scorecardresearch

बाहर से ज्यादा घर में है कोविड-19 फैलने का रिस्क, घर में आपको अपनाने चाहिए ये उपाय

साउथ कोरियन एपिडेमोलॉजिस्ट बताते हैं कि किसी अनजान व्यक्ति के मुकाबले घर के सदस्य से कोविड-19 फैलने का ख़तरा ज्यादा होता है।
Published On: 23 Jul 2020, 02:15 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
काम करने के दौरान जब भी आप बाहर जाए तो ग्ल्वस जरूर पहने। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक

घर से निकलते वक्त हम सभी सम्भव प्रीकॉशन्स ले रहे हैं। मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग तक, सभी नियम फ़ॉलो कर रहे हैं और करना भी चाहिए। फिलहाल तो प्रीकॉशन्स ही एकमात्र विकल्प है।

लेकिन साउथ कोरियन स्टडी में पाया गया है कि बाहर निकलते वक्त हम जितने प्रीकॉशन्स लेते हैं, यह हमें घर पर भी लेने चाहिए। इसके लिए उनका तर्क है कि घर में कोरोना वायरस फैलने का ख़तरा ज्यादा है।

अमेरिकन सेंटर ऑफ़ डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेनशन की स्टडी के अनुसार 100 में से सिर्फ़ 2 लोगों में यह संक्रमण किसी बाहरी व्यक्ति से आया था। इसके साथ ही हर दस में से एक व्यक्ति में यह संक्रमण किसी परिवार जन से ही पहुंचा है। उम्र के हिसाब से देखें तो घरों में सबसे जल्दी इंफेक्शन टीनएजर्स और 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों में होता है।

घर में लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन नहीं कर पाते। चित्र: शटरस्‍टॉक

इस रिसर्च से हमें सीखने की ज़रूरत है

जहां एक तरफ हम बाहर मास्क पहन कर निकल रहे हैं, वहीं घर पर हम कोई प्रीकॉशन्स नहीं अपनाते। न ही घर के अंदर सोशल डिस्टेंंसिंग का ख्याल रखा जाता है। यही हमारी सबसे बड़ी भूल है।

कोविड-19 में अधिकांश मरीज़ों में कोई लक्षण नहीं दिखते, और ऐसे में परिवार में संक्रमण फैलना और आसान हो जाता है।

क्या हो सकता है इस समस्या से बचने का उपाय?

1. आपके घर में वायरस आने का माध्यम वह व्यक्ति है जो बाहर आ-जा रहा है। हम घर से निकलना तो बंद नहीं कर सकते, लेकिन प्रीकॉशन्स ज़रूर बरत सकते हैं। अगर आप बाहर जाती हैं, तो घर के बुजुर्गों और बच्चों से दूरी बनाएं।
2. बाहर से आते ही खुद को सैनिटाइज करें, कपड़े और चप्पल बदलें, हाथ पैर धोएं।
3. अगर आपको तबियत ठीक नहीं लग रही, तो खुद को आइसोलेट कर लें।
4. विटामिन सी नियमित रूप से खाते रहें।

हालांकि कोई भी प्रीकॉशन्स यह गारंटी नहीं देता कि आपको कोविड-19 नहीं होगा, लेकिन आप को खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास ज़रूर करना चाहिए।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख