फ कर दें।

ये भी पढ़ें- फ्रोजन फूड्स इस्तेमाल कर रहीं हैं, तो जान लीजिए उनकी डिफ्रॉस्टिंग और कुकिंग का सही तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख